Happy Birthday Neetu: 60 के दशक में भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत, जानें क्‍या है नीतू सिंह की ब्‍यूटी का राज

8 जुलाई को मशहूर अभिनेता रहे ऋषि कपूर की पत्‍नी और बॉलीवुड स्‍टार रणवीर कपूर की मां नीतू सिंह का जन्मदिन है। आइए यहां उनकी ब्‍यूटी सीक्रेट के बारे में जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Happy Birthday Neetu: 60 के दशक में भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत, जानें क्‍या है नीतू सिंह की ब्‍यूटी का राज


कहते हैं खूबसूरती किसी उम्र की मौहताज नहीं होती है, बस उसके लिए एक सही स्किनकेयर रूटीन बनाए रखना जरूरी है। ऐसी ही खूबसूरती की मिशाल है नीतू सिंह, जिन्‍होंने इतनी उम्र के बाद भी अपनी खूबसूरती को यूं संवार कर रखा है। वैसे तो, बॉलीवुड अभिनेत्रियों की आलोचना हमेशा ही चलती हैं। वे अपने लुक, अपने कपड़ों और जीवन के छोटे-छोटे कामों में जाने क्या-क्या कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ बॉलीवुड की हंसीन महिलाएं ऐसी भी है, जो अपनी खूबसूरती और कामों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। उन्‍हीं में से एक नीतू सिंह भी हैं, जिन्होंने अपनी उम्र के बावजूद यह साबित कर दिया है कि उम्र बढ़ती जाती है लेकिन खूबसूरत दिखना अपने हाथ में है। भला कौन नीतू सिंह को देखकर कह सकता है कि ये बॉलीवुड दिवा अपने 60 के दशक में हैं और अब भी सबसे बेहतरीन दिखती हैं। नीतू सिंह की फ्लॉलेस स्किन और ग्‍लोइंग स्किन त्वचा सबको खुद की ब्‍यूटी और स्किनकेयर के प्रति प्रेरित करती है। आइए यहां नीतू सिंह के इस ब्‍यूटी सीक्रेट के बारे में जानते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Your family is your whole world ❤️ so so many LOVES in these beautiful moments 🙏🤗🥰

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) onJun 23, 2019 at 9:51pm PDT

एक्‍टर रणवीर कपूर की मां नीतू की ब्‍यूटी और फिटनेस की बात करें, तो वह अपने स्वास्थ्य, फिटनेस और स्किनकेयर की दिनचर्या को काफी अधिक गंभीरता से लेती हैं। नीतू सिंह उनमें से एक हैं, जो कि बाहर काम करने के साथ-साथ अपने अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे दिखने की दिशा में सभी कदमों को उठाना पसंद करती है। 

क्‍या है नीतू सिंह की ब्‍यूटी का राज 

नीतू सिंह की ब्‍यूटी का राज उनकी मुस्‍कुराहट है। हमेशा खुश रहना ही नीतू सिंह की ग्लोइंग स्किन के पीछे की एक बड़ी वजह है। उन्‍होंने एक बार अपने एक साक्षात्कार में कहा था, “आप अपने बालों और त्वचा के लिए एक विशिष्ट सीमा से आगे नहीं जा सकते। मेरा मानना है कि यह जीन के बारे में भी है। लेकिन सबसे अच्छा जो आप कर सकते हैं, वह है खुश रहें और आराम से तनावमुक्‍त रहें।''  

इसे भी पढ़ें: असमान त्‍वचा की रंगत से छुटकारा और चेहरे को नेचुरल ग्‍लो देता है ऑक्‍सीजन फेशियल, जानें घर पर फेशियल के स्‍टेप

 

 

 

View this post on Instagram

This INCLUSION BAND stands for a tomorrow that is all inclusive, one where respect, dignity, diversity, inclusion, and acceptance co-exist. Let’s build a movement together! Did you know that 1 in every 50 Indians, over 26 million individuals have Intellectual Disability (ID). In spite of the colossal figure, we as a society still remain largely unaware of this space and we are unable to actively address the needs of these individuals. Those with ID are some of the most marginalized and excluded groups of children, experiencing widespread violations of their rights. By wearing the INCLUSION BANDS we commit to a world that is stronger for all. The Jai Vakeel Foundation, working in the space of Intellectual disability has partnered with Chanakya School of Craft to create a powerful collaboration of thought and inclusion. Come be a part of the story. Wear this band. Inspire others. JOIN THE MOVEMENT - SaltScout.com/JaiVakeel #choosetoinclude #jaivakeelfoundation #chanakyaschoolofcraft @jaivakeel @chankya.school

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) onDec 2, 2019 at 2:54am PST

कार्डियो से मिलती है फिटनेस के साथ ग्‍लोइंग स्किन 

नीतू मानती हैं कि कुछ एक्‍सरसाइज, जिसमें कार्डियो भी शामिल है, यह आपको एक फिट बॉडी के साथ-साथ एक चमकदार त्‍वचा पाने में मदद करता है। ऐसा इसि‍लए होता है क्‍योंकि कार्डियो एक्‍सरसाइज रक्त वाहिकाओं को खोलती है, इसलिए यह अच्छी उम्र और स्वस्थ त्वचा पाने में मददगार है। नीतू सिंह कहती हैं, ''ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए व्यायाम के साथ-साथ खुशी एक चमकदार त्‍वचा और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कुंजी है।" 

 

 

 

View this post on Instagram

Happy 🎂 to my Friend Philosopher an Guide ❤️ loads of love and duas ❤️ #lovehim #bestintheworld #wise happy birthday @rimosky ❤️😘

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) onSep 27, 2018 at 9:25pm PDT

खीरे से मिलती है बालों को चमक 

नीतू सिंह अपने बालों के बारे में बताती हैं कि वह अपनी त्‍वचा के साथ बालों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए खीरे के पानी के इस्तेमाल करती है। जिसके लिए पानी और खीरे की कुछ स्‍लाइस को एक जार में डालकर इसे अपने बालों और त्‍वचा पर लगाती हैं। यह चमकती त्वचा और बालों के लिए एक प्राकृतिक उपचार है। इसके अलावा, वह अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का उपयोग करती हैं, जो एक नेचुरल फेस पैक है और आपको एक नेचुरल ग्‍लो देता है। 

नीतू सिंह के फिटनेस और हेल्‍दी स्किन का सीक्रेट 

 

 

 

View this post on Instagram

Life is all about facing challenges... #trxkneetucks #50 that's my count, wats urs #dare #trxkneetuckchallange with @yogeshfitness 💪 lets make the world a fitter place

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) onFeb 28, 2017 at 6:36am PST

एक्टिव रहें 

नीतू सिंह हर दिन कसरत करती हैं और एक बेहतरीन गृहिणी हैं। वह एक बिंदास माँ भी हैं और अपने बच्‍चों की अच्‍छी दोस्‍त भी हैं। वह कभी भी बेकार नहीं बैठती है। वह खुद को किसी न किसी काम में व्‍यस्‍त रखकर खुद को एक्टिव रखती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Chash Mish no more !! I hve been wearing progressive glasses for the last 15 years Was blind as a bat !! Was soooo paranoid doing the surgery but Dr made it painless !!! He changed the lens now hve 20-20 eyesight !! Dr Burjour Banaji is a wizard 22078823 !!!😘👍

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) onApr 9, 2015 at 7:10am PDT

सेल्‍फ एक्‍सरसाइज और स्किनकेयर है जरूरी

नीतू सिंह के मुताबिक, अच्छा दिखने और अच्छा महसूस करने के लिए किसी जिम, कोच और ब्यूटीशियन जरूरी नहीं है। यही वजह है कि वह बिना किसी फिटनेस एक्‍सपर्ट की मदद के अपनी मर्जी से व्यायाम करती हैं और बिना शैलून या पार्लर के ही अपनी त्वचा की देखभाल करती हैं। 

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में भी चमकती रहे त्‍वचा, तो इन घरेलू उपायों और टिप्‍स के साथ रखें स्किन का खास ख्‍याल

हेल्दी डाइट

एक हेल्‍दी डाइट आपके समग्र स्‍वास्‍थ्‍य के लिए जरूरी है। आप अच्छी डाइट से खुद को स्‍वस्‍थ और त्‍वचा को चमकदार बना सकते हैं। एक बार नीतू सिंह ने अपने साक्षात्कार में कहा, “मैंने सभी फैट से भरपूर खाना और यहां तक कि जंक फूड खाना छोड़ दिया। मेरे दैनिक खाना पकाने में तेल कम होता है, जिससे मुझे अपनी त्‍वचा को एक प्राकृतिक चमक देने में मदद मिली।”

 

 

 

View this post on Instagram

Sunshine with my lil sunshine ☀️ ❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) onJun 15, 2017 at 3:59am PDT

सुंदरता उम्र की मोहताज नहीं, उम्र बस एक संख्‍या है

जैसा कि कहा ही जाता है कि किसी भी काम को करने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती है, बल्कि इच्‍छाशक्ति होनी जरूरी है। इसी प्र‍कार सुंदरता भी है, जिसके लिए एक सही स्किनकेयर रूटीन, आदतें और खानपान मायने रखता है, उम्र नहीं। नीतू सिंह का मानना है कि खुश रहना चाहिए, स्वस्थ भोजन करना चाहिए और जीवन जीना चाहिए। 

Read More Article On Skin Care In Hindi

Read Next

Monsoon Skin Care Tips: बारिश के मौसम में इन 4 तरीकों से करें त्‍वचा की देखभाल, स्किन रहेगी हरदम हेल्‍दी

Disclaimer