दुनियाभर में तेजी से अपने पैर पसार रहा कोरोनावायरस का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अबतक ये वायरस हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। जिसको गंभीरता से लेते हुए सभी देशों ने कड़े कदम उठाने शुरु कर दिए हैं। वहीं, दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी का खतरा पूरी दुनिया को है।
वायरस के खतरे को देखते हुए हर कोई सहमा हुआ है, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें इस बात का दावा किया है कि ये वायरस बहुत जल्द भारत में फैल सकता है। इसलिए इससे बचाव के लिए कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, कुल्फी, मिल्कशेक, दो दिन पुरानी दूध की मिठाइयों से कम से कम 90 दिनों के लिए परहेज करें। इस मैसेज पर कई लोग भरोसा भी करने लगे हैं। लेकिन क्या ये तेजी से वायरल हो रहा मैसेज सही जानकारी दे रहा है? इसका पता लगाने के लिए जरूरी है कि डॉक्टर से सही राय ली जाए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए अलग-अलग प्रकार की सुरक्षा को ध्यान में रखने की सलाह दी है। जैसे:
- बार-बार साबुन से हाथ धोएं
- खांसी या छींक आने पर टिश्यू का इस्तेमाल करें। इसके बाद टिश्यू को फेंके और हाथ धोएं।
- सर्दी और जुकाम वाले लोगों से दूरी बनाएं।
- जंगली जानवरों के संपर्क में ना आएं।
- अच्छी तरह पका हुआ मांस ही खाएं।
Some preventive measures against Novel #coronavirus :#ncov2020#HealthForAll@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/4TvVOB3P12
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 28, 2020
कोरोनावायरस पर फैक्ट चेक
अगर ये सब इससे बचाव के तरीके हैं तो फिर वायरल हो रहे मैसेज में कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, कुल्फी, मिल्कशेक जैसी चीजों से दूरी बनाने के लिए क्यों कहा गया है। इसकी जांच करने के लिए हमने डॉक्टर मनोज कुमार से बात की जो प्रधान वैज्ञानिक, वायरोलॉजी विभाग, सीएसआईआर हैं माइक्रोबियल प्रौद्योगिकी संस्थान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार में।
इसे भी पढ़ें: क्या है कोरोनावायरस? कहां से फैला, लक्षण और कितना है खतरनाक, जानें वायरस से बचाव के उपाय
डॉक्टर मनोज के मुताबिक, कोरोनावायरस एक ऐसा वायरस है जो इंसान से इंसान में प्रवेश कर सकता है, खासकर उन लोगों से इसका संक्रमण फैल सकता है जिन लोगों को खांसी, जुकाम और कफ जैसी परेशानी हो। इसलिए डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि ये वायरस आसानी से किसी पीड़ित से दूसरे शख्स में प्रवेश कर सकता है। इसलिए इससे बचाव करना जरूरी है। डॉक्टर मनोज से बात करके इस बात का पता चला कि वायरल हो रहे मैसेज का इस वायरस से कोई नाता नहीं है। आपको बता दें कि अभी डॉक्टर और वैज्ञानिकों की टीम इस वायरस के संक्रमण को समझने में लगी हुई है।
वायरस को लेकर गंभीर भारत सरकार
भारत सरकार ने नागरिकों को डब्लूएचओ के दिशा-निर्देशों का भी पालन करने को कहा है। इसके साथ ही सरकार ने नागरिकों को चीन की गैर-जरूरी यात्रा करने से भी मना किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक एडवाइजरी में कोरोना वायरस से बचाव के कुछ तरीके भी दिए गए हैं। इसमें बार-बार हाथ धोना, मास्क पहनना, जानवरों से दूरी और कच्चा या अधपका मांस खाने से बचने आदि की सलाह दी है। हालांकि, इस एडवाइजरी में कहीं भी गला तर रखने या फिर मसालेदार या तला हुए खाने संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है। वहीं, मंत्रालय ने हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी किए गए बचाव के तरीकों को भी ट्वीट किया था।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचने के उपाय: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश
आपको बता दें कि अगर आपको कोरोनावायरस से मिलते हुए लक्षण महसूस हो तो आपको किसी वायरल मैसेज पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है ना ही आप अपना संतुलन खोएं। बल्कि आप इस बारे में डॉक्टर से संपर्क करें। जिससे की आपकी सही जांच हो सके।
Read more articles on Other Diseases in Hindi
Read Next
World Leprosy Day 2020: कुष्ठ रोग से जुड़े इन आम भ्रम पर न करें भरोसा, जान लें इनके पीछे के तथ्य
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version