हर कोई चाहता है कि वह सुंदर दिखे और उसे देखकर लोग उसकी सुंदरता की तारीफ करें लेकिन खराब खान-पान, अनियमित जीवनशैली और बेहिसाब तनाव के कारण चेहरे की रंगत बिगड़ती चली जाती है और चेहरा समय से पहले बूढ़ा दिखाई देने लगता है। सुंदर दिखने और चेहरा संवारने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते लेकिन लॉकडाउन के कारण बाहर से चलने वाला ब्यूटी रूटीन अब थम गया है। आलम ये है कि लोग घर पर ही तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं और स्किन को सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं।
लॉकडाउन के कारण हम में से बहुत से लोग DIY ब्यूटी टिप्स के साथ घर पर समय बिता रहे हैं। हेयर स्पा से लेकर स्क्रब तक, अभी सभी के लिए घरेलू उपचार का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि हर किसी की स्किन अलग होती है और ये नुस्खे सभी की स्किन पर फिट नहीं बैठते हैं, जो न सिर्फ त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं बल्कि आपकी परेशानी और बढ़ा सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे पांच रसोई सामग्रियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कभी भी सीधे त्वचा पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ये न सिर्फ आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाएंगी बल्कि आपकी चेहरे की रंगत भी बिगाड़ेंगी।
5 चीजें, जिन्हें सीधे फेस पर लगाने
नींबू
नींबू प्रकृति में अम्लीय होता है और वास्तव में अगर आप इसका प्रयोग सीधे अपनी त्वचा पर करेंगे तो ये आपकी स्किन को जला सकता है। आप इसे किसी भी फेस पैक में मिला सकती हैं और इसका कम मात्रा में उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, इसे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
इसे भी पढ़ेंः स्किन ऑयली हो या ड्राई आयुर्वेद के मुताबिक बनाए घर पर उबटन, चमक उठेगी स्किन और खिलेगा चेहरा
टॉप स्टोरीज़
टूथपेस्ट
सबसे आम सौंदर्य हैक में से एक है चेहरे पर आए पिंपल के ऊपर टूथपेस्ट लगाना। हालांकि ये पिंपल के आकार को छोटा कर सकता है, और आपकी त्वचा में जलन भी पैदा कर सकता है और इसके कारण लाल रंग के चकत्ते भी स्किन पर हो सकते हैं। टूथपेस्ट का प्रयोग दरअसल जले पर ठंडक पाने के लिए करते हैं लेकिन कुछ लोग इसे ठंडा मानकर अपने चेहरे पर लगा लेते हैं, जो न सिर्फ स्किन को नुकसान पहुंचाता है बल्कि चेहरे पर निशान भी छोड़ देता है।
बेकिंग सोड़ा
नींबू के रस की तरह, बेकिंग सोडा को सीधे त्वचा पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यह आपकी त्वचा को परेशान कर सकता है, विशेष रूप से अगर आपकी त्वचा संवेदनशील हो तो। इसके अलावा, चूंकि बेकिंग सोड़ा प्रकृति में क्षारीय है, इसलिए यह कई दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। बेकिंग सोड़ा के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर स्कार आ सकते हैं और आपके चेहरे की स्किन रूखी और बेजान हो सकती है। इसलिए इसके सीधे इस्तेमाल से बचें।
इसे भी पढ़ेंः बिना पैसे खर्च किए भी पा सकती हैं निखरी त्वचा, बस करें ये 10 छोटे- छोटे काम
विनेगर
सफेद सिरका हो या फिर सेब साइडर सिरका इसका पूरी ताकत से उपयोग करने से आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। यह आपकी त्वचा में जलन और सूजन पैदा कर सकता है, जिससे चेहरे की रंगत बिगड़ सकती है और रंजकता आ सकती है।
चीनी और नमक
चीनी और नमक के छोटे दानों में तेज धार होती है, जिससे त्वचा में खिंचाव हो सकता है। यदि आपकी स्किन संवेदनशील है, तो आपको अपने फेस पैक में इन सामग्रियों का उपयोग करने से बचना चाहिए। इन दोनों चीजों को अगर आपको इस्तेमाल में लाना ही है तो हमेशा कम मात्रा में इनका प्रयोग करें। ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल आपके चेहरे पर खरोंच के निशान ला सकता है और चेहरे की रंगत बिगाड़ सकता है।
Read More Articles On Skin Care in Hindi