Hindu Baby Girl Name: दुनियाभर में हिंदू धर्म तीसरा सबसे बड़ा धर्म है। जिसकी 80 प्रतिशत से ज्यादा आबादी भारत में रहती है। हिंदू धर्म संस्कृति, परंपरा का एक अनोखा मेल है। इस धर्म में बच्चे के जन्म लेने से उसकी शिक्षा, जीवन शैली, बोलचाल सब कुछ शास्त्रों के अनुसार तय किए जाते हैं। धर्म चाहे कोई भी हो, लेकिन हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम न सिर्फ सुनने में अच्छा हो, बल्कि इसका अर्थ भी अनोखा हो।
हिंद धर्म के अनुसार ऐसे चुन सकते हैं बच्चों के नाम
शास्त्र, पुराण, ग्रंथ में कई ऐसे नाम हैं जो हिंदुत्व की पहचान बताने के साथ-साथ बच्चों का भविष्य कितना उज्जवल होगा ये भी तय करते हैं। अगर आप भी अपनी राजकुमारी के लिए यूनीक हिंदू नाम खोज रहे हैं तो आज हम आपके लिए अ (अंग्रेजी का A) अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के नामों की एक खास लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट से आप न सिर्फ बेटी को एक अच्छा नाम दे सकते हैं, बल्कि उसके अर्थ को भी समझा सकते हैं।
इस लिस्ट में से चुनें हिंदू लड़कियों के लिए सुंदर नाम
नाम नाम का अर्थ
अविका अद्भुत, हीरा
आलोका उज्ज्वल
अन्वी वन की देवी
ओनालिका मनमोहक छवि
ओश्मी मनोभाव
ओवियम चमत्कारी निर्माण, कला
अनुषा अच्छी सुबह, सितारा
आर्यहि मां दुर्गा का नाम
अस्मिता आशा का प्रतीक
आदर्शिनी आदर्शवादी (जिनमें बहुत सारे गुण होते हैं)
अवंती अनंत
अवनी पृथ्वी
अनन्या दुनिया से बिल्कुल अलग छवि वाली
अनामिका गुणों का खजाना
अनिका मां दुर्गा का तोहफा
अनुजा छोटी बहू
अवीशी नदी और धरती मां
अंशी भगवान का दिया हुआ पहला तोहफा
अक्षरा एक अनोखा पत्र
अक्षिता प्यार बरसाने वाली
अनुष्का प्रेम और दया को संजोने वाली
आप्ती सपनों को साकार करने वाली
आरुषि सूर्य की पहली किरण
आशिता वह जो हमेशा आशा जगाती है
अभिख्या सुंदर, दूसरों को प्रेरित करने वाली
अंचला स्थिरता को संजोने वाली
अंजलि दयालु
अतुला बेमिसाल
अरोमा खुशबू और महकाने वाली
अनोखी यूनिक ( जो सबसे अलग हो)
अन्या सुंदर और सुशील
अप्सरा अत्यंत सुंदर स्त्री
अंबिका प्यार और सुंदर स्त्री और पार्वती
अभया निडर रहने वाले
अभिनया भाव और आग्रता
अर्चना पूजा
अर्पणा आत्म समर्पण, भक्ति की भेंट
अलका सुंदर बालों वाली लड़की
अदिति देवी का स्वरूप
अधिलक्ष्मी लक्ष्मी
अधीरा निरंतर प्रयास करने वाली
अनुपमा कीमती और अतुल्य
अनुराधा जो खुशी लेकर आए
अनुलेखाजो भाग की धनी हो
अनिचम एक सुंदर फूल का नाम
अमोधिनी हर्षित
अचिरा ठंड के मौसम के अर्थ
अथेरा पथ, राह
अध्या धारणा से परे जो दुनिया को मुट्ठी में कर ले
अभीती अभय
अभिनीति दोस्ती, सभ्यता को संजोने वाली
अभिलाषा इच्छा, स्नेह
अमीषा माया से मुक्त
अम्बा एक अच्छी औरत, देवी दुर्गा का स्वरूप
अमानी बसंत ऋतु की तरह हमेशा खिलखिलाने वाली
अन्या असीमित, अटूट
अंगिरा भगवान बृहस्पति की माता का नाम
अंतरा हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में एक पैरा
अनुरिता आकर्षक
इसे भी पढ़ेंः बच्चे के नामकरण को लेकर हैं परेशान तो, जानें हिंदू रीति से कैसे रखें अपने बच्चे का नाम
अगर आप अपनी बेटी के लिए अनोखा नाम खोज रहे हैं तो हमारी साइट पर और भी अ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की लिस्ट और उसके अर्थ मौजूद हैं। आप यहां क्लिक कर नाम की लिस्ट पर जा सकते हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि बेटियों के नाम का चुनाव करने से पहले इसका अर्थ जानना बहुत जरूरी होती है। कुछ नाम ऐसे होते हैं जो न सिर्फ अपना भाग्य लिखते हैं, बल्कि साथ चलने वालों की किस्मत को भी चमका देते हैं।
Read Next
करीना कपूर और सैफ अली खान ने दूसरे बच्चे का नाम रखा 'जेह', जानें इस नाम का अर्थ और क्यों है ये यूनीक
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version