Healthcare Heroes: Health-Tech, Well-Being Conclave, Awards - इन कैटेगरी में विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित

Healthcare Awards में हेल्थकेयर हीरोज को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी की बदौलत भारतीय हेल्थकेयर सिस्टम को एक नई दिशा दी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Healthcare Heroes: Health-Tech, Well-Being Conclave, Awards - इन कैटेगरी में विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित


शरीर की देखभाल हमारे लिए जरूरी है, इसलिए इसे बाकी कामों से सबसे ऊपर रखना चाहिए। आजकल लोग स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसमें फिजिकल हेल्थ से लेकर मेंटल हेल्थ की समस्याएं शामिल हैं। हालांकि, आज के समय में बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज भी संभव है। इसके अलावा भारत में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने और उसे तकनीक से जोड़ने के लिए कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं और स्टार्टअप्स की मदद ली जा रही है।

किसी की अच्छी सेहत इस बात पर निर्भर करती है कि वो स्वास्थ्य को लेकर कितना जागरूक है। बीते एक दशक में जिस तरह से इंटरनेट और सोशल मीडिया का दायरा बढ़ा है, लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सचेत हुए हैं। क्या खाना है और क्या नहीं, एक्सरसाइज और योग का महत्व क्या है और किस तरह की लाइफस्टाइल होनी चाहिए, इस संबंध में लोगों का ज्ञानवर्धन हुआ है।  

भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है और इसके पीछे हेल्थकेयर हीरोज, इनोवेटिव सोच वाले स्टार्टअप्स, नई टेक्नोलॉजी और वेलनेस की बात करने वाले एक्सपर्ट्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस क्षेत्र से जुड़े लोग लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही लोगों को सेहतमंद रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। ऐसे लोगों को onlymyhealth बीते दो सालों से Healthcare Heroes Awards के जरिए सम्मानित कर रहा है।

heath care award 2023

Healthcare Heroes Awards अपने तीसरे संस्करण के साथ एक बार फिर वापसी करने के लिए तैयार है। इस साल की थीम Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards है। इसके माध्यम से हेल्थकेयर हीरोज को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने प्रोडक्ट और अपनी टेक्नोलॉजी की बदौलत भारतीय हेल्थकेयर सिस्टम को एक नई दिशा दी है तथा लोगों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। यह कॉन्क्लेव और अवॉर्ड शो 05 मार्च 2023 को शाम तीन बजे से दिल्ली के ललित होटल में आयोजित किया जाएगा

इसे भी पढ़ें- Healthcare Heroes Awards के तीसरे संस्करण की हो रही है जल्द शुरुआत, हो जाएं तैयार

विजेताओं को सम्मानित करने के लिए ये हैं कैटेगरी

  • 1. मेंटल हेल्थ
  • 2. होलिस्टिक वेलनेस
  • 3. नेचर विद न्यूट्रीशन
  • 4. फिट इंडिया आइकॉन
  • 5. प्लस साइज फिटनेस
  • 6. इनोवेशन इन हेल्थ-टेक
  • 7. आउट ऑफ बॉक्स फिटनेस सॉल्यूशन
  • 8. इनोवेटिव होम हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स
  • 9. इनोवेटिव हेल्थ ऐप्स
  • 10. फिट मॉम
  • 11. सेक्सुअल हेल्थ

अगर आप भी हेल्थकेयर सेक्टर में कुछ नया कर रहे हैं तो अपने प्रोडक्ट और सर्विस के जरिए तो इस अवार्ड शो में हिस्सा जरूर लें और खुद को नॉमिनेट करें। नॉमिनेशन के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें - https://www.onlymyhealth.com/events/nomination

Read Next

पेट की मालिश करने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें मसाज करने का तरीका

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version