होठ सुंदर हों तो चेहरे की खूबसूरती और बढ़ जाती है। त्वचा की तरह आपके होठों पर भी उम्र बढ़ने से झुर्रियां आने लगती है। जी हां, आपके होंठ कोलेजन से बने होते हैं और उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन का उत्पादन कम होने लगता है, जिससे आपके होठों पर फाइन लाइन आने लगती हैं। होठों पर यदि लकीरें दिखने लगें तब समझें लें कि आपकी उम्र बढ़ने लगी है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ घरेलू मास्क की मदद से आप अपने होठों की झुर्रियों को कम कर सकते हैं। चेहरे पर झुर्रियों तो लगभग हर किसी की समस्या होती है, लेकिन होठो की झुर्रियां भी आजकल के लाइफस्टाइल के चलते एक आम समस्या बन गई है।
फटे, रूखे और खराब होठ अक्सर हमारी खूबसूरती में ग्रहण का काम करते हैं। जबकि मुलायम, साफ और सुंदर होठ पर्सनेलिटी में चार चांद लगा देते हैं। अधिक तनाव, चिंता और बढ़ती उम्र के कारण भी कई बार होंठों पर झुर्रियां आने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनसे होठो की झुर्रियां बहुत जल्दी गायब हो जाती हैं।
होठों की झ़र्रियां हटाने के उपचार
1: पिगमेंटेशन की यह समस्या भारतीय महिलाओं के साथ आम है। होठों की नियमित देखभाल के जरिए आप इस समस्या पर काबू पा सकती हैं।
2: हफ्ते में एक बार होठों को नेचुरल तरीके से एक्सफोलिएट करें, ताकि त्वचा की मृत कोशिकाएं हट जाएं। शक्कर में शहद की कुछ बूंदें मिलाकर थोड़ी देर होठों पर लगाएं। थोड़ी देर बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए होठों को साफ करें। फिर अच्छी क्वालिटी का लिप बाम लगाएं।
3: अगर होठों पर पिगमेंटेशन की समस्या गंभीर है और उनका रंग काफी डार्क हो चला है तो स्क्रबिंग के लिए पपीते के गूदे में जरा सा रवा और शहद की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट बनाएं। उसे होठों पर तीन-चार मिनट तक लगाने के बाद हल्केहाथों से साफ करें। इसके बाद लिप बाम लगाएं।
इसे भी पढ़ें: घर पर करें वाइन फेशियल, चेहरे के पिंपल्स के साथ दाग-धब्बे भी होंगे दूर
4: लिपस्टिक लगाने से करीब 15 मिनट पहले एसपीएफ युक्त लिप बाम लगाएं। अगर एसपीएफ युक्त लिप बाम उपलब्ध नहीं है तो होठों पर सनस्क्रीन भी लगा सकती हैं। कई बार लिपस्टिक व सूरज की हानिकारक किरणें पिगमेंटेशन व होठों को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होती हैं, इसलिए ऐसा करना जरूरी है।
5: बेहतर होगा कि अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता लिप कलर चुनें। न्यूड लिप कलर से आउटलाइन देने व पिगमेंट्स वाले हिस्से पर उसे लगाकर होठों को ईवन टोन करने के बाद आपको लिप कलर लगाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: नाक की खूबसूरती के लिए राइनोप्लास्टी सर्जरी है बेस्ट, जानें कैसे
6: ग्लॉसी शेड के बजाय लंबे समय तक टिकने वाली मैट फिनिश की लिपस्टिक बेहतर रहेगी आपके लिए। अगर आपके होंठ ज्यादा डार्क हैं तो पहले स्किन टोन मैच करता लिप कलर लगाएं- उसके बाद अपनी पसंद का शेड लगा सकती हैं। इससे लिप कलर सेट हो सकेगा और होंठ ईवन टोन लगेंगे।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Beauty In Hindi