कंगना रनौट की तरह चाहिए ग्लोइंग स्किन, तो इस चीज से करें चेहरे की मसाज

कंगना रनौट यानि कि बॉलीवुड की क्वीन एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी न सिर्फ बेबाकी बल्कि खूबसूरती के भी सब दीवाने हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कंगना रनौट की तरह चाहिए ग्लोइंग स्किन, तो इस चीज से करें चेहरे की मसाज


कंगना रनौट यानि कि बॉलीवुड की क्वीन एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी न सिर्फ बेबाकी बल्कि खूबसूरती के भी सब दीवाने हैं। वैसे तो कंगना पहाड़ी क्षेत्र से हैं लेकिन उनका लुक और स्टाइल ऐसा है कि बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी उनके आगे पानी भरती हैं। हर किसी की तमन्ना होती है कि वह खूबसूरत यानि कि बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिखे। अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की छाप लोगों पर जल्दी पड़ती है। ऐसे में जैसे सेलेब्स दिखते हैं लोगों के मन में भी वैसे ही दिखने की चाह होती है। लेकिन लोग ये भूल जाते हैं कि सेलेब्स के लाइफस्टाइल और एक आम व्यक्ति के लाइफस्टाइल का कोई मेल नहीं है। अब गर्मी का मौसम है। इस मौसम धूप और बढ़ती धूल-मिट्टी के चलते टैनिंग और अन्य त्वचा समस्याएं होना आम बात होती है। अगर आप ये सोचते हैं कि सेलेब्स इस मौसम में कैसे हमेशा फ्रेश और खूबसूरत दिखते हैं तो आज हम आपको उसका राज बता रही है। 

कोकोनट आॅयल है उनकी खूबसूरती का राज

कंगना पिछले दिनों से आई अपनी दो फिल्में क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न से काफी चर्चा में है। फिल्मों में उनकी ग्लोइंग फेस और चमकती दमकती त्वचा देखकर हर कोई इसका राज जानना चाहता है। ऐसे में हम आपको बता देते हैं कि कंगना की खूबसूरती का राज कोकोनट आॅयल है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि आम लड़कियों को भी पॉर्लर में फेशियल कराने के बजाय घर पर ही कोकोनट आॅयल से चेहरे से मसाज करनी चाहिए। अगर कोकोनट आॅयल में हल्का सा शहद मिलाकर मसाज की जाए तो चेहरे का ग्लो और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इसमें कई ऐसे एंटीआॅक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा से डेड सेल को हटाकर स्किन पर ग्लो लाते हैं।

इसे भी पढ़ें : सिर्फ 3 दिन में बालों को लंबा और घना बनाती है पत्तागोभी, जानें कैसे?

कोकोनट के फायदे

लगातार बढ़ती गर्मी का सबसे ज्यादा असर हमारी त्‍वचा पर पड़ता है, इसलिए बदलते मौसम के साथ अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी होती है, वर्ना त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम में चेहरे की ताजगी बरकरार रखने के लिए त्‍वचा विशेषज्ञ ठंडे पानी से चेहरा धोने की सलाह देते हैं। दिन में 3-4 बार चेहरा धोने से ताजगी के साथ-साथ त्‍वचा की नमी भी नहीं खोती। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि गर्मियों में नारियल पानी से चेहरा धोना नार्मल ठंडे पानी की तुलना में कहीं अधिक फायदेमंद होता है। नारियल पानी से चेहरा धोने से जहां एक ओर चेहरे की नमी बनी रहती है, वहीं दूसरी तरफ त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं के होने का खतरा भी कम हो जाता है। इसके अलावा नारियल में पानी में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल तत्‍व त्‍वचा को विभिन्‍न प्रकार से इंफेक्‍शन से सुरक्षा देने में मददगार होता है।

इन चीजों के फायेदमंद है कोकोनट

  • लगभग हर कोई निखरी त्‍वचा की चाहत रखता है। यदि आप तरो-ताजा और निखरी त्‍वचा के साथ गोरापन भी चाहते हैं, तो नारियल के पानी से अपने चेहरे को साफ करें।

इसे भी पढ़ें : एक्सपर्ट का खुलासा, करीना की खूबसूरती का राज है ये 10 रुपये की चीज

  • डार्क सर्कल के कारण चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है। अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं तो नारियल पानी इस समस्‍या को बहुत ही आसानी से दूर कर सकता है। समस्‍या होने पर कॉटन को नारियल पानी में डुबोकर आंखों के आस-पास लगाये। रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके डार्क सर्कल धीरे-धीरे दूर हो जाएंगे।
  • गर्मियों में ऑयली स्किन वालों को खासतौर पर कील-मुंहासों की शिकायत रहती है। ऐसे में नारियल पानी का इस्‍तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हो गये हैं तो नारियल पानी से चेहरा साफ करें। इससे आपको कील-मुंहासों की समस्‍या से निजात मिलेगी।
  • गर्मियों में अधिकतर लोगों को टैनिंग की समस्‍या से जूझना पड़ता है। अगर आप भी टैनिंग की समस्‍या से बचना और झुलसी हुई त्‍वचा को निखारने और हमेशा तरोताजा बनाये रखना चाहते हैं तो नारियल के पानी से चेहरे को साफ करें। यदि आप रोजाना अपना चेहरा नारियल पानी से नहीं धो सकते हैं तो कॉटन की मदद से नारियल के पानी से अपना चेहरा साफ करें।
  • नारियल के पानी से चेहरे के दाग-धब्‍बे और झांइयों के लिए बहुत उपयोगी होता है। अगर आपको दाग-धब्‍बे और झांइयों की शिकायत हैं तो नारियल पानी से चेहरा धोना आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी क्‍योंकि इससे चेहरे के दाग आसानी से दूर हो जाएंगे और आपके चेहरे पर प्राकृतिक चमक भी बनी रहेगी।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Beauty In Hindi

Read Next

धूप में झुलसी त्वचा को 10 मिनट में ठीक करेंगे ये आसान उपाय

Disclaimer