त्वचा को बेदाग बनाने के लिए आप कई तरीके आजमाकर थक चुकी हैं तो ये प्राकृतिक तरीका आजमायें और चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनायें। दरसअसल विटामिन सी एक प्रकार का नैचुरल स्किन केयर है और इससे बना विटमिन सी सीरम, क्रीम और लोशन त्वचा की सभी तरह की समस्याओं का समाधान कर देता है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह से विटामिन सी सीरम आसानी से आप अपने घर पर ही बना सकती हैं।
विटामिन सी ही क्यों
विटामिन सी ऐसा प्राकृतिक तत्व है जिसमें एंटी-एजिंग और एंटी-रिंकल गुण मौजूद होते हैं। इसके जरिये बढ़ती उम्र के असर को रोका जा सकता है और इससे त्वचा में कसावपन भी ला सकती हैं। इसका प्रयोग केवल चेहरे बल्कि शरीर के दूसरे अंगों को निखारने के लिए भी कर सकती हैं। इसकी खास बात यह कि इसका साइड-इफेक्ट नहीं होता है।
सीरम के फायदे
- इससे झुर्रियों से छुटकारा मिलता है।
- त्वचा को निखारता है
- टैनिंग को दूर करता है
- त्वचा की सभी समस्याओं को दूर करता है
- कील-मुहांसों को दूर करता है
इसे भी पढ़े-इस 'चमत्कारी' तेल से उग आयेंगे नए बाल
इन बातों का ध्यान रखें
- मिश्रण सही तरीके से बनायें, अधिक विटामिन सी का प्रयोग न करें, क्योंकि इसमें एसिड होता है जिससे त्वचा में जलन हो सकती है।
- त्वचा अधिक संवेदनशील है तो पानी का अधिक प्रयोग करें
- यह ड्राई स्किन के लिए भी उतनी ही प्रभावी है जितना कि ऑयली स्किन के लिए। एक्ने वाली त्वचा के लिए भी इसका प्रयोग कर सकती हैं।
- अगर बहुत अधिक झुर्रियां हैं तो विटामिन सी का अधिक प्रयोग करें।
जरूरी सामग्री
- ½ चम्मच फलों से निकला विटामिन सी पाउडर
- 1 चम्मच पानी या गुलाब जल
- 2 चम्मच ग्लिसरीन
- विटामिन ई जेल कैप्सूल
- स्टोर करने के लिए गहरे रंग का कंटेनर
इसे भी पढ़े- टूथपेस्ट से चेहरा चमकायें
कैसे बनायें विटामिन सी सीरम
विटामिन सी पाउडर को पानी में मिलाकर इसका मिश्रण बनायें। सामान्य पानी की तुलना में गुलाब जल का प्रयोग अधिक फायदेमंद माना जाता है। इस मिश्रण में विटामिन ई जेल कैप्सूल और ग्लिसरीन मिलायें। इस मिश्रण को 2 सप्ताह तक फ्रिज में आप स्टोर कर सकती हैं।
अब विटामिन सी सीरम तैयार है, इसका प्रयोग कर आप अपनी त्वचा को निखार सकते हैं। ग्लिसरीन दांतों के लिए नुकानदेह है, इसलिए इसका प्रयोग दांतों को चमकाने के लिए न करें।
Read more articles on Beauty in hindi