यह ऐसा समय है, जब त्योहारों से लेकर शादियों तक का सीजन दोनों ही साथ-साथ आ रहा है। ऐसे में आप भी कुछ एथनिक ड्रेसेस की तलाश में होंगी, जो आपको सिंपल और सोवर लुक देने के साथ आपको सबके बीच खास बनाए। लेकिन इतने अलग-अलग स्टालिश ड्रेसेस आइडियाज ढ़ूढ़ने में आपको काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता होगा। क्योंकि फेस्टिवल के लिए एथनिक ड्रेसेस सलेक्ट करना कोई आसान काम नहीं, तो आइए हम आपकी इस पेरशानी को दूर कर देते हैं और आपको बताते हैं कुछ ड्रेसेस आइडियाज।
आप इस फेस्टिवल और वैडिंग सीजन के लिए बॉलीवुड हॉटी मौनी रॉय और उनके स्टाइलिश एथनिक लुक्स से एक क्यू लें । चाहें वह आपके फैमिली वैडिंग पार्टी हो या फिर कोई फेस्टिवल, यहां देखें पांच खूबसूरत आउटफिट्स जो फेस्टिव सीजन के लिए आपकी परफेक्ट च्वाइस बन सकती हैं।
गोल्डन वाइट साड़ी
View this post on Instagram
गोल्डन वाइट साड़ी एक ऐसा विकल्प है, जो कभी फैशन व स्टाइल से बाहर नहीं हो सकती। इसलिए घर की पूजा से लेकर त्योहार और शादी-पार्टी के लिए गोल्डन वाइट साड़ी सबसे अच्छा विकल्प हो सकती है। जब गोल्डन वाइट साड़ी की बात आती है, तो यह इसमें आपके लिए कई विकल्प हैं। आप इस साड़ी के साथ एक नहीं बल्कि 2-3 रंग और स्टाइल के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। आप चाहें, तो मौनी की तरह डार्क रेड या महरूम रंग का ब्लाउज इसके साथ पहन सकते हैं या फिर आप इसके साथ मल्टी कलर ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं और कोई अच्छी सी ज्वैलरी कैरी करें, जो आपको सिंपल और सोवर लुक देगा।
बेबी पिंक साड़ी
View this post on Instagram
बहुत से लोगों को लाइट कलर पहनना पसंद होता है, जो उन्हें भीड़ में सबसे अलग और सोवर लुक देता है। ऐसे में आप मौनी की इस साड़ी की तरह कोई विकल्प चुन सकते हैं, जिसे रफल ब्लाउज स्टाइल के साथ कैरी किया है और बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने सुंदर सा हेयरस्टाइल और हैवी ईयररिंग्स कैरी किये हैं, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं।
इसे भी पढें: इस फेस्टिव सीजन में 'बला की खूबसूरत' दिखना है, तो ट्राई करें ये ब्लाउज स्टाइल और ईयर रिंग्स
ब्लैक और वाइट सरारा
अब से जरूरी नहीं कि आप हर फंक्शन में एथनिक पहनने के लिए साड़ी ही चुने आप मौनी की तरह सरारा को भी अपनी वार्डरॉब में शामिल कर सकती हैं। मौनी की तरह आप भी क्रीमी वाइट या ब्लैक मिरर-वर्क वाला सरारा पहनकर महफिल की जान बन सकती हैं। जिसके साथ उन्होंने झुमके कैरी किए हैं। यह आपके लिए कंफर्टेबल और फरफेक्ट फेस्टिव ड्रेस हो सकती है, जिसमें आप जमकर ठुमके भी लगा सकती हैं।
कॉपर ब्राउन लहंगा
View this post on Instagram
आजकल आपने देखा होगा कि ग्रे, ब्राउन या कॉपर ब्राउन जैसे कलर काफी ट्रेंड में हैं, तो क्यों न आप भी कॉपर ब्राउन लंहगा या साड़ी का विकल्प चुन सकते हैं, जो आपको मौनी की तरह स्टनिंग लुक पाने में मदद करेगा। मौनी ने इस कॉपर ब्राउन लहंगे को ब्लैक क्रॉप्ड ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है। जिसमें कि उन्होंने उसी से मैच होती हुई ज्वैलरी भी कैरी की है।
अनाकरकली सूट
View this post on Instagram
अनारकली सूट फैशन से कभी बाहर न होने वाले स्टाइल में से एक है। अब आप खुद ही देख लीजिए सेलेब्स में मौनी रॉय हों या दीपिका पादूकोण हर कोई अनाकरली सूट को अपने वार्डरॉब में शामिल करती हैं। आजकल वाइट अनारकली सूट काफी प्रचलन में है और यह ऐसा रंग है, जो हर किसी पर जचता भी है। मौनी की तरह एक प्रिंटेड अनारकली सूट आप भी इस फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकती हैं। जिसके साथ आप सुंदर से ईयररिंग्स और मिरर दुपट्टे के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ कर सकते हैं।
इसे भी पढें: फूलों को बनाएं अपने ब्यूटीफुल लुक का सीक्रेट, शादियों के इस सीजन में 6 तरीकों से सजाएं अपने बाल
यलो लहंगा
View this post on Instagram
अब अगर आपको चटक रंग पहनना है, तो फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है यलो लहंगा। आप भी मॉनी की तरह यलो सिमरी लहंगा ट्राई कर सकते हैं। मौनी ने भी लटकन वाले दुपट्टा और हाईलाइटेड चिकनकारी लहंगा कुछ इस तरह कैरी किया है। जिसे उन्होंग बन हेयरस्टाइल और मैचिंग टीका और ईयररिंग्स कैरी किये हैं।
Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi