Karwa chauth mehndi designs: करवाचौथ पर महिलाओं को सजना-संवरना बहुत पसंद है। करवाचौथ की तैयारी महिलाएं 10 दिन पहले से करने लग जाती हैं। करवाचौथ के दिन सुहागन महिलाएं लाल जोड़े में सज धजकर पूजा करती हैं। दिनभर व्रत रखने के बाद रात में पति के हाथों अपना व्रत तोड़ती हैं। पूजा की तैयारियों के साथ-साथ कपड़े, मेकअप को खास तरजीह दी जाती है। महिलाएं खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए अपने लुक पर खास ध्यान रखती हैं। हेयर स्टाइल, मेकअप के अलावा मेंहदी करवाचौथ के लिए सबसे जरूरी है। महिलाओं के लिए करवाचौथ श्रृंगार का एक मौका है, जिसका महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं। करवाचौथ में लोगों से अलग दिखने के लिए यहां हम आपको कुछ मेंहदी डिजाइन के टिप्स दे रहे हैं, जो आपके पति के साथ घर के बाकी लोगों को भी पसंद आएगी।
करवा चौथ मेहंदी डिजाइन- Karwa chauth mehndi designs
मेंहदी न सिर्फ आकर्षक दिखने के लिए लगाया जाता है बल्कि यह अपने जीवनसाथी के प्रति प्रेम दर्शाने का तरीका भी होता है।
View this post on Instagram
मेंहदी हाथों के साथ पैरों में भी लगाई जाती है। यहां हम आपको हाथ और पैर दोनों के लिए मेंहदी की डिजाइन बता रहे हैं।
View this post on Instagram
#mehndi #bridle #art #artist #artwork #heena #vadodara #baroda
अगर आप चाहती हैं कि मेंहदी का रंग हाथों पर अच्छे से चढ़े तो आपको मेंहदी के पत्तों को पीसकर हाथों पर लगाना चाहिए।
View this post on Instagram
मेंहदी का रंग चटक करने के लिए आप लौंग, कत्था और सरसो के तेल की मदद ले सकती हैं। इससे मेंहदी का रंग गहरा होगा।
View this post on Instagram
कोशिश करें कि मेंहदी नेचुरल हो। आप मेंहदी के पत्तों को सुखाकर पीस लें उसके बाद उस पाउडर का पेस्ट बनाकर मेंहदी लगा सकते हैं।
View this post on Instagram
भारतीयों में मेंहदी लगाना एक परंपरा का हिस्सा है। हिंदू, मुस्लिम, सिख और बाकी पंथ और धर्म में मेंहदी लगाने की परंपरा है। महिलाओं को यह काफी अच्छा लगता है।
View this post on Instagram
Read More Articles Fashion & Beauty In Hindi
Read Next
मौनी रॉय से सीखें एथनिक आउटफिट्स में कैसे दिखें ग्लैमरस और खूबसूरत? इस फेस्टिव सीजन आप दिखेंगे खास
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version