कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप जीवन के किस चरण में हैं पर आप प्यार में हैं यही अच्छी बात है। कोई भी अपना जीवन अकेले नहीं जीना चाहता, भले ही आपका साथी एक अंतर्मुखी यानी कि वो इंट्रोवर्ट क्यों न हो। यहां तक कि अगर बहुत सारे दोस्त होने और बहुत सारे लोगों के आस-पास होने पर भी आप असहज हो जाते हैं, तो भी आप चाहते हैं कि कोई व्यक्ति आपकी जरूरत के समय में आपके साथ हो। बस ये ही कि इंट्रोवर्ट लोगों से प्यार करने पर आपको बहुत कुछ खुद ही समझना पड़ता है। रिश्ते कभी भी आसान नहीं होते हैं और इंट्रोवर्ट से प्यार करना और मुश्किल हो सकता है। इंट्रोवर्ट लोगों की राय और प्राथमिकताएं आपसे अलग हो सकती हैं । उन्हें खुश और हंसमुख महसूस करने के लिए लोगों और दोस्तों के एक बड़े समूह की आवश्यकता नहीं हो सकती है और अकेले रहना उनके लिए उतना असहज नहीं हो सकता जितना आपके लिए हो सकता है। तो ऐसे में अगर आप एक इंट्रोवर्ट व्यक्ति को डेट कर रहे हैं, तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
इंट्रोवर्ट व्यक्ति को डेट करते समय इन बातों का रखें ध्यान-
उन्हें कंजूस मन का न समझें-
इंट्रोवर्ट लोग हर मामले में बाकी लोगों से थोड़े पीछे होते, खासकर जब बात उनके दिल की आती है। इंट्रोवर्ट पार्टनर्स अपने दिल की बात आसानी से नहीं रखते और इसलिए लोग उन्हें गलत समढ लेते हैं। ऐसे में कोशइश करें कि अपने पार्टनर की बातों को बिना कुछ कहे कि समझें। दरअसल वे कंजूस नहीं हैं और उन्हें जीवन में हर स्तर पर लगातार आपकी जरूरत है, पर वे कह नहीं पा रहें। उन्हें सामान्य से थोड़ी अधिक जगह की आवश्यकता हो सकती है और हर बार अकेले अकेले थोड़ा समय का आनंद ले सकते हैं। इसलिए ये न सोचे कि ये आपसे बात नहीं करता बल्कि उसे इतना सहज बना दें कि वो खुद आकर आपसे अपने मन की बात कह दे।
इसे भी पढ़ें : पार्टनर के साथ टकरार पर इन 5 तरीकों से रखें गुस्से पर काबू, नहीं तो बिगड़ जाएगी बात
टॉप स्टोरीज़
खुलने का वक्त दें-
इंट्रोवर्ट लोगों को चीजों को कहने में एक अच्छा-खासा वक्त लगता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप उन्हें शुरुआत में थोड़ा सा वक्त दें और कोशिश करें कि उनके स्पीड के हिसाब से रिश्ता चलाएं। वे प्रारंभिक चरण में आपके आस-पास अजीब हो सकते हैं और आपके चारों ओर खुलने और सच्च कहने में उन्हें थोड़ा और समय की आवश्यकता होती है। आपको उन्हें जानने के लिए थोड़ी मेहनत करने की पड़ सकती है। पर चिंता न करें, एक बार अगर वे आपके करीब आ गए, उसके बाद आपको उन्हें समझने में परेशानी नहीं होगी।
फोन और टेक्स्ट का रिप्लाई नहीं करते-
इंट्रोवर्ट लोगों को लोगों से बात करने में थोड़ा कम मजा आता है। ऐसे में हो सकता है कि अगर आप चाह रहें हो कि आपका इंट्रोवर्ट पार्टनर आपसे देर तक बात करे तो हो सकता है, वो ऐसा न करें। इसके अलावा कई मामलों में वे मुश्किल से समझ में आते हैं। खासकर तब जब वे आपसे बात करने में हमेशा उतना उत्सुकता न दिखाएं। तो ऐसे में आप नाराज न हों क्योंकि उनकी ये आदत होती है। साथ ही हो सकता है कि उन्हें फोन पर रहने और हर समय आपको टेक्स्ट करने में मजा न आए। वे कॉल और संदेशों पर सक्रिय नहीं होंगे। इस तरह इस तरह के लोग आपको अजीब लग सकते हैं।
गहरी और सार्थक बातचीत चाहते हैं-
इंट्रोवर्ट लोग डेट पर बाहर जाने और लोगों के एक बड़े समूह के आसपास होने में सहज नहीं होते हैं। वे शायद एक संगीत कार्यक्रम के लिए बाहर जाने या एक बहुत भीड़ क्लब रेस्तरां में जाने से हमेशा बचने की कोशिश करते हैं। वहीं कई बार एक ही समय में अपने दोस्तों के विशाल समूह से मिलने में सहज महसूस नहीं करते हैं। वे अक्सर अकेले में काम और बातचीत करना चाहते हैं। वे खुद को किसी से बांधना नहीं चाहते औप स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं। यहां तक कि मूवी के लिए अकेले जाना चाहते हैं या आपके साथ शांति से अकेले बैठ कर देखना चाहेंगे। इस तरह वे हमेशा आपको कुछ गहरी और सार्थक बातचीत करना हूी पसंद करते हैं, जो आपको बोरिंग लग सकता है।
इसे भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड के कपड़े पहनने से दूर होता है मानसिक तनाव, शोध में हुआ खुलासा!
पर ऐसे लोग मन के सच्चे होते हैं और कभी-कभार अजीब भी। ऐसे में आप कोशिश करें कि चुपचाप बैठ कर उनसे बात करें। उन्हें जाने, उनकी पसंद को जाने और एक दूसरे की आरामदायक चुप्पी को साझा कर सकें। इस तरह आपका प्यार और आपकी लाइफ दोनों ही आसान हो जाएगी। पर साथ-साथ ये भी हो सकता है कि आपको अपनी लाइफ कुछ ज्यादा ही शांत लगे तो इंट्रोवर्ट पार्टनर के बारे में जानने के बाद ही उन्हें डेट करने और रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में सोचें।
Read more articles on Dating-Tips in Hindi