करीना कपूर को मां से भी बढ़कर मानते हैं उनके सौतेले बच्चे, जानें क्या है इसका सीक्रेट

सैफ अली खान और तैमूर अली खान ही नहीं बल्कि करीना कपूर खान के उनके सौतेल बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ भी बहुत अच्छे संबंध हैं। सारा भी कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वह करीना के साथ अपनी सभी बातें शेयर करती हैं और वह उनसे इंस्पायर भी हैं। ये लोग आउटिंग के लिए भी जाते रहते हैं। आज हम आपको सौतेले बच्चों के साथ ऐसी अच्छी बॉडिंग बनाने की टिप्स बता रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
करीना कपूर को मां से भी बढ़कर मानते हैं उनके सौतेले बच्चे, जानें क्या है इसका सीक्रेट


करना कपूर खान यानि कि बेबो भले ही तैमूर अली खान की मां बन चुकी हैं लेकिन उनकी खूबसूरती और अदाकारी का जलवा आज भी बरकरार है। आज से 6 साल पहले करीना कपून पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। जबकि सैफ सालों पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे और उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी हैं। हालांकि आज के समय में सैफ और अमृता सिर्फ एक दोस्त की तरह रहते हैं। करीना कपूर अपनी सक्सेसफुल मैरिड लाइफ को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। सिर्फ सैफ और तैमूर ही नहीं बल्कि करीना के उनके सौतेल बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ भी बहुत अच्छे संबंध हैं। सारा भी कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वह करीना के साथ अपनी सभी बातें शेयर करती हैं और वह उनसे इंस्पायर भी हैं। ये लोग आउटिंग के लिए भी जाते रहते हैं। आज हम आपको सौतेले बच्चों के साथ ऐसी अच्छी बॉडिंग बनाने की टिप्स बता रहे हैं।

  • शादी से पहले ही अपने होने वाले पति से पूछें कि उनके बच्चों को किस तरह रहने की आदत है? उन्हें कौन सी बातें अच्छी लगती हैं? किन बातों से भय लगता है वगैरह। इस तरह आप उन्हें काफी हद तक शादी से पहले ही जान लेंगी और आपका उनके साथ अच्छा रिश्ता है।
  • शादी के बाद बच्चों से परहेज के बजाय उनके साथ समय बिताएं, उन की कमियों, समस्याओं, गुण व अवगुणों को जानने का प्रयास करें। अगर आपको लगता है कि आपको उन्हें कही कुछ बताना चाहिए या उन्हें आपकी जरूरत है तो बिना शर्त ये काम करें।

इसे भी पढ़ें : तलाक के बाद एक्स पति से मिल रहे हैं तो ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं बिगड़ेगी बात

  • अगर आप आॅफिस जाती हैं तो घर जाकर बच्चों के लिए कुछ समय जरूर निकालें। भले ही आप उनके साथ 15-20 मिनट बैठें लेकिन रोजाना वक्त बिताने का एक नियम बनाएं। यदि आप घर पर ही रहती हैं और बच्चे स्कूल या कॉलेज जाते हैं तो उनके आने पर उनसे पूछें कि आज आपका दिन कैसा रहा, आदि। उन की मानसिक स्थिति और उन्हें सुकून देने वाली बातों को समझें। उन से दोस्ताना व्यवहार रखें ताकि शादी के बाद वे आसानी से आप को अपना लें।
  • अगर आपके पति के पहले बच्चे टीनेजर या बड़े हैं तो उनपर जबरन कोई बात न थोपें। छोटे बच्चे सिर्फ प्यार दुलार की भाषा समझते हैं और आसानी से नई मां को अपना लेते हैं, पर कुछ बड़े हो चुके बच्चे या टीनएजर्स के लिए जीवन में आए इनबदलावों को स्वीकार करना उतना आसान नहीं होता। उन का संवेदनशील मन रिश्तों के नए समीकरण समझने में वक्त लेता है। ऐसी परिस्थिति में जरूरी है कि आप बच्चे को मानसिक रूप से तैयार होने के लिए वक्त दें।
  • फैमिली बॉन्डिंग को स्‍ट्रांग को बनाएं रखने के लिए आप अपनी फीलिंग्‍स को बच्‍चों के सामने जरूर व्‍यक्‍त करें। दिखावा न करें, जो महसूस करती हों, वही बताएं। आप उन्‍हे जितना भी प्‍यार करती हो, कहने से न हिचकिचाएं।

इसे भी पढ़ें : रिश्ते में बढ़ती दूरियों का संकेत हैं आपके पार्नटर में ये 5 बदलाव

बिल्कुल न करें ये काम

  • इस बात का ख्याल करें कि बच्चों की सगी मां बनने का प्रयास न करें और न ही उस की जगह लेने की बात सोचें। अगर आप ऐसा करेंगी तो बच्चे आपको कभी भी नहीं अपनाएंगे।
  • बच्चों के सामने उन की मां के लिए बुराभला न कहें और न ईर्ष्या रखें। साथ हर वक्त खुद ही पति के साथ न रहें बच्चों को भी उनके साथ बैठने का, बात करने का मौका दें।
  • यह न सोचें कि मेरा सौतेला बच्चा कभी भी मुझे प्यार नहीं करेगा। शुरुआत में संभव है वह आप से नफरत करे पर वक्त के साथ सब बदल जाता है।

  • अगर कभी आपका पति अपने बच्चों के साथ पहली पत्नी से मिलने का प्लॉन बना रहा है तो उसे कभी न रोकें। बल्कि और ज्यादा प्रोत्साहित करें। ऐसा करने से पति के साथ बच्चे भी आपकी इज्जत करेंगे।
  • अपने बच्चे हैं तो उन से सौतेले बच्चों की तुलना करने या अपने बच्चों को ज्यादा महत्त्व देने से बचें। ऐसा करने से बच्चे न सिर्फ आपसे बल्कि आपके सगे बच्चे से भी नफरत करेंगे।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Relationship In Hindi

Read Next

पार्टनर से बहस या झगड़े में कभी न कहें ये 5 बातें, खराब होता है रिश्ता

Disclaimer