Expert

किडनी रोगियों के लिए जामुन खाना होता है फायदेमंद, जानें कितनी मात्रा में सेवन है सेफ

Jamun Benefits For Kidney In Hindi: जामुन का सेवन करना किडनी रोगियों के लिए कितना सेफ है और इसके फायदे, सबकुछ जानें इस लेख में।
  • SHARE
  • FOLLOW
किडनी रोगियों के लिए जामुन खाना होता है फायदेमंद, जानें कितनी मात्रा में सेवन है सेफ


Jamun Benefits For Kidney In Hindi: पोषण से भरपूर, स्वादिष्ट और बहुत रसीला जामुन फल, गर्मियों का सुपरफूड है। कुछ लोग इसे इंडियन ब्लैकबेरी भी कहते हैं। यह स्वादिष्ट फल सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जामुन में शरीर के लिए लगभग सभी जरूरी पोषण तत्वों की अच्छी मात्रा होता है। इस फल की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें पानी की बहुत अच्छी मात्रा होती है। गर्मियों में इसका सेवन करने से शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा, विटामिन ए, बी, सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, सोडियम जैसे जरूरी पोषक तत्व बहुत अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं। गर्मियों में जामुन खाने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। लेकिन जिन लोगों को किडनी से जुड़ी समस्याएं रहती हैं जैसे, किडनी डैमेज, किडनी में सूजन और किडनी स्टोन आदि जैसी समस्याएं रहती हैं, वे गर्मियों में जामुन के सेवन को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं। क्योंकि लोगों के बीच जामुन के सेवन को लेकर कुछ गलत धारणाएं हैं, जिनमें सबसे आम है कि जामुन खाने से किडनी रोगियों की समस्याएं बढ़ सकती हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा है?  फिटनेस कोच, न्यूट्रिशनिस्ट और सप्लीमेंट स्पेशलिस्ट विनीत कुमार की मानें, तो "किडनी रोगियों के जामुन का सेवन सेफ है। बल्कि, अगर किडनी रोगी जामुन का सेवन करें, तो यह उनकी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है।" इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Jamun Benefits For Kidney In Hindi

किडनी रोगियों के लिए जामुन खाने के फायदे- Jamun Benefits For Kidney Patients In Hindi

न्यूट्रिशनिस्ट विनीत के अनुसार, "जामुन पानी से भरपूर होती है। साथ ही, इसमें मूत्रवर्धक प्रभाव होते हैं। जब आप जामुन का सेवन करते हैं, तो आप आपको पेशाब अधिक आता है। इस तरह से शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और किडनी को फिल्टर करने में मदद करती है, इससे किडनी फंक्शन में सुधार होता है। जामुन खाने से किडनी में पथरी से होने से रोकने में भी मदद मिलती है।" अगर आप भी किडनी संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, तो बिना झिझक जामुन का सेवन कर सकते हैं। इसमें पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है, जिससे यह किडनी को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं, बल्कि इसे खाने से सेहत के कई अन्य लाभ भी मिलेंगे जैसे,

  • ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है
  • हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है
  • डाइजेशन मजबूत होता है
  • इम्यूनिटी मजबूत होती है
  • कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है

किडनी रोगी कितनी मात्रा में करें जामुन का सेवन

भले ही आपको किडनी रोग हो या नहीं, आपको किसी  भी चीज का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए। जामुन सेहत को बहुत लाभकारी होती हैं, लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है। आमतौर यह सलाह दी जाती है कि एक दिन में एक कप जामुन से अधिक का सेवन नहीं करना चाहिए।

All Image Source: Freepik

Read Next

Fact Check: क्या वाकई बार-बार उबालने से दूध का पोषण कम हो जाता है? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer