आस्ट्रेलिया की एक सांसद ने संसद की कार्रवाही के दौरान अपनी दो माह की बच्ची को स्तनपान कराकर इतिहास रच दिया है। आस्ट्रेलिया में इस तरह की यह पहली घटना हैं। जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, सोशल मीडिया पर सांसद की लोग दिल खोलकर तारीफ भी कर रहे हैं। क्वींसलैंड सीनेटर लारिसा वाटर्स ने हाल में ही बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम आलिया जॉय है। वाटर्स ऑस्ट्रेलियाई ग्रीन पार्टी की को-डिप्यूटी लीडर हैं। मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) के बाद संसद में दोबारा हिस्सा लेने पहूंची वाटर्स की बच्ची को कार्यवाही के दौरान भूख लगी तो उन्होंने बिना देर किए बच्ची को स्तन पान कराया।
So proud that my daughter Alia is the first baby to be breastfed in the federal Parliament! We need more #women & parents in Parli #auspol pic.twitter.com/w34nxWxG0y
— Larissa Waters (@larissawaters) May 9, 2017
ट्वीट कर जताई खुशी
स्तनपान कराने के बाद सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मुझे इस बात का गर्व है कि मेरी बेटी आलिया संघीय संसद में स्तनपान करने वाली पहली बच्ची बनी। हमें संसद में और महिलाओं की आवश्यकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version