भारत में कोरोना संक्रमण का सिलसिला अभी तक पूरी तरह से नहीं थमा है। देश में रोजाना कोविड के नए मामलों की पुष्टि की जा रही है। सर्दियां आते ही इन मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक केरल में कोरोना के चलते पिछले 10 दिनों के भीतर 3 मौतें दर्ज की गई हैं। देश में आने वाले कोरोना के मामलों में केरल में अधिक मामले देखे जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
केरल में पिछले 10 दिनों में होने वाली 3 मौतों पर स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि कोविड के प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। राज्य में इसे लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। हमने कोविड के टेस्ट में भी किसी प्रकार की कटौती नहीं की है। अस्पताल को कोविड के लक्षण दिखने वाले मरीजों की टेस्टिंग सकरने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी जब बच्चों में निमोनिया और सांस से जुड़ी समस्याएं बढ़ी थीं तो हमने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में भी बढ़ोत्री की थी।
4.4 करोड़ मामले आ चुके हैं सामने
भारत में अबतक कोरोना के 4.4 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। देशभर में अबतक 220.67 करोड़ लोगों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है। वहीं, कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 5 लाख के भी पार जा चुकी है। देशभर में अबतक कुल 5,33,306 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना की मृत्यू दर 1.19 प्रतिशत है।
इसे भी पढ़ें - क्या है कोरोना का नया JN.1 वेरिएंट जो बन गया है वैज्ञानिकों की परेशानी, जानें इसके बारे में
राज्य में बढ़े कोरोना के मामले
केरल में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ें हैं। आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो नवंबर में राज्य में कोरोना के कुल 479 मामले सामने आए थे। वहीं, भारत में इस महीने के शुरूआती 8 दिनों में कोरोना के 825 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में से 90 प्रतिशत मामले केरल से सामने आ रहे हैं।