तीसरी बार कैंसर होने की वजह से मशहूर बॉलिवुड संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का कुछ समय पहले निधन हो गया था। दरअसल कैंसर के मरीजों में इलाज के बावजूद इसके फिर से होने का जोखिम बना रहता है। और दूसरी बार होने पर कैंसर पहले वाले ट्यूमर से भिन्न, शरीर में उसी जगह या किसी फिर किसी नई जगह फैल सकता है। तो चलिए यह जानने की कोशिश करते हैं कि कैंसर के दोबारा या कई बार हो जोने के क्या कारण होते हैं और इससे बचाव के क्या संभव उपाय मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ेंः सावधान !! ये फल आपको बना सकते हैं कैंसरग्रस्त
ऑपरेशन के बाद कीमोथैरेपी से भी कई बार कैंसर कोशिकाएं पूरी तरह नष्ट नहीं हो पाती हैं और जांच में भी ये सामने नहीं आ पाती हैं। अंदर ही अंदर इनकी संख्या बढ़ती रहती है और कैंसर दौबारा हो जाता है। यह दो रूप से हो सकता है, पहला लोकल कैंसर जो पहले से बीमारी की चपेट आए हिस्से या अंग में फिर से होता है। और दूसरा होता है मैटास्टैटिक कैंसर (मैटास्टैसिस)। मैटास्टैटिक कैंसर मतलब, कई बार कैंसर कोशिकाएं रक्त में मिलकर शरीर के अन्य हिस्से में फैल जाती हैं और रोग शरीर के दूसरे अंग में पनपने लगता है।
कैंसर के दौबारा से हो जाने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख कारण निम्न प्रकार से हैं -
खराब जीवनशैली व बढ़ती उम्र के कराण
जीवनशैली का अच्छा होना सामान्यतौर पर भी अच्छी सेहत के लिये जरूरी होता है, लेकिन यदि पहली बार कैंसर होने की मुख्य वजह खराब जीवनशैली रही हो तो आगे के लिए खराब जीवनशैली एक बड़ा खतरा माना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया में में एक तिहाई कैंसर के मरीजों की मौत का कारण खराब जीवनशैली ही होता है। जीवनशैली में सुधार की दिशा में धूम्रपान, शराब, तंबाकू या किसी अन्य प्रकार के नशे से दूर रहें, हेल्दी खाना खाएं और नियम्त एक्सरसाइज करें। इसके अलावा उम्र बढ़ने के साथ शरीर में कैंसर को नियंत्रित करने वाले जीन्स भी धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं। साथ ही इलाज से मरीज का जीवनकाल तो बढ़ जाता है, लेकिन डॉक्टर मानते हैं कि कीमोथैरेपी, रेडिएशन व इलाज के अन्य तरीकों से हुई छति भविष्य में 3-5 प्रतिशत मामलों में दोबारा कैंसर होने का कारण बन सकती है।
इसे भी पढ़ेंः जानें कैसे टाइप 2 डायबिटीज की दवा से बढ़ता है ब्लैडर कैंसर का खतरा
यदि समय रहते स्क्रीनिंग (जांच) कराई जाए तो कैंसर की समय पर पहचान और इलाज संभव है और स्वस्थ जीवनशैली और रख-रखाव से इसके दौबारा होने की आशंका को भी कम किया जा सकता है। वहीं पहली या दूसरी स्टेज में कैंसर का इलाज हो जाए तो इसके पुनरावृत्ति की आशंका 95 प्रतिशत तक घट जाती है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Image Source - Getty
Read More Articles On Cancer in Hindi.