
Invasive Cancer in Hindi: पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में ट्विटर पर एक ट्वीट के माध्यम से नवजोत कौर ने यह जानकारी शेयर की है। जानकारी के मुताबिक उन्हें स्टेज 2 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, इस स्थिति में कैंसर की कोशिकाएं आसपास के टिश्यू और लिम्फ नोड्स को प्रभावित कर रही हैं। नवजोत कौर सिद्धू के ट्वीट में यह बताया गया है कि उन्हें स्टेज 2 इन्वेसिव कैंसर (Invasive Cancer) का पता चला है। स्टेज 2 इन्वेसिव कैंसर, कैंसर की एक खतरनाक स्टेज है और इसमें कैंसर कोशिकाएं अपनी लेयर के अलावा आसपास की कोशिकाओं और लिम्फ नोड्स को प्रभावित करने लगती हैं।
क्या होता है इन्वेसिव कैंसर?-What is Invasive Cancer in Hindi
इन्वेसिव कैंसर ब्रेस्ट कैंसर का ही एक प्रकार होता है। यह समस्या ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलती है। स्टार मैटरनिटी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजय लक्ष्मी कहती हैं कि ब्रेस्ट कैंसर होने पर स्तनों में कैंसर कोशिकाएं विकसित होने लगती हैं। जब ये कैंसर कोशिकाएं अपनी लेयर के अलावा आसपास की लेयर में टिश्यू और लिम्फ नोड्स को प्रभावित करने लगती हैं, तो इस स्थिति को इन्वेसिव ब्रेस्ट कैंसर कहा जाता है। आसान भाषा में समझें तो इन्वेसिव ब्रेस्ट कैंसर का मतलब यह है कि कैंसर अपनी जगह से बढ़ रहा है और आसपास की कोशिकाओं को चपेट में ले रहा है।
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही इस महिला ने छोड़ दी थी जिंदगी की उम्मीद, ड्रग ट्रायल में मिल गई कैंसर से मुक्ति
इन्वेसिव ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण- Symptoms Of Invasive Breast Cancer in Hindi
इन्वेसिव ब्रेस्ट कैंसर की शुरूआत में दिखने वाले लक्षण ब्रेस्ट कैंसर के सामान्य लक्षणों के समान ही होते हैं। कैंसर की कोशिकाओं के आसपास बढ़ने पर आपके ब्रेस्ट के रंग-रूप में बदलाव होने लगता है। इन्वेसिव ब्रेस्ट कैंसर के कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-
- स्तन के आसपास की स्किन का रंग बदलना
- स्तन के आसपास और बगल में गांठ
- डिंपल, त्वचा पर दाने और स्किन का लाल होना
- निप्पल डिस्चार्ज होना
- गंभीर दर्द और असहजता
- निप्पल में दर्द होना
- लिम्फ नोड्स में सूजन
इन्वेसिव ब्रेस्ट कैंसर का इलाज- Invasive Breast Cancer Treatment in Hindi
इन्वेसिव बरसत कैंसर का इलाज करने से पहले डॉक्टर कुछ जरूरी स्क्रीनिंग करते हैं। इस समस्या में मैमोग्राम, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, बायोप्सी जैसी जांच की जाती हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर मरीज का इलाज करते हैं। इस समस्या में डॉक्टर मरीज की स्थिति के आधार पर इलाज करते हैं। इन्वेसिव ब्रेस्ट कैंसर का इलाज स्तन की सर्जरी, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, हॉर्मोन थेरेपी और दवाओं के माध्यम से की जाती है।
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के होते हैं ये 4 स्टेज, डॉक्टर से जानें किस स्टेज में कौन से लक्षण दिखते हैं
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। इसकी वजह से हर साल लाखों महिलाएं प्रभावित होती हैं। ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज, हेल्दी डाइट का सेवन, धूम्रपान से दूरी और शराब के सेवन से बचना ज्यादा मददगार होता है। ब्रेस्ट कैंसर का पता स्तनों से आसपास होने वाले असामान्य बदलाव को समझकर किया जा सकता है। इसके लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)