DIY Mushroom Face Pack : बेदाग और सुंदर त्‍वचा पाने के लिए घर पर बनाएं मशरूम का एंटी एजिंग फेस पैक

मशरूम खाने में सेहत के लिए जितनी अच्‍छी है, उतनी है आपकी त्वचा के लिए भी। मशरूम फेस पैक आपकी त्‍वचा को चमकदार, मुलायम और हाइड्रेट करने में मदद करता है

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: May 14, 2020 13:22 IST
DIY Mushroom Face Pack : बेदाग और सुंदर त्‍वचा पाने के लिए घर पर बनाएं मशरूम का एंटी एजिंग फेस पैक

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

आपने कई होममेड फेस पैक ट्राई करें किए होंगे, लेकिन क्‍या कभी मशरूम का फेस पैक लगाया है? जी हां मशरूम आपकी सेहत के लिए कई फायदों से भरपूर होने के साथ-साथ आपकी त्‍वचा को भी स्‍वस्‍थ रखने में मदद करता है। जी हां मशरूम फेस पैक आपकी त्‍वचा की फाइन लाइन्‍स से लेकर आपकी त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने में मदद करता है। कई बार आप त्‍वचा को चमकदार बनाने के लिए तरह-तरह के ट्रेंड कर रहे प्रॉडक्‍ट का इस्‍तेमाल करते हैं, जो आपकी त्‍वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। लेकिन मशरूम फेस पैक आपकी त्‍वचा के लिए एक नेचुरल होममेड मास्‍क है। यह आपको एक असामान्य त्वचा के रंग और मुंहासे की समस्‍या से छुटकारा दिला सकता है। यही वजह है कि मशरूम के अर्क का कई स्किनकेयर और ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट में भी इस्‍तेमाल किया जाता है। आइए यहा मशरूम फेस पैक के फायदे और इसे बनाने का तरीका जानें। 

घर पर बनाए मशरूम फेस पैक 

DIY Mushroom Face Pack

समाग्री: 

  • 1 चम्मच मशरूम पाउडर
  • 1/4 कप ओट्स  
  • 2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल 
  • 2 चम्‍मच नींबू का रस
  • विटामिन ई कैप्‍सूल 

मशरूम फेस बनाने की विधि:

  • सबसे पहले ग्राइडर के जार में ओट्स और मशरूम पाउडर को डाल दें और इसमें थोड़ा सा पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्‍ट तैयार कर लें। 
  • अब आप इसमें टी ट्री ऑयल, नींबू का रस और विटामिन ई कैप्‍सूल डालकर अच्‍छे से मिलाएं। 
  • एक मुलायम पेस्‍ट तैयार होने के बाद आप इस मास्‍क को लगा सकते हैं। 
  • फेस मास्‍क लगाने के लिए पहले अपने चेहरे को साफ धो लें। चेहरे को तौलिये या टिश्‍यू से साफ कर लें।  
  • फिर आप इस मास्‍क को उंगली या ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। 
  • 15-20 मिनट तक या सूखने तक रखें और फिर चेहरे को धो लें। आप ऐसा हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं। 
DIY Mushroom Face Pack

त्‍वचा के लिए मशरूम के फायदे 

त्‍वचा को हाइड्रेट करे 

मशरूम में पॉलीसेकेराइड होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखने में भी मददगार है। 

इसे भी पढ़ें: गेंदे के फूल से बनाएं बेहतरीन फेस मास्क, तुरंत लाएगा चेहरे पर ग्लो और निखार

ग्‍लोइंग स्किन के लिए 

मशरूम फेस पैक आपकी त्‍वचा की चमक बढ़ाने में मदद करता है। क्‍योंकि इसमें कोजिक एसिड होता है जो एक प्राकृतिक त्वचा को चमकाने वाला एजेंट है। यह कोजिक एसिड मेलेनिन के उत्पादन को कम करता है, जो स्वाभाविक रूप से त्वचा के रंग को हल्का करता है और नई त्वचा कोशिकाओं के उत्पादन में मदद करता है। मशरूम फेस पैक आपकी त्‍वचा को न केवल चमकदार बनाता है, बल्कि त्‍वचा को पोषण भी देता है। 

Mushroom Face Pack For Pimples

मुंहासों के लिए 

मशरूम फेस पैक आपकी स्किन को एक्‍ने-फ्री बनाने में भी मदद करता है। इसलिए एक्‍ने ट्रीटमेंट बेस्‍ड स्किनकेयर प्रॉडक्‍ट में भी मशरूम का अर्क शामिल होता है। मशरूम पाउडर या मशरूम के रस का उपयोग, त्वचा में प्राकृतिक चमक लाने में मदद करता है।

एंटी एजिंग गुणों से भरपूर 

मशरूम फेस पैक एंटी एजिंग गुणों से भरपूर है। यह आपकी त्‍वचा को फाइन लाइन्‍स, झुर्रियां और झाइयों से बचाता है। क्‍योंकि इसमें कोजिक एसिड में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो आपको समय से पहले बूढ़ा होने से बचाते हैं। मशरूम न केवल बढ़ती उम्र के संकेतों को कम कर सकती है। 

Read More Article on Skin Care In Hindi

Disclaimer