
Kiwi Homemade Anti aging Face Pack: कीवी गुणों से भरपूर फल होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन सी पाए जाते हैं। कीवी शरीर के साथ स्किन के लिए भी बहुत हेल्दी होता है। चेहरे पर इसको इस्तेमाल करने से फाइन लाइन्स कम होने के साथ रिंकल्स भी दूर होते हैं। वैसे, तो बाजार में कीवी से तैयार कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट महंगे होने के साथ कई बार स्किन पर सूट भी नहीं करते हैं। ऐसे में घर पर ही कीवी से फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं। ये फेस पैक लगाने से एंटी- एजिंग की समस्या दूर होने के साथ स्किन को पोषण भी मिलेगा। जिससे स्किन ग्लोइंग बनेगी। आइए जानते हैं कीवी का ये एंटी- एजिंग फेस पैक के बारे में।
1. कीवी और नींबू के रस का फेस पैक
सामग्री
कीवी का पल्प-1
नींबू का रस- 3 से 4 बूंद
फेस पैक बनाने का तरीका
कीवी और नींबू के रस का फेस पैक बनाने के लिए कीवी का पल्प निकाल लें। अब इसमें नींबू के रस को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक चेहरे से फाइन लाइन्स को कम करने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाएगा।
2. कीवी और केले का फेस पैक
सामग्री
कीवी का पल्प-1
केला मैश किया हुआ- 1
दही- 1 चम्मच
फेस पैक बनाने का तरीका
इस पैक को बनाने के लिए कीवी, केला और दही को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के साथ स्किन को पोषण देगा और बढ़ती उम्र के निशान को भी कम करेगा।
इसे भी पढ़ें- आयुर्वेद के अनुसार दिमाग और याद्दाश्त को बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए?
3. कीवी और चंदन पाउडर
सामग्री
कीवी का पल्प-1
चंदन पाउडर- 1 चम्मच
फेस पैक बनाने का तरीका
कीवी और चंदन पाउडर का फेस पैक स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। इस पैक को बनाने के लिए कीवी के पल्प में चंदन पाउडर को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब उस मिश्रण को चेहरे पर गर्दन को 5 से 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे क नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन की रंगत निखारने के साथ एंटी- एजिंग की समस्या को भी आसानी से दूर करेगा।
कीवी के ये फेस पैक स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। लेकिन ध्यान रखें इनको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik