घर पर करें वाइन फेशियल, चेहरे के पिंपल्स के साथ दाग-धब्बे भी होंगे दूर

आधुनिक लाइफस्टाइल में घर-बाहर दोनों स्तरों पर जि़म्मेदारियों को निभाना हो तो स्वस्थ और सुंदर दिखना जरूरी है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर करें वाइन फेशियल, चेहरे के पिंपल्स के साथ दाग-धब्बे भी होंगे दूर


आधुनिक लाइफस्टाइल में घर-बाहर दोनों स्तरों पर जि़म्मेदारियों को निभाना हो तो स्वस्थ और सुंदर दिखना जरूरी है। सेहत के प्रति जागरूक होने के साथ ही आज की स्त्रियां सौंदर्य के प्रति भी सतर्क हैं। आजकल एल्कोहॉलिक फेशियल्स का ट्रेंड है, जिससे मिलता है इंस्टेंट ग्लो। इनसे कई फायदे मिलते हैं लेकिन इन्हें करवाते हुए कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं। जानें ब्यूटी वल्र्ड के इन नए ट्रेंड्स के बारे में। फेशियल से त्वचा में कसाव आता है और मांसपेशियों को ऊर्जा मिलती है, साथ ही इससे मसल्स की टाइटनिंग भी होती है। वाइन फेशियल्स से एजिंग प्रोसेस की रफ्तार भी कुछ हद तक कम की जा सकती है। रेड वाइन फेशियल ऑयली और पिंपल रहित त्वचा वालों के लिए बेहतर है। अगर त्वचा ड्राई है तो इसे न कराएं क्योंकि इससे स्किन काली पड़ सकती है। ध्यान रखें, रेड वाइन को त्वचा पर डायरेक्ट अप्लाई न करें क्योंकि इसमें एल्कोहॉल कंटेंट ज्यादा होता है। इस फेशियल को हमेशा पानी या रोज़वॉटर के साथ मिला कर अप्लाई करें। 

जानें क्या है सही तरीका

  • रेड वाइन फेशियल शुरू करने से पहले क्लींजिंग मिल्क से चेहरा साफ करें। फिर ओट्स का पेस्ट बनाकर उसमें कुछ बूंदें रेड वाइन की मिलाएं और चेहरे की स्क्रबिंग करें। ओट्स की जगह बादाम या अखरोट के स्क्रब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चेहरे को स्क्रब करने के बाद स्टीम लें, इससे ब्लैकहेड और व्हाइटहेड रिमूव हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : त्‍वचा को धूप में जलने से बचाएगा सरसों के तेल का ऐसा प्रयोग

  • चेहरा अच्छी तरह साफ हो जाए तो एलोवेरा जेल से मसाज करें। वैसे इसके लिए किसी भी ऐसी क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आपकी स्किन के माफिक हो। चेहरे की मसाज के बाद स्किन सीरम लगाना बिलकुल न भूलें।
  • मिंट पैक, मिल्क, सैफरॉन, नीम पैक में एक या दो टेबलस्पून रेड वाइन मिलाएं और एक अच्छा पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर अप्लाई करें। जब पैक सूख जाए तो एक कपड़े को रेड वाइन की कुछ बूंदें डालें और उसे चेहरे पर फेरें। इसके बाद अच्छी तरह फेंटा हुआ अंडे का सफेद भाग लें और उसे चेहरे पर लगाएं। इस पैक को 15 से 20 मिनट लगाकर छोड़ दें। इससे स्किन टाइट होती है।
  • जब पैक पूरी तरह सूख जाए तो चेहरे पर पानी से हलका स्प्रे करें और एक कपड़े को रेड वाइन में भिगोकर पैक पोंछ लें। इसके बाद एसपीएफ 15 या 20 वाला सन ब्लॉक या कैलेमाइन लोशन अवश्य लगाएं। इस फेशियल के बाद चेहरा धूप के प्रति बहुत संवेदनशील हो जाता है और स्किन बर्न होने का खतरा रहता है।

फायदे भी जानें

  • रूखी त्वचा के लिए व्हाइट वाइन में मौज़ूद अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड्स असरदार साबित होते हैं। इससे त्वचा मुलायम बनती है।
  • तैलीय त्वचा वालों के लिए रेड वाइन फेशियल अच्छा है। इसमें मौज़ूद औषधीय घटक त्वचा की सूजन को कम करने में भी मददगार साबित होता है।
  • वाइन फेशियल्स से चेहरे में चमक और ग्लो आ जाता है, साथ ही थकान दूर होती है और तनाव से मुक्ति मिलती है।
  • चेहरे की झुर्रियों को भी कम किया जा सकता है।
  • इससे त्वचा को ऑक्सीजन मिलती है।
  • वाइन फेशियल्स से सिरदर्द कम होता है।
  • चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा मुलायम बनती है।

वाइन थेरेपी 

आजकल वाइन थेरेपी भी खूब लोकप्रिय हो रही है। वाइन को अंगूर से बनाया जाता है। अंगूर में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, इसलिए कॉलेजन को पुन: संचित करने के लिए भी इसे अच्छा माना जाता है। इसके अलावा वाइन एजिंग प्रोसेस कम करने के लिए भी अच्छी समझी जाती है। इससे चेहरे पर कसाव आता है और झुर्रियां कम दिखती हैं। वाइन थेरेपी, फेशियल और मसाज तीनों को ही इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। यही नहीं, इसे स्किन पॉलिशिंग के लिहाज से भी चुना जाने लगा है। जानें वाइन बाथ के बारे में...

इसे भी पढ़ें : हेयर कलर करवाने से पहले याद रखें ये 5 बातें, बढ़ेगी बालों की उम्र

वाइन फेशियल

वाइन में अधिक मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल त्वचा में मौजूद टॉक्सिंस को दूर करने में सहायक होता है। इससे स्किन के डेड सेल्स रिमूव हो जाते हैं और इसका मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है। आमतौर पर वाइन फेशियल ऑयली स्किन वालों के लिए अच्छा माना जाता है।

शैंपेन फेशियल

अंगूर में मौज़ूद एंटीऑक्सीडेंट्स से एजिंग की प्रक्रिया स्लो होती है, साथ ही त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से भी छुटकारा मिलता है। शैंपेन फेशियल इन दिनों युवा लड़कियों को खूब भा रहा है। इसे करवाने के लिए पहले अपनी ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह लें, साथ ही जरूरी सावधानियां भी रखें ताकि त्वचा को यह रास आए।

वोदका फेशियल

एक्ने प्रोन स्किन के लिए वोदका फेशियल काफी लाभदायक है। वोदका में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे मुंहासों पर इसका असर पड़ता है। इसे लगाने से मुंहासे जल्दी सूख जाते हैं और स्किन साफ नजर आने लगती है। वोदका से चेहरे में कसाव आता है। टीन एज या मेनोपॉज की उम्र में ये बहुत लाभकारी साबित है।

व्हिस्की फेशियल

व्हिस्की एंटीसेप्टिक प्रोडक्ट है। जाहिर है इसके उपयोग से पिंपल्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्या खत्म हो जाती है। इस फेशियल से त्वचा के खुले रोमछिद्रों को बंद करवाने में मदद मिलती है। इसका नियमित इस्तेमाल चेहरे को बेदाग बनाता है और उसमें चमक आती है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Beauty in Hindi

Read Next

त्‍वचा को धूप में जलने से बचाएगा सरसों के तेल का ऐसा प्रयोग

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version