कुछ लोग सफेद बालों को छुपाने के लिए केमिकल हेयर कलर का उपयोग करते हैं। जबकि एक्सपर्ट इसे लगाने की सलाह नहीं देते हैं। ऐसे में अगर आपको सफेद बालों को काला बनाना है या उन्हें छुपाना है तो आप मस्कारा या इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने सफेद बालों को किस प्रकार अच्छी तरह से कवर कर सकते हैं। साथ ही एक्सपर्ट से जानेंगे कि आप अपने भोजन में ऐसी कौनसी चीजों को जोड़ सकते हैं जिनसे आपके बाल मजबूत और हेल्दी नजर आएंगे। पढ़ते हैं आगे...
इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल
बालों को काला, घना और मजबूत बनाने के लिए इंडिगो पाउडर मददगार साबित हो सकता है। इसके इस्तेमाल से बालों में नेचुरल कलर आ जाता है। ऐसे में इस्तेमाल करने के लिए किसी भी मेहंदी को पाउडर में इंडिगो पाउडर को मिलाएं। बालों को थोड़ा गीला करके इसका उपयोग करें। ध्यान दें कि आपको अपने बालों को धोते वक्त शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है। शुरुआत में इसके इस्तेमाल से बाल रूखे नजर आएंगे लेकिन ज्यादा ड्राई महसूस हों तो रात को सोने से पहले बालों में नारियल तेल का उपयोग करें और फिर अगले दिन बालों में शैंपू करें। इससे आपके बाल काले और शाइनी नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें- कद्दू और जायफल से घर पर बनाएं स्किन ब्राइटनिंग फेस मास्क , मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन
टॉप स्टोरीज़
बालों में मस्कारे का करें उपयोग
अगर आप सफेद बालों को कवर करना चाहते हैं तो केमिकल हेयर कलर की बजाय आप मस्कारे का उपयोग कर सकते हैं। सफेद बालों को छुपाने का इससे बेहतर तरीका और कुछ नहीं हो सकता। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप ब्लेक या ब्राउन कलर के मस्कारे का चयन करें और जहां जहां सफेद बाल है वहां वहां इसे लगाएं। उदाहरण के तौर पर यदि सफेद बाल आपके चेहरे के आसपास है तो मस्कारे से बड़ी आसानी से वह बाल छुपाए जा सकते हैं। इसके अलावा यदि आपकी आइब्रो सफेद हैं तब भी आप हल्का सा मस्कारा लगा सकते हैं और उन्हें काले बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-कुछ होममेड आई मास्क, जो डार्क सर्कल्स को करें दूर और बढ़ाएं आंखों की सुंदरता
खानपान के जरिए दे नेचुरल टच अप
एक्सपर्ट की मानें तो अपने बालों को स्वस्थ बनाने के लिए संतुलित आहार यह जरूरी है। ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों को जोड़ें जो ना केवल बालों को स्वस्थ बनाएंगे बल्कि उन्हें चमकदार और काला भी दिखाएंगे। ऐसे में बदाम, केला, गाजर, अखरोट, पालक, शकरकंद आदि जोड़ सकते हैं। ऐसे खाद्य पदार्थों में प्रोटीन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अगर आप चाहते हैं कि बाल सफेद ना हो तो इनको आज ही अपनी डाइट में शामिल करें।
एक्सपर्ट की राय
केमिकल बालों के लिए बेहद नुकसानदेह है ऐसे में बाल रूखे हो जाते हैं और जल्दी झड़ जाते हैं। साथ ही केमिकल के उपयोग से रूसी, खुजली और आंखों में लालीपन और सूजन की समस्या नजर आती है। इसीलिए केमिकल युक्त कलर का प्रयोग बालों पर ना करें।