बढ़ रही है कैंसर के मरीजों के जिंदा रहने की दर

कैंसर रिसर्च यूके के शोध की मानें तो कैंसर के कारण हो रही मौतों की दर घट रही है और कैंसर के मरीज एक दशक से अधिक जीवित रह सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बढ़ रही है कैंसर के मरीजों के जिंदा रहने की दर


कैंसर के जल्‍दी निदान के बाद इसका उपचार हो सकता है और रोगी की जान बचायी जा सकती है। कैंसर रिसर्च यूके के एक शोध के आंकड़े भी यही बताते हैं कि इंग्लैंड और वेल्स में अभी जिन लोगों का कैंसर का उचारा चल रहा है, वो कम से कम एक दशक जिंदा रहेंगे।

Life Expectancy of Cancer Patient is Going Up1970 के बाद से कैंसर से पीड़ित मरीजों की जिंदा यह दर लगभग दोगुनी है। कैंसर रिसर्च यूके की मानें तो कैंसर पीड़ितों के जिंदा रहने की दर में प्रगति यह दिखाती हैं कि नए और महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करने की आवश्‍यकता है।



कैंसर रिसर्च यूके के विश्लेषण से पता चलता है कि 1971-72 में कैंसर से ग्रस्त 50 प्रतिशत लोगों की एक साल के भीतर ही मौत हो जाती थी। वहीं अब लगभग 50 फीसदी कैंसर पीड़ित एक दशक तक जीते हैं। हालांकि 1971-72 में यह दर 24 प्रतिशत ही थी।



ये आंकड़े लगभग 70 लाख कैंसर रोगियों से मिले परिणाम पर आधारित हैं। इससे यह भी पता चलता है कि कैंसर के कुछ मामलों में जिंदा रहने की दर अभी भी बहुत कम है।


उदाहरण देखें तो अग्नाशय कैंसर के एक प्रतिशत मामलों और फेफड़ों के कैंसर के केवल पांच प्रतिशत मामलों में ही पीड़ित 10 साल तक जिंदा रहते हैं।



कैंसर रिसर्च यूके के मुख्य कार्यकारी चिकित्‍सक हरपाल कुमार कहते हैं, ''मुझे लगता है कि हमने जो हासिल किया है, उसके बारे में कभी सोचा नहीं था। हम धीरे-धीरे इस घातक बीमारी के खतरे को कम करने में सफल हो रहे हैं।''



अगर ऐसी ही सफलता मिलती रही और जल्‍द ही 75 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता फैलायी जाये।

 

source - bbc.com

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

ग्लूकोज कम होने की निशानी है बेवजह गुस्सा करना

Disclaimer