मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामाधान करने वाली ऑनलाइन सेवा ‘इपीएसवाई क्लीनिक डॉट कॉम’ ने बुधवार को एक एप लांच किया। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस एप ‘आई विल’ के पास मानसिक और भावनात्मक समस्याओं का समाधान है।
एप के लांच पर कंपनी ने कहा कि ‘आई विल’ एप का लक्ष्य उन लोगों की मदद करना है, जिन्हें मानसिक और भावनात्मक संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से आजादी पाने की जरूरत है। इस एप का निर्माण उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है।
‘इपीएसवाई क्लीनिक डॉट कॉम’ की संस्थापक शिप्रा डावर ने कहा, “हमारा उद्देश्य मानसिक और भावनात्मक समस्याओं से जुड़े सामाजिक पूर्वाग्रहों को दूर कर इन्हें हल करना है।” इस एप को एंड्रायड मोबाइल फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।
News Source- IANS
Read More Health Related Articles In Hindi
Disclaimer