संसद की कार्रवाही में सांसद मां ने कराया स्‍तनपान, रचा इतिहास

मैटरनिटी लीव (मातृत्‍व अवकाश) के बाद संसद में दोबारा हिस्‍सा लेने पहूंची वाटर्स की बच्‍ची को कार्यवाही के दौरान भूख लगी तो उन्‍होंने बिना देर किए बच्‍ची को स्‍तन पान कराया।
  • SHARE
  • FOLLOW
संसद की कार्रवाही में सांसद मां ने कराया स्‍तनपान, रचा इतिहास

आस्‍ट्रेलिया की एक सांसद ने संसद की कार्रवाही के दौरान अपनी दो माह की बच्‍ची को स्‍तनपान कराकर इतिहास रच दिया है। आस्‍ट्रेलिया में इस तरह की यह पहली घटना हैं। जो दुनियाभर में चर्चा का वि‍षय बना हुआ है, सोशल मीडिया पर सांसद की लोग दिल खोलकर तारीफ भी कर रहे हैं। क्वींसलैंड सीनेटर लारिसा वाटर्स ने हाल में ही बेटी को जन्‍म दिया था, जिसका नाम आलिया जॉय है। वाटर्स ऑस्ट्रेलियाई ग्रीन पार्टी की को-डिप्‍यूटी लीडर हैं। मैटरनिटी लीव (मातृत्‍व अवकाश) के बाद संसद में दोबारा हिस्‍सा लेने पहूंची वाटर्स की बच्‍ची को कार्यवाही के दौरान भूख लगी तो उन्‍होंने बिना देर किए बच्‍ची को स्‍तन पान कराया।

 

— Larissa Waters (@larissawaters) May 9, 2017

ट्वीट कर जताई खुशी

स्‍तनपान कराने के बाद सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मुझे इस बात का गर्व है कि मेरी बेटी आलिया संघीय संसद में स्तनपान करने वाली पहली बच्ची बनी। हमें संसद में और महिलाओं की आवश्‍यकता है।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Health News In Hindi

Read Next

आप जैसा खायेगें वैसा होगा आपके बच्‍चे का व्‍यवहार

Disclaimer