एक्ट्रेस कृति सेनन की खूबसूरती और फिटनेस का क्या है राज? जानें फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट्स

लाखों युवा दिलों की धड़कन, सुपरस्‍टार कृति सैनन की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में की जाती है। आइए यहां कृति सैनन का ब्‍यूटी और फिटनेस सीक्रेट जानें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्ट्रेस कृति सेनन की खूबसूरती और फिटनेस का क्या है राज? जानें फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट्स


दिल्‍ली की जन्‍मी कृति सैनन ने एक सफल मॉडल से बॉलीवुड की हिट एक्‍ट्रेस में अपनी जगह बनाई है। कृति सैनन आज उन तमाम टॉप एक्‍ट्रेस में गिनी जाती हैं, जिन्‍हें लोगों द्वारा सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। एक के बाद एक हिट फिल्‍मों के जरिए बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली कृति नें अपने फिल्‍मी कैरियर की शुरूआत तेलुगु फिल्म, नेनोक्कडीने से की थी। इसके बाद कृति की बड़े परदे पर आने वाली फिल्‍म हीरोपंती, रोहित शेट्टी की एक्शन-कॉमेडी दिलवाले, राब्‍ता और बरेली की बर्फी में दिखाई दी। इसके बाद कृति के कैरियर ने उछाल मारी और जिसके बाद उसने कई हिट फिल्‍मों लुका-छुपी, अर्जुन पटियाला और हाउसफुल 4 में अपनी अहम भूमिका निभाई। कृति सैनन ने अपने बेहतरीन लुक, पर्सनैलिटी, खूबसूरती और अपनी मुस्‍कान से लोगों के दिल में जगह बना ली है। नेचुरल ब्‍यूटी होने के साथ कृति खुद को आजीवन फिट और खूबसूरत बनाए रखने के लिए भी काफी कुछ करती हैं। आइए अगर आप इस ब्‍यूटी क्‍वीन का ब्‍यूटी और फिटनेस सीक्रेट जानना चाहते हैं, तो इस लेख को आगे पढ़ें।  

कृति सैनन का ब्‍यूटी सीक्रेट 

 

 

 

View this post on Instagram

She’s a three page love letter in a world of relationship status update... 💞 (JM Storm) Morningggg 🌸 #MorningThought : When was the last time someone wrote something for you? Or you wrote someone a letter? Why don’t people do that anymore? Its beautiful.. 📸: @avigowariker

A post shared by Kriti (@kritisanon) onAug 21, 2019 at 8:43pm PDT

मॉर्निंग और नाइट स्किन केयर रूटीन  

कृति सैनन अपनी ब्यूटी को बनाए रखने और सुंदर दिखने के लिए अपने स्किन केयर रूटीन को सही तरीके से फॉलो करती हैं। वह सुबह और रात दोनों समय अपने चेहरे की क्‍लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्‍चराइज करती हैं। जब कभी वह शूट से या अपने काम से लौटती हैं, तो वह घर आने के बाद अपने मेकअप को मेकअप रिमूवर का उपयोग करके अच्‍छे से साफ करती हैं। इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइज़ करना नहीं भूलती ताकि त्वचा को पोषण मिल सके। 

 

 

 

View this post on Instagram

Yesterday in Delhi for #ArjunPatiala 💚 Outfit @sukritiandaakritiofficial Jewellery @azotiique Styled by @sukritigrover Hair & Make Up @danielcbauer 📸 @gautamkhullarphotography

A post shared by Kriti (@kritisanon) onJul 24, 2019 at 7:28am PDT

स्‍वस्‍थ बालों के लिए करवाती हैं नियमित हेयर स्‍पा

कृति सैनन अपने बालों को स्‍वस्‍थ, चमकदार और मुलायम बनाए रखने के लिए नियमित रूप से हेयर स्पा करवाती हैं। वह मानती है कि प्रदूषण और धूल मिट्टी से बालों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। यही वजह है कि वह अक्सर अपने बालों की नियमित ऑयलिंग करती है और कुछ हफ्तों या महीने में हेयर स्‍पा करवाती हैं। 

इसे भी पढ़ें: 60 के दशक में भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत, जानें क्‍या है नीतू सिंह की ब्‍यूटी का राज

हेल्‍दी स्किन के लिए जरूरी है सही मेकअप प्रॉडक्‍ट्स का चुनाव 

यदि आप एक स्‍वस्‍थ त्‍वचा चाहती हैं, तो आप भी कृति की तरह अपने मेकअप प्रॉडक्‍ट्स का सही चुनाव करें। मेकअप के मामले में, वह जिन उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं, उनमें काजल, लिप बाम, कंसीलर और ब्लश जैसी चीजें शामिल हैं। लेकिन वह हमेशा इनका चुनाव अपने स्किन टाइप और अच्‍छे ब्रांड देखकर करती हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि त्‍वचा के साथ समझौता नहीं करना चाहिए।  

 

 

 

View this post on Instagram

That moment That gaze When you look at him And see the reflection of your love Pour into his eyes.. Not a word spoken But what a conversation that is. -Kriti 📝 🖊 #MonsoonMakesMeMushy #PoeticSoul

A post shared by Kriti (@kritisanon) onSep 6, 2019 at 12:47am PDT

खूब सारा पानी पिएं और हेल्‍दी डाइट लें 

कृति अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए कृति दिन में खूब सारा पानी पीने के साथ मछली को अपनी डाइट में शामिल करती हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि मछली का सेवन आपकी त्‍वचा और बालों दोनों के लिए फायदेमंद है। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे के ओपन पोर्स से छुटकारा पाना है, तो आज ही अपनाएं ये 3 घरेलू उपाय

 

 

 

View this post on Instagram

Take care of your body, and it will take care of YOU! 🦋 #WorldHealthDay Get out of your lazy beds and do some exercise- walk around, yoga, mat workout, dance(my fav) , cardio, anything.. just wake up every inch of your body, and you’ll have a great day!! 💜💜💖💖💁🏻‍♀️💁🏻‍♀️ Pic: #RaabtaThrowback

A post shared by Kriti (@kritisanon) onApr 6, 2020 at 10:36pm PDT

कृति सैनन का फिटनेस सीक्रेट 

कृति सैनन सुंदर दिखने के साथ-साथ अपने आपको फिट रखने के लिए भी कड़ी मेहनत करती हैं। वह वेट ट्रेनिंग, रनिंग, डांस और पिलाते जैसी कुछ एक्‍सरसाइज करती हैं। हालांकि, वह ये सब वजन कम करने के लिए नहीं करती हैं, लेकिन वह अपने शरीर को सुडौल और फिट रखने और बॉडी को टोन करने के लिए कुछ एक्‍सरसाइज, योग और प्राणायाम भी करती हैं। 

यहां आप कृति सैनन की कुछ इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट देख सकते हैं, जिनमें वह सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर याशमिन कराचीवाला के साथ कुछ एक्‍सरसाइज करते दिख रही हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Stretch and strengthen!! I know you’ve got my back @yasminkarachiwala 😜🤗❤️ #lovepilates

A post shared by Kriti (@kritisanon) onJun 14, 2019 at 6:39am PDT

यदि आप भी कृति सैनन जेसी फ्लॉलेस ब्‍यूटी और अच्‍छी फिटनेस चाहते हैं, तो आप भी हेल्‍दी डाइट और रैगुलर एक्‍सरसाइज को फॉलो कर सकते हैं। 

Read More Artile On Grooming In Hindi 

Read Next

अपनी ऑयली स्किन के लिए ढूंढ रहे हैं आप कोई बेहतर फेस क्लींजर? ट्राई करें ये 5 चीजें

Disclaimer