Healthcare Heroes Awards के तीसरे संस्करण की हो रही है जल्द शुरुआत, हो जाएं तैयार

Healthcare Heroes Awards अपने तीसरे संस्करण के साथ एक बार फिर वापसी कर रहा है। इस साल की थीम  Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards है।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Feb 17, 2023 15:10 IST
Healthcare Heroes Awards के तीसरे संस्करण की हो रही है जल्द शुरुआत, हो जाएं तैयार

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

हमारे जीवन में कई चीजें महत्वपूर्ण होती हैं लेकिन स्वास्थ्य उन सब चीजों में सबसे पहले और जरूरी है। यह हमारे लिए कितना अनिवार्य है यह हमने सबसे ज्यादा तब जाना जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी के दौर से गुजर रही थी। 

स्वास्थ हमारे लिए जरूरी है इसलिए इस सेक्टर को प्राथमिकता देते हुए इसे और बढ़ावा देना चाहिए, और यह तभी होगा जब हम इस सेक्टर से सबंधित लोगों को, नए इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी को पहचान देंगे। यह चीज onlymyhealth बीते दो सालों से अपने Healthcare Heroes Awards के माध्यम से बखूबी कर है।

Healthcare Heroes Awards अपने तीसरे संस्करण के साथ एक बार फिर वापसी कर रहा है। इस साल की थीम Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards है। इसके माध्यम से हेल्थकेयर हीरोज को सम्मानित किया जाएगा साथ ही  उन स्टार्ट अप्स और डिजीटल इनिसेटिव्स को पहचान दी जाएगी, जिन्होंने अपने प्रोडक्ट और अपनी टेक्नोलॉजी की बदौलत भारतीय हेल्थकेयर सिस्टम को एक नई दिशा दी है। 

लोगों के स्वास्थ पर काम करना और उन्हें फिट रहने के लिए जागरूक करना आज के समय की जरूरत है, क्योंकि प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योर (रोकथाम इलाज से बेहतर है)। इसलिए इस अवार्ड शो में हम उन्हें भी सम्मानित कर रहे हैं जो व्यक्तिगत रूप से सही खानपान, योग, एक्सरसाइज तथा मेंटल वेलबिंग को बढ़ावा दे रहे हैं और इसके महत्व को लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

यह कॉन्क्लेव और अवॉर्ड शो 05 मार्च 2023 को शाम तीन बजे से दिल्ली के ललित होटल में आयोजित किया जाएगा।

अगर आप भारत के हेल्थकेयर सिस्टम से जुड़े हैं तो Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards आपके लिए महत्वपूर्ण है। इसमें विजेताओं को कई कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा, जिसमें मैटल हेल्थ, होलिस्टिक वेलनेस, नेचर विद न्यूट्रीशन, फिट इंडिया आइकॉन, प्लस साइज फिटनेस आदि शामिल है।

अगर आप भी हेल्थकेयर सेक्टर में कुछ नया कर रहे हैं तो अपने प्रोडक्ट और सर्विस के जरिए तो इस अवार्ड शो में हिस्सा जरूर लें और खुद को नॉमिनेट करें। नॉमिनेशन के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें - https://www.onlymyhealth.com/events/nomination

Disclaimer