गर्मियों में चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए बनाएं ये 7 फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

गर्मियों में चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यहां दिए गए फेस पैक आपके काफी काम आ सकते हैं। जानते हैं इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए बनाएं ये 7 फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

अक्सर आपने देखा होगा कि गर्मियों में त्वचा ज्यादा चिपचिपी और ऑयली हो जाती है, जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में त्वचा की ज्यादा देखभाल करनी जरूरी होती है। कई बार चिपचिपी त्वचा के कारण व्यक्ति के चेहरे पर दाने, मुहांसे निकल आते हैं और खुजली शुरू हो जाती है। अगर आप भी त्वचा की चिपचिपाहट से परेशान हैं तो बता दें कि ये लेख आपके लिए ही हैं। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं। यहां बताए गए कुछ टिप्स आपको समस्या से छुटकारा दिलाने में बेहद मददगार है। पढ़ते हैं आगे...

1 - गुलाब जल और चंदन पाउडर से बना फेस पैक

बता दें कि इस फेस पैक को बनाने के लिए आपके पास चंदन पाउडर, गुलाबजल होना बेहद जरूरी है। अब दोनों को मिलाएं और चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं। आप इस पैक का इस्तेमाल गर्दन पर भी कर सकते हैं। 15 से 20 मिनट तक सूखने के बाद साधारण पानी से धो लें। बता दें कि गुलाब जल हमारी त्वचा को जलने से बचाता है। वहीं चंदन के उपयोग से त्वचा को ठंडक मिलती है और यह चिपचिपी त्वचा से छुटकारा दिलाने के लिए बेहद मददगार है।

2 - नींबू और स्ट्रॉबेरी से बना फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपके पास स्ट्रॉबेरी और नींबू होना बेहद जरूरी है। दोनों को मिक्स करकेबनें मिश्रण को थोड़ी देर रखने के बाद चेहरे पर लगाएं और आप इसका इस्तेमाल गर्दन पर भी कर सकते हैं। 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाने के बाद जब यह अच्छे से सूख जाए तो ठंडे या साधारण पानी से इसे धोएं। बता दें कि स्ट्रॉबेरी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। वहीं इसके अंदर विटामिन सी और एंटी एजिंग गुण भी पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप इसका इस्तेमाल नींबू के साथ करते हैं तो यह त्वचा में चमक बनाए रखता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे की अच्छी सफाई और हेल्दी स्किन के लिए कैसे चुनें सही फेस वॉश, जानें कुछ आसान तरीके

3 - ग्लिसरीन और नींबू से बना फेस पैक

बता दें कि नींबू और ग्लिसरीन को मिलाकर आप एक शीशी में रख लें और रात को सोने से पहले रुई की मदद से उसे चेहरे पर लगाएं। आप सुबह नहाने के बाद भी इसे चेहरे पर लगाकर पूरे दिन रख सकते हैं। एक क्रीम का भी काम करता है। इसके अलावा केवल रुई ये ग्लिसरीन को त्वचा पर लगाने से चेहरा स्वस्थ बनता है। बता दें कि ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेटेड रखती है और जलन से बचाती है। जबकि नींबू के अंदर विटामिन सी पाया जाता है। ऐसे में दोनों मिलकर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण और एंटी एजिंग का काम करते हैं। अगर आप चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ग्लिसरीन और नींबू एक अच्छा विकल्प है।

4 - मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और दूध

इस फैस को बनाने के लिए आपके पास बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी, गुलाब जल या दूध होना बेहद जरूरी है। अब एक कटोरी में सभी चीजों को अच्छे से मिलना है और थोड़ी रखने के बाद चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक लगे रहने के बाद ठंडे पानी से या साधारण पानी से धो लें। अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो यह समस्या को दूर करने में उपयोगी है। हल्दी कील मुहांसों को निकालने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसके अंदर एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। वहीं मुल्तानी मिट्टी चिपचिपाहट दूर करती है। दूध दाग धब्बों से छुटकारा दिलाता है।

5 - दही का फेस पैक

दही का फेस पैक बनाने के लिए आपको सिर्फ दही की जरूरत पड़ेगी। एक दही को अच्छे से फैट लें और चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और सूखने के बाद इसे साधारण पानी से धो लें। बता दें कि गर्मियों में जो लोग सनबर्न की समस्या से परेशान रहते हैं इस पैक की मदद से अपनी त्वचा को इस समस्या से दूर कर सकते हैं। साथ ही नमी को बरकरार रख सकते हैं। अगर आपकी त्वचा बेजान है तो यह आपकी त्वचा में नई जान डालने के लिए बेहद उपयोगी है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में चेहरे पर लगाएं नीलगिरी ऑयल, स्किन की इन 5 समस्याओं को कर सकता है दूर

6 - नींबू और शहद

बता दें कि नींबू और शहद से बना मिश्रण त्वचा के लिए बेहद उपयोगी है। ऐसे में आपको नींबू के रस में पानी मिलाना है और फिर शहद को मिलाकर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाना है। 15 से 20 मिनट तक इस मिश्रण को लगाने के बाद साधारण गुनगुने पानी से धोना है। बता दें कि नींबू के अंदर विटामिन सी पाया जाता है जबकि शहद त्वचा में नमी बनाए रखता है। ऐसे में अगर आपकी त्वचा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नींबू शहद का मिश्रण बेहद उपयोगी है।

7 - टमाटर और मसूर दाल से बना फेस पैक

बता दें कि आपके पास आने के साथ-साथ टमाटर में सुधार होने जरूरी है। आप मसूर दाल को कुछ घंटों तक पानी में भिगोएं और अब उसके पानी को छानकर उसे पीस लें। उसमें टमाटर भी मिला लें और त्वचा पर लगाएं। अब बने मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद साधारण पानी या ठंडे पानी से धो लें। बता दें कि ट्रेनिंग को दूर करने में मसूर दाल बेहद उपयोगी विकल्प है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कालेपन को दूर करने के लिए किया जाता है जबकि टमाटर चेहरे के लिए किसी अमृत से कम नहीं है।

नोट - ऊपर बताए गए फेस पैक की मदद से आप गर्मियों में चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन अगर ऊपर बताए किसी भी चीज से आपको एलर्जी है तो उसका इस्तेमाल अपनी त्वचा पर ना करें वरना समस्या और बढ़ सकती है।

Read More Articles on skin care in hindi

Read Next

आलू के रस से पाएं अपर लिप हेयर (होठों के ऊपर बाल) से छुटकारा, जानें प्रयोग का तरीका

Disclaimer