Is Drinking RainWater Safe For Health: पहले के समय में लोग बारिश का पानी स्टोर करके रख लेते थे और उसका इस्तेमाल करते थे। हालांकि, कई लोग हैं जो आज भी बारिश के पानी को जमा कर लेते हैं और फिर इसका पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं। अब सवाल है कि क्या लोगों को बारिश का पानी पीना चाहिए? क्या बारिश का पानी पीना सेहत के लिए सुरक्षित है? कहीं इसे पीने के नुकसान तो नहीं। हालांकि, देश में कई लोग पानी पी लेते हैं, उन्हें लगता है इसका कोई नुकसान नहीं है। पर यह जरूरी नहीं है कि यह पूरी तरह से सेफ है। डॉक्टर से जानते हैं कि क्या बारिश का पानी सेफ है। हमने इस विषय पर एशियन हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. अमित मिगलानी (Dr. Amit Miglani, Gastroenterology, Asian Hospital) से विस्तार में बात की।
क्या बारिश का पानी पीना चाहिए-should we drink rainwater?
दरअसल, आज के समय में बहुत ज्यादा प्रदूषण है, जिससे बारिश का पानी भी दूषित होने लगा है। इसलिए बारिश के पानी में हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं। कई बार होता है कि लोग जब बारिश में भींग भी जाते हैं तो बीमार पड़ जाते हैं। बता दें कि बारिश के पानी में फाइन पार्टिकल्स पाए जाते हैं। बता दें कि यह काफी नुकसानदायक होते हैं। इसलिए बारिश का पानी नहीं पीना चाहिए। हालांकि, इसे अन्य कामों में कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बारिश के मौसम में साफ पानी पीना बन जाता है और भी जरूरी, एक्सपर्ट से जानें क्यों?
बारिश के पानी पीने से होने वाली बीमारियां-Diseases caused by drinking rainwater
बारिश का पानी जब आप स्टोर करते हैं, तो आपको साफ नजर आता है। कभी-कभी तो लोग बारिश में भींगते हुए उसे पी लेते हैं। हालांकि, पानी स्टोर करने के बाद लोग उसे पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह पानी दूषित हो जाता है और इसमें हानिकारक बैक्टीरिया, सूक्ष्मजीवी और वायरस हो सकते हैं। जैसा कि डॉक्टर ने बताया कि बारिश का पानी पीना सेफ नहीं है। जानते हैं कि इसे अगर आप पीते हैं तो क्या बीमारियां हो सकती हैं?
- फेफड़ों की समस्याएं
- दस्त
- एसिडिटी
- वायरस और बैक्टीरिया
- पेट में संक्रमण पैदा करना
- त्वचा से संबंधित परेशानियां
साथ ही कुछ लोगों को बारिश का पानी नहीं पीना चाहिए, जिनमें बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है। इन लोगों को बारिश का पानी नहीं पीना चाहिए।
बारिश का पानी पीने का सही तरीका-The right way to drink rainwater
डॉक्टर कहते हैं कि अगर आपको बारिश का पानी पीना है, तो उसे सीधे तौर पर नहीं पीना चाहिए। दरअसल, भारत में कई ऐसे इलाके हैं जहां पानी की समस्या है। उस स्थिति में लोग बारिश का पानी स्टोर कर लेते हैं और उसको पीने के लिए यूज करते हैं। लेकिन ऐसे तो सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। तब क्या करें? डॉक्टर ने बताया कि पानी को उबालकर रखें और फिर उसका पीने के लिए इस्तेमाल करें, क्योंकि पानी को उबालने से उसमें मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस नष्ट हो जाते हैं। इसलिए पानी को फिल्टर करके पी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- नीम का जूस पीने के फायदे और नुकसान, जानें एक्सपर्ट से
क्या बारिश का पानी पीने के फायदे हैं-Are there any benefits of Drinking Rainwater?
अगर आप इंटरनेट पर इस बारे में खोजने निकलेंगे कि बारिश का पानी पीने के क्या फायदे हैं, तो कई जगह यह देखने को मिलेगा कि इसे पीने के कई फायदे हैं। ऐसे में कई लोग हैं जो बारिश का पानी पीते हैं। सीधे तौर पर कहा जाए तो जरूरी नहीं कि बारिश का पानी पीना आपके लिए फायदेमंद हो। हालांकि, इसके अन्य कामों में आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि कपड़े धुलना, स्कूटर धुलना, कार धुलना या फिर अपने घर की छत आदि।
निष्कर्ष
अगर आप बारिश का पानी स्टोर करके रखते हैं, तो यह पानी पीने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि बारिश के पानी में कई हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं और अगर इसे पानी के पीते हैं तो बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए अगर आप इस पानी को पीना ही चाहते हैं, तो पानी को उबालकर या फिल्टर करके पिएं। साफ पानी पिएं और हाइड्रेट रहें। किसी भी तरह की कोई बीमारी होने पर डॉक्टर की सलाह लें।
FAQ
क्या बारिश का पानी पीने के लिए सुरक्षित है?
बारिश के पानी को लोग इसलिए शुद्ध मानते हैं क्योंकि यह वाष्पीकरण की नेचुरल प्रक्रिया से गुजरता है। लेकिन अब ऐसी स्थिति है कि वातावरण काफी दूषित है जिससे बारिश का पानी जब नीचे गिरता है तो वह हवा में मौजूद धूल, बैक्टीरिया और केमिकल्स को अपने साथ बहा लेता है, जिससे यह पानी पीने योग्य नहीं रहता और आपको बीमार कर सकता है।बारिश का पानी पीने से कौन सी बीमारी दूर होती है?
अगर आप सीधे तौर पर बारिश का पानी पीते हैं तो इसके नुकसान हैं। अगर आप इसे उबालकर पीते हैं तो इसके फायदे हो सकते हैं, जैसे कब्ज की समस्या या पाचन में मदद कर सकता है।बारिश के पानी को पीने के लिए शुद्ध कैसे करें?
बारिश के पानी को शुद्ध करने के लिए उबालें या फिर फिल्टर करके इसे पिएं। अन्य कामों में इस्तेमाल करें।