चेहरे पर लगाएं ये 5 एंटी-एजिंग एसेंशियल ऑयल, कम होने लगेंगी झुर्रियां और फाइन लाइन्स

Essential Face Oil For Anti Aging: झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या को कम करने के लिए ये एंटी एजिंग एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Feb 12, 2023 12:30 IST
चेहरे पर लगाएं ये 5 एंटी-एजिंग एसेंशियल ऑयल, कम होने लगेंगी झुर्रियां और फाइन लाइन्स

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Essential Face Oil For Anti Aging: उम्र के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कई लोग बहुत से प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन रोज कई तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद भी कई बार झुर्रियां, फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉटस और पिंपल्स आदि की समस्याएं होती रहती हैं। चेहरे को ग्लोइंग और क्लीन रखने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए, जो नैचुरल होने के साथ स्किन पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या को भी कम करें। चेहरे पर  ग्लोइंग और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए एंटी-एजिंग एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये तेल चेहरे को अंदरूनी तौर पर पोषित करेंगे। जिससे चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान कम होगे। ये ऑयल चेहरे की कई समस्याओं को आसानी से दूर करेंगे। आइए जानते हैं इन एंटी-एजिंग एसेंशियल ऑयल के बारे में।

आर्गन तेल

आर्गन ऑयल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, ई, लिनोलिक एसिड और ओमेगा-6 आदि जैसे गुण पाए जाते हैं। आर्गन ऑयल को त्वचा पर लगाने से रिंकल्स, फाइन लाइंस और ढीली होती त्वचा की समस्या को आसानी से कम करता है। आर्गन ऑयल लगाने से त्वचा में पूरी तरह पोषित हो जाता है और स्किन को भी ग्लोइंग बनाता है।

गुलाब का तेल

गुलाब का तेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। स्किन पर इसे लगाने से कई समस्याएं आसानी से दूर होती हैं। गुलाब के तेल में प्रचुर मात्रा में बी-कैरोटीन, विटामिन ए और विटामिन ई आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। गुलाब का तेल स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ फ्री रेडिकल डैमेज से भी स्किन को बचाता है। इसके नियमित लगाने से झुर्रियों की समस्या भी कम होती है।

rose oil

लैवेंडर का तेल

लैवेंडर का तेल स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। इसमें प्रचुर मात्र में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को पोषण देकर एक्ने, झुर्रिया और फाइन लाइन्स को आसानी से कम करता हैं। इसको आसानी से रोज चेहरे पर लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे के मेकअप को हटाने के लिए इन 4 तरीकों से करें दूध का इस्तेमाल, क्लीन हो जाएगी स्किन

कैरोट सीड ऑयल

कैरोट सीड ऑयल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये चेहरे से झुर्रियां, फाइन लाइन्स, पिंपल्स और रिंकल्स जैसी समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं।कैरोट सीड ऑयल के इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग भी बनती है। ये एक्ने क भी दूर करता हैं।

चंदन एसेंशियल ऑयल

चंदन एसेंशियल ऑयल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरा ग्लोइंग बनने के साथ बढ़ती उम्र के निशान चेहरे पर आसानी से कम होते हैं। इसमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर करते हैं। चंदन का तेल झुर्रियां, फाइन लाइंस और ड्राई स्किन आदि को भी दूर करता हैं।

चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या को दूर करने के लिए इन एंटी एजिंग एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। लेकिन ध्यान रखें इनको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Disclaimer