
त्योहार की चमक-दमक घर सजावट से लेकर अच्छे पकवानों और आपकी ड्रेसिंग से होती है। किसी भी फेस्टिवल के आते ही आपके मन में यह तो जरूर आता होगा कि इस त्योहार ऐसा क्या खास पहनें, जो सबसे हटके और अलग हो। लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद या तो आप कुछ घिसा पिटा फैशन रीपीट करते हैं, या फिर कभी कभार कुछ नया ट्राई करते हैं, लेकिन उसमें आप सबके बीच अपना जलवा बिखेरने में चूक जाते हैं। खासकर कि महिलाओं में कपड़ो लेकर ज्यादा कॉम्पिटिशन रहता है कि कुछ भी हो पड़ोसन से या रिश्तेदारों के बीच सबसे बेस्ट एण्ढ ब्यूटीफुल दिखना है। अगर आप भी दुर्गा पूजा से लेकर दीवाली की ड्रेसिंग की तैयारी कर रही हैं, तो यहां से आप कुछ आइडियाज जरूर बटोर लें, जो कि आपको सबके बीच खास बनने में मदद करेंगे। आइए यहां हम आपको साड़ी के साथ ब्लाउज पेयर और इयररिंग्स के टिप्स दे रहें हैं।
अधिकतर लोग फेस्टिव में ट्रेडिशनल बने रहना पसंद करते हैं, जिसके लिए सबकी पहली पसंद एथेनिक ड्रेस होती हैं। लेकिन एथेनिक में भी आप कहर डा सकती हैं, आप अपने पहनावे में भी कई तरह के स्टाइल और एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं और तरह-तरह की साड़ियों, लहंगे और स्कर्ट के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहने, जो आपको ग्लैमरस टच देंगे। लेकिन अगर आप अपना ड्रेसिंग कुछ इस तरह करें।
रफल स्लीव्स ब्लाउज़ विद हूप झुमका इयररिंग्स
रफल्ड साड़ी के बाद इन दिनों रफल्ड टॉप हो या फिर ब्लाउज काफी ट्रेंड में है और यह काफी फैशनेबल भी लगता है। तो क्यों न आप दुर्गा पूजा हो या दीवाली सेलेब्रेशन, अपनी साड़ी, लंहगा या स्कर्ट के साथ मैंचिंग रफल्ड ब्लाउज ट्राई करें, जो कि आपको फेस्टिवल सीज़न का हॉट एंड स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा। आप इसमें लॉन्ग स्लीव्स से लेकर डबल लेयर्स पैटर्न किसी को भी चुन सकते हैं। इसी के साथ आप इसके साथ सिंपल और सोवर लुक पाने के लिए हूप झुमका इयररिंग्स ट्राई करें।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद बरेली का झुमका
इस मौके पर आप सोनम की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी ट्राई कर सकते हैं। यह एक पार्टीवेयर लुक पाने का अच्छा विकल्प हो सकता है। आप इसमें एंब्रॉएड्री या फिर नॉर्मल किसी भी तरह का ब्लाउज ट्राई कर सकते हैं लेकिन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में मदद करेंगे बरेली के झुमके। जी हां आप इसके साथ बड़े झुमके ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढें: शादी हो या पार्टी, जूड़ों की ये 3 हेयर स्टाइल्स (Bun Hairstyles) लगाएंगी आपके लुक में चार चांद
पेप्लम ब्लाउज विद मल्टी कलर ब्लेडेड इयरिंग
पेप्लम ब्लाउज आपको एक बेहद अच्छा लुक देने में मदेद करता है। इसमें आपकी पूरी बॉडी को कवर करने के बाद भी आपके स्टाइल को फीका नहीं पड़ने देगा। इसमें आप बेहद हटके नजर आयेंगे और सब आपकी तरीफ करेंगे। इसमें सबसे अच्छी बात है कि आप इसे साड़ी, लंहगा, स्कर्ट और जीन्स के साथ भी पहन सकते हैं। इसके साथ अगर आप मैचिंग या मल्टी कलर ब्लेडेड इयरिंग पहनेंगे, तो सच मानिये, आप पूरी महफिल में कहर ढा सकती हैं।
फ्रिंज बैक ब्लाउज विद डैंगलर्स
बोल्ड और स्टाइलस लुक के लिए आप फ्रिंज बैक ब्लाउज को दिवाली ड्रेस का हिस्सा बना सकती हैं, इसमें आपको बैकलेस स्टाइल में कई ऑप्शन्स मिलेंगे। जिनमें इनवर्टेड ओपेन बैक आपको एथनिक लुक देने में मदद करेगा आप इसमें झुमका, डैंगलर्स यानि सुई-धागा ईयरिंग ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढें: नवरात्रि में इन 9 रंगों की फैशनेबल ड्रेस से बनाएं इस अवसर को और भी खास
हाई नेक ब्लाउज विद गोल्ड प्लेटेड डायमंड टाप्स
हाई नेक में भी अब कई तरह के एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे हैं। आप हॉल्टर नेक के साथ हाई नेक ज्यादा ट्रेंड में है आप ग्लैमर लुक पाने के लिए क्रू नेक या हाई नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं, इसमें आपको ज्यादा किसी ज्वैलरी की भी जरूरत नहीं है, बस आप गोल्ड प्लेटेड डायमंड टाप्स ट्राई कर सकती हैं, जो आपको डैसिंग लुक पाने में मदद करेगा।
Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi