रंग दे बसंती, डॉन-2, लव शव ते चिकन खुराना, लागा चुनरी में दाग, आजा नच ले, बचना ऐ हसीनों और लम्हा जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर कुणाल कपूर जल्द अपकमिंग फिल्म वीरम में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह बिल्कुल अलग अंदाज में दिखने वाले हैं। कुणाल ने काफी मेहनत कर के अपना वजन कम किया है। कुणाल ने पहले फिल्म के लिए वजन बढ़ाया था लेकिन अब वो फिर से मस्कुलर मैन के तौर पर खुद को बदल लिया है। यह सब उन्हों ने 6 महीने में किया है।
आमिर खान ने फिल्म 'दंगल' के लिए ट्रांसफॉर्मेशन किया था जिसके बाद अब कुणाल का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। कुणाल ने ये ट्रांसफॉर्मेशन अपनी नेक्स्ट फिल्म 'वीरम' के लिए किया है। जिसका कुछ दिनों पहले फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था। इस लुक में कुणाल मस्कुलर लुक में दिखाई दिए थे। कुणाल ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज पोस्ट करते हुए इसका कैप्शन, "6 महीने, 23 दिन, 12 घंटे और 232 प्रोटीन शेक लेटर हैशटैग ट्रांसफॉर्मेशन" दिया है।
6 months, 23 days, 12 hours and 232 protein shakes later! #transform pic.twitter.com/FyGurpCrhK
— kunal kapoor (@kapoorkkunal) March 15, 2017
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Celebrity Fitness In Hindi