क्या है कोरोना का नया JN.1 वेरिएंट जो बन गया है वैज्ञानिकों की परेशानी, जानें इसके बारे में

JN.1 Latest COVID Variant: सार्स-कोव-2 वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) इंग्लैंड, फ़्रांस, आइसलैंड समेत अमेरिका जैसे देशों में फैल चुका है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या है कोरोना का नया JN.1 वेरिएंट जो बन गया है वैज्ञानिकों की परेशानी, जानें इसके बारे में

JN.1 Latest COVID Variant: दुनियाभर में भीषण तबाही मचाने वाली महामारी कोविड-19 का कहर अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। आये दिन कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट सामने आते रहते हैं, जिसको लेकर वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स की चिंता बढ़ जाती है। हाल ही में कोरोना का एक नया वेरिएंट दनिया के कुछ देशों में मिला है, जिसको लेकर वैज्ञानिक चिंता में पड़ गए हैं। हम बात कर रहे हैं कोरोना के नए JN.1 वेरिएंट की, यह वेरिएंट अब तक सामने आए सभी वेरिएंट्स से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह अन्य वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यही नहीं यह इम्यून सिस्टम के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है। 

क्या है JN.1 वेरिएंट?- What is JN.1 Covid New Variant in Hindi

JN.1 कोरोना वायरस का नया वेरिएंट है, जो एक्सबीबी.1.5 और एचवी.1 जैसे कोरोना के दूसरे वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। सार्स-कोव-2 वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) इंग्लैंड, फ़्रांस, आइसलैंड समेत अमेरिका जैसे देशों में फैल चुका है। कोरोना के इस नए वेरिएंट की पहचान शुरुआत में 25 अगस्त, 2023 को लक्जमबर्ग में हुई थी, जिसके बाद इसके स्ट्रेन अन्य देशों में भी पाए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों पर कोविड वैक्सीन का असर भी कम होगा। हालांकि, अच्छी बात यह है कि भारत में अभी तक JN.1 वेरिएंट के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। 

 JN.1 Latest COVID Variant

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बार-बार संपर्क में आने से वैक्सीन का असर हो सकता है कम, स्टडी ने किया खुलासा

ज्यादा संक्रामक है JN.1 वेरिएंट- JN.1 Variant is More Contagious

कोरोना के नए JN.1 वेरिएंट को अभी तक मिले दूसरे वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह नया कोविड वेरिएंट BA.2.86 की फैमिली से निकला है, जिसे पिरोला वेरिएंट के नाम से भी जाना जाता है। JN.1 वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में 41 म्यूटेशन हुए हैं, जबकि इससे पहले मिले वेरिएंट में इतने बदलाव देखने को नहीं मिले थे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस नए वेरिएंट पर वैक्सीन का असर भी कम देखने को मिल रहा है। न्यूयॉर्क स्थित बफैलो यूनिवर्सिटी के डॉ थॉमस रुसो ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि नया JN.1 वेरिएंट वैक्सीन से शरीर में बनने वाली प्रतिरोधक क्षमता से खुद को बचाने में सक्षम है, जिससे इस पर वैक्सीन का असर भी नहीं हो रहा है।

JN.1 वेरिएंट के लक्षण- JN.1 Variant Symptoms in Hindi

इस वेरिएंट के लक्षण भी कोविड के पुराने वेरिएंट्स से मिलते-जुलते ही हैं। JN.1 से संक्रमित मरीजों में ये लक्षण देखने को मिल सकते हैं-

  • बुखार और ठंड लगना
  • सीने में दर्द
  • सांस लेने में दिक्कत
  • गले में खराश और चुभन
  • मांसपेशियों में दर्द और थकान
  • सिरदर्द और नाक बंद होना
  • उल्टी और मतली
  • स्वाद न मिलना

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना के इस वेरिएंट से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। वैक्सीन के जरिए आप इम्यून सिस्टम को पहुंचने वाली हानि से बच सकते हैं। कुछ समय पहले कोरोना की अपडेटेड वैक्सीन्स भी भारत में उपलब्ध हो चुकी है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

9 नवंबर 2023: स्वास्थ्य के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें ये राशिफल

Disclaimer