महिलाएं इस साल करवाचौथ 4 नवंबर को मना रह हैं। इस अवसर पर सभी महिलाएं बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं, इसके लिए वे काफी जोरों से शोरों से करवाचौथ की तैयारियों में लगे हुए होते हैं। करवाचौथ पर महिलाएं काफी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। ऐसे में कई महिलाएं अपनी मैचिंग साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज पहनना काफी पसंद करती हैं। बैकलेस ब्लॉउज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, लेकिन पीठ की टैन की वजह से उनकी खूबसूरती में खलल पड़ने लगता है। ऐसे में महिलाएं बैकलेस ब्लाउज पहनने से परहेज करती हैं। अगर आप भी इस करवाचौथ पर बैकलेस ब्लाउज पहनने का विचार कर रही हैं, तो सबसे पहले अपनी पीठ को गोरा करें। पीठ को गोरा करने के लिए आज हम आपके सामने कुछ अनोखे होममेड स्क्रब लेकर आए हैं। आइए जानते हैं उन होममेड स्क्रब के बारे में-
दही और नींबू
दही को हम नेचुरल एंजाइम के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें थोड़ा सा नींबू मिला लीजिए और अपने टैन वाले हिस्से पर लगाएं। इससे आपकी पीठ काफी गोरी नजर आएगी। इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले 2 बड़े चम्मच दही लें, इसमें 1 नींबू का रस डालें। अब इसे अच्छी तरह मिलाएं। इस पेस्ट को अपने पीठ और गर्दन के भाग में लगाएं। इसे करीब 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के गर्म पानी से अपने पीठ और गर्दन को साफ करें। ऐसा सप्ताह में दो बार करें।
इसे भी पढ़ें- सर्जरी के बिना ही अपने होंठो को बनाएं गुलाबी और प्लम्पी, घर में अपनाएं ये आसान से नुस्खे
टॉप स्टोरीज़
नींबू, चीनी और केला
यह स्क्रब सिर्फ एक बार करने से आपकी पीठ की रंगत निखकर आएगी। इस स्क्रब से पीठ की टैन कुछ ही घंटों में चली जाएगी। स्क्रब तैयार करने के लिए 1 चम्मच चीनी लें। इसमें 1 नींबू का रस और आधा केला मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस स्क्रब को अपनी पीठ में लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट बाद पीठ को ठंडे पानी से साफ कर लें। करीब 5 से 10 बार इस पेस्ट से स्क्रब करने पर आपकी पीठ साफ नजर आएगी।
घर पर तैयार करें उबटन
होममेड उबटन को काफी अच्छा स्क्रब माना जाता है। उबटन का आटा स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इसके साथ ही पोर्स एरिया को टाइट करने में हमारी मदद करता है। उबटन तैयार करने के लिए एक कटोरी बेसन लें, इसमें 1 चम्मच हल्दी, नींबू का रस और गुलाब जल मिलाएं। अब इस मिश्रण को गर्दन और पीठ पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उबटन सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
ओटमील और दूध
टैन को हटाने के लिए ओटमील और दूध बहुत ही अच्छा माना जाता है। ओटमील के इस्तेमाल से आपकी स्किन काफी सॉफ्ट और फ्रेश दिखती है। ओटमील में कच्छा दूध मिलाकर लगाने से पीठ की रंगत निखरकर बाहर आती है। इसके साथ ही आपकी पीठ काफी सॉफ्ट नजर आती है।
इसे भी पढ़ें - शुरू होने वाला है त्योहारों का सीज़न, ब्राइट लिपस्टिक और स्मोकी आइज से खुद को ऐसे बनाएं खास
आलू का रस
आलू के रस का इस्तेमाल हम ब्लीचिंग के रूप में कर सकते हैं। इसके रस में ब्लीचिंग का गुण पाया जाता है, जो स्किन की टैनिंग को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। यह स्किन के डार्क पैच को हटाने में आपकी मदद कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए छोटे-छोटे आलू लें। इसे कद्दूकस करें और इसका रस निकालें। इस रस को अपनी पीठ और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर बाद अपनी पीठ को ठंडे पानी से साफ कर लें। सप्ताह में 3 बार ऐसा करने से आपकी स्किन पर आपको खुद ही फर्क नजर आएगा।
Read More Articles on Beauty and Fashion in Hindi