सर्दियों में मॉइस्चराइजर का काम करता है विटामिन सी सीरम, जानें इसे घर में बनाने के तरीके

मॉइस्चराइजर के रूप में आप विटामिन-सी सीरम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जानें इसे घर में बनाने का खास तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में मॉइस्चराइजर का काम करता है विटामिन सी सीरम, जानें इसे घर में बनाने के तरीके

विटामिन सी यूं तो पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल कर के आप कई प्रकार के त्वाचा से जुड़ी परेशानियों से बच सकते हैं। इसके अलावा ये त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है। उम्र बढ़ने के साथ चहरे पर हो रही एजिंग से बचने के लिए ये एक कारगार उपाय साबित हो सकता है। इतना हूी नहीं विटामिन सी त्वचा की कोशिकाओं में पानी की कमी को कम करता है और त्वचा की कोमलता बनाता है। ये चेहरे के लिए मॉइस्चराइजर का भी काम करता है। इससे जुड़े अन्य फायदों की बात करें, तो ये विटामिन सी का त्वाचा पर सीधे प्रयोग करने से इसकी रेडनेस और सूजन में भी कम आ सकती है। साथ ही ये यूवी रेज से भी त्वचा को बचाता है। पर अगर आप विटामिन सीरम का इस्तेमाल करें, तो ये चेहरे पर और बेहतर काम कर सकता है। इसके लिए आप कुछ सामग्रियों इस्तेमाल कर के अपने खुद का विटामिन सी सीरम बना सकते हैं। आइए जानते हैं विटमिन-सी से जुड़े कुछ खास होममेड सीरम और उन्हें बनाने की प्रक्रिया के बारे में।

Inside_vitamin serium for winters

बेसिक विटामिन-सी सीरम कैसे बनाएं?

सामग्री:

  • 1/2 चम्मच विटामिन सी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच गर्म पानी
  • एक छोटा कांच का कटोरी
  • एक ग्लास कंटेनर

बनाने की विधि-

गर्म पानी में विटामिन सी पाउडर मिलाएं। अपने कटोरे में एक बड़ा चम्मच गर्म पानी डालें। फिर, विटामिन सी पाउडर के ½ चम्मच को मापें और इसे गर्म पानी में मिलाएं। सामग्री को एक साथ मिलाएं जब तक कि वे अच्छी तरह से मिल न जाए। इसे बोतल में डालें और सील करें और फिर इसे दो सप्ताह तक रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें।

इसे भी पढ़ें : घर में बने विटामिन सी सीरम से पाएं बेदाग निखार

मॉइस्चराइजिंग विटामिन-सी सीरम कैसे बनाएं?

सामग्री:

  • 1/2 चम्मच विटामिन सी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच गर्म पानी
  • ग्लिसरीन या गैर-कॉमेडोजेनिक तेल के 2 बड़े चम्मच। गैर-कॉमेडोजेनिक तेल वे हैं जो आपके छिद्रों को बंद नहीं करेंगे जैसे कि हेम्पसेड तेल, आर्गन तेल, सूरजमुखी तेल या कैलेंडुला तेल।
  • 1/4 चम्मच विटामिन ई तेल
  • अपनी पसंद के आवश्यक तेल की 5-6 बूंदें जैसे कि गुलाब, लैवेंडर, लोबान, या जीरियम तेल डालें
  • सीरम सामग्री मिश्रण के लिए कटोरा
  • ग्लास कंटेनर

बनाने की विधि-

विटामिन सी पाउडर और पानी को मिलाएं। फिर इसमें ग्लिसरीन या तेल के दो बड़े चम्मच मिलाएं। विटामिन -ई एक मॉइस्चराइजर की तरह काम कर सकता है। इसके लिए आप आपकी त्वचा को नरम करने के लिए 1/4 चम्मच विटामिन ई तेल डालें या उसके टेबलेट डालें। इसमें 5-6 बूदें कुछ तेल डालें, जो इसमें सुखद खुशबू भी जोड़ सकता है और साथ हा साथ ये आपके विटामिन सी सीरम के गुणों को भी बढ़ा सकता है। अब सभी को अच्छे से मिलाएं और इसे ग्लास बोतल में डाल कर स्टोर कर लें। विटामिन सी सीरम दो सप्ताह तक चलेगा, आपको हर तीन दिनों में मॉइस्चराइजिंग विटामिन सी सीरम का एक ताजा बैच बनाना पड़ेगा। यदि आप चाहते हैं कि सीरम अधिक समय तक बना रहे, तो आप अपने विटामिन सी सीरम को एक सप्ताह तक रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : तनाव ही नहीं वजन घटाने के लिए भी फायदेमंद हैं इन 5 एसेंशियल ऑयल से मालिश

विटामिन-सी सीरम से जुड़ी सावधानियां-

त्वचा के एक छोटे से पैच पर सीरम का परीक्षण करें। अपनी कलाई पर इसका इस्तेमाल करें और देखें कि आपको इससे रेडनेस न महसूस न हो। अगर आप उपयोग करने के बाद किसी लालिमा या दाने को देखते हैं तो सीरम का उपयोग न करें।यदि आप किसी भी जलन या झुनझुनी को नोटिस करते हैं, तो आप एसिडिटी को कम करने के लिए सीरम में थोड़ा और पानी मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read more articles on Home-Remedies in Hindi

Read Next

Home Remedies: कमर या कंधे के दर्द में आजमाएं ये 5 उपाय, तुरंत रिलैक्‍स होंगी मसल्‍स और मिलेगा आराम

Disclaimer