बाहर का खाना खाने, डाइट में मीठा या तेल का इस्तेमाल ज्यादा करने से अक्सर लोगों का मोटापा बढ़ जाता है। खासतौर से छोटे बच्चों का! क्या आप जानते हैं कि मोटापे से किशोरों में जिगर (लिवर) संबंधी गंभीर बीमारी या उम्र बढ़ने के साथ कैंसर के होने का खतरा ज्यादा रहता है।
स्वीडन में करोलिंस्का विश्वविद्यालय अस्पताल के प्रमुख शोधकर्ता ने अपने निष्कर्ष में बताया कि सामान्य वजन वाले पुरुषों की तुलना में मोटापाग्रस्त पुरुषों में उम्र बढ़ने के साथ जिगर की बीमारी होने की संभावना दोगुने से ज्यादा होती है। उच्च बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) भी टाइप-2 डायबिटीज से जुड़ी हुई है, जो जिगर की गंभीर बीमारी से भी जुड़ा हुआ है।
शोधकर्ताओं ने कहा कि मोटापा और टाइप 2 मधुमेह वाले पुरुषों में समान्य लोगों की तुलना में जिगर की समस्या होने की संभावना तीन गुनी ज्यादा होती है।
करोलिंस्का विश्वविद्यालय अस्पताल के हनीस हैंग्स्ट्राम ने कहा, "यह सार्वजनिक स्वास्थ्य निर्णय लेने और कम उम्र में मोटापे को लक्षित करने में सहायक होगा और यह जिगर की बीमारी के कारक टाइप 2 मधुमेह के खतरे को खास तौर से उजागर करता है।"
News Source- IANS
Read More Health Related Articles In Hindi