Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023 के लिए ये रहा प्रतिष्ठित जूरी का पैनल

Healthcare Heroes Awards 2023: विजेताओं की पहचान के लिए जूरी का एक पैनल बनाया गया है, जो अलग-अलग क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 02, 2023 11:27 IST
Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023 के लिए ये रहा प्रतिष्ठित जूरी का पैनल

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

आधुनिक तकनीक और इंटरनेट ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है और इसमें हेल्थकेयर सेक्टर अछूता नहीं है। तकनीक के सहयोग से आज भारत का हेक्थ केयर सेक्टर तेजी से व्यवस्थित होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां नए-नए स्टार्टअप इस दिशा में काम कर रहे हैं। इसके अलावा, आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को स्वस्थ रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है। मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ रखना, पौष्टिक आहार, एक्सरसाइज, योग आदि इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। 

Onlymyhealth का Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023 स्वास्थ्य के लगभग सभी क्षेत्रों की बात करता है। यह समारोह आने वाले 05 मार्च 2023 को शाम तीन बजे से दिल्ली के ललित होटल में आयोजित किया जाएगा। यह एक ऐसा समारोह है, जहां हेल्थ सेक्टर से सबंधित स्वास्थ्यकर्मियों, हेल्थ गुरु, एंटरप्रेन्योर और नई टेक्नोलॉजी को पहचान मिलेगी।  इस साल के समारोह में वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांति दूत Sri Sri Ravi Shankar गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जुड़ रहे हैं| इस अवार्ड शो का प्रस्तुतकर्ता है Dabur Vedic Tea है और सह-प्रस्तुतकर्ता Insta sheild है, जबकि को-पावर्ड बाय Piramal Finance है। 

विजेताओं की पहचान के लिए जूरी का एक पैनल बनाया गया है, जो अलग-अलग क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं। आइए उन्हीं के बारे में जानते हैं। 

पद्मश्री डॉ. केके सेठी (Padma Shri Dr KK Sethi) 

दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट के निदेशक पद्मश्री डॉ. केके सेठी एक भारतीय हृदय रोग विशेषज्ञ, मेडिकल एकैडमिक हैं, जिन्हें भारत में पहले कैथेटर एब्लेशन की परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इन्हें दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के लेजेंड इन कार्डियोलॉजी अवार्ड और कार्डियोवास्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के एंड्रयू ग्रुएंट्ज़िग डिस्टिंग्विश्ड इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट अवार्ड सहित कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है। 

panel of jury

डॉ. निमेश जी देसाई (Dr Nimesh G. Desai) 

IHBAS - दिल्ली में मनोचिकित्सा के प्रोफेसर और निदेशक डॉ. निमेश जी देसाई देश में मनोचिकित्सा के क्षेत्र में सबसे बड़े नामों में से एक हैं। डॉ. देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस या NIMHANS, बैंगलोर में मनोरोग विभाग के प्रमुख रहे हैं और उन्होंने एक दशक तक दिल्ली के शीर्ष चिकित्सा संस्थान - एम्स में भी काम किया है।

इसे भी पढ़ें- Healthcare Heroes Awards के तीसरे संस्करण की हो रही है जल्द शुरुआत, हो जाएं तैयार

डॉ. प्राची बेनारा (Dr. Prachi Benara) 

स्त्री रोग और इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ. प्राची बेनारा एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ प्रजनन स्वास्थ्य, इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ), प्रसूति और स्त्री रोग, आईयूआई और मेडिकल अल्ट्रासाउंड में कुशल हैं।

सुचेता पाल (Sucheta Pal) 

जुम्बा फिटनेस प्रोग्राम और Mom.Bod.Strong के संस्थापक और सेलिब्रिटी कोच सुचेता पाल राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता हैं, जिन्हें भारत में जुम्बा फिटनेस कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है। पिछले एक दशक में सुचेता ने गौरी खान, यामी गौतम, बिपाशा बसु, पल्लवी शारदा, सुरभि चंदना जैसी प्रमुख शख्सियतों को कोचिंग दी है।

स्वाति बथवाल (Swati Bathwal) 

पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट स्वाति बथवाल एक लेखक, TEDX स्पीकर, पोडकास्टर, मान्यता प्राप्त प्रैक्टिशनर डाइटिशियन,स्पोर्ट्स डाइटिशियन, पोषण विशेषज्ञ, प्रमाणित डायबिटिक एजुकेटर,एथ्रोपोमेट्रिस्ट हैं। 

panel of jury

 

डॉ. अनूप अन्विकर (Dr. Anup Anvikar)

राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान ICMR के निदेशक डॉ. अनूप अन्विकर भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नोएडा के राष्ट्रीय जैविक संस्थान के निदेशक हैं। इन्होंने संक्रामक रोगों के निदान और उपचार में सुधार लाने पर काम किया है। 

सपना व्यास (Sapna Vyas) 

एक्टर और हेल्थ कोच सपना व्यास संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नियुक्त एक सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर हैं। सपना फोर्ब्स की टॉप कॉन्टेंट क्रिएटर और दिव्य भास्कर की स्तंभकार हैं। इनकी आने वाली फिल्म '20 आवर्स' मार्च में रिलीज होने वाली है। 

इसे भी पढ़ें- Healthcare Heroes: Health-Tech, Well-Being Conclave, Awards - इन कैटेगरी में विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित

मेघा ममगेन (Megha Mamgain)

मेघा ममगेन एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिनका प्रसारण और डिजिटल मीडिया में लगभग 20 वर्षों का अनुभव है। Jagran New Media में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड (हेल्थ और लाइफस्टाइल ) के रूप में मेघा ने के हमेशा उच्च पत्रकारिता मानकों और विश्वसनीयता को सुनिश्चित किया है।

ज्यादा जानकारी और डेलीगेट के रूप में  खुद को रजिस्टर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें - 

https://www.onlymyhealth.com/events/healthcare-heroes-awards

Disclaimer