Doctor Verified

इंटेंस पल्स्ड लाइट (IPL) ट्रीटमेंट क्‍या होता है? एक्‍सपर्ट से जानें त्‍वचा के ल‍िए इसके फायदे-नुकसान

IPL Treatment: स्‍क‍िन की समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए आईपीएल ट्रीटमेंट क‍िया जाता है। आगे जान‍िए इस ट्रीटमेंट के फायदे और नुकसान। 
  • SHARE
  • FOLLOW
इंटेंस पल्स्ड लाइट (IPL) ट्रीटमेंट क्‍या होता है? एक्‍सपर्ट से जानें त्‍वचा के ल‍िए इसके फायदे-नुकसान


Intense Pulsed Light Treatment in Hindi: इंटेंस पल्स्ड लाइट (IPL) ट्रीटमेंट एक प्रकार की कॉस्मेटिक प्रक्रिया है। आईपीएल ट्रीटमेंट की मदद से प‍िगमेंटेशन, डार्क सर्कल्‍स जैसी कई समस्‍याएं दूर होती है। इस ट्रीटमेंट को केवल चिकित्सा पेशेवरों ही करते हैं। इस ट्रीटमेंट को कराने के ल‍िए क‍िसी खास तैयारी की जरूरत नहीं होती। डॉक्‍टर आपकी स्‍क‍िन को देखकर यह तय करते हैं क‍ि आपको आईपीएल ट्रीटमेंट की जरूरत है या नहीं। ट्रीटमेंट शुरू होने से पहले डॉक्‍टर चेहरे को साफ रखने के ल‍िए कहते हैं। इस ट्रीटमेंट में लाइट की मदद से त्‍वचा की समस्‍याओं का इलाज क‍िया जाता है। जो ट्रीटमेंट लंबे चलते हैं उनके ल‍िए एक से ज्‍यादा बार क्‍लीन‍िक पर आने की जरूरत होती है। आगे जानेंगे इस ट्रीटमेंट के फायदे और नुकसान। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।   

IPL treatment in hindi

इंटेंस पल्स्ड लाइट ट्रीटमेंट के फायदे- Intense Pulsed Light Treatment Benefits  

  • झुर्र‍ि‍यां, अनईवन स्‍क‍िन टोन, प‍िगमेंटेशन का इलाज करने के ल‍िए आईपीएल ट्रीटमेंट की मदद ली जाती है। 
  • सन डैमेज के कारण काली हो चुकी स्‍क‍िन का इलाज भी आईपीएल ट्रीटमेंट की मदद से क‍िया जाता है। 
  • आईपीएल ट्रीटमेंट की मदद से एक्‍ने की समस्‍या दूर होती है। ज‍िन लोगों के चेहरे पर एक्‍ने के कारण न‍िशान पड़ गए हैं, उनके ल‍िए भी आईपीएल ट्रीटमेंट फायदेमंद होता है। 
  • आईपीएल ट्रीटमेंट कराने से स्‍क‍िन में मौजूद बड़े पोर्स को कम करने में मदद म‍िलती है। इससे त्‍वचा स्‍मूद नजर आती है।  
  • आईपीएल तकनीक की मदद से फेश‍ियल हेयर्स र‍िमूव करने में भी मदद म‍िलती है। आईपीएल ट्रीटमेंट में मशीन से न‍िकलने वाली हीट से अनचाहे बालों को हटाया जाता है।
  • आईपीएल ट्रीटमेंट के दौरान जो गर्मी बनती है उससे कोलाजन के उत्‍पादन में मदद म‍िलती है। इससे त्‍वचा में इलास्‍ट‍िस‍िटी भी बढ़ती है। 

इंटेंस पल्स्ड लाइट ट्रीटमेंट के नुकसान- Intense Pulsed Light Treatment Side Effects

  • आईपीएल ट्रीटमेंट के कारण कुछ लोगों को एलर्जी भी हो जाती है इसल‍िए जब तक आपके डॉक्‍टर इस ट्रीटमेंट को कराने की सलाह न दें, तब तक यह ट्रीटमेंट नहीं कराना चाह‍िए।    
  • आईपीएल तकनीक सभी स्‍क‍िन टाइप के लोगों के ल‍िए फायदेमंद नहीं होती। इसे कराने से पहले डॉक्‍टर की सलाह लेना न भूलें। 
  • इस ट्रीटमेंट को क‍िसी प्रश‍िक्ष‍ित व्‍यक्‍त‍ि से ही करवाना चाह‍िए। ऐसा न करने पर त्‍वचा में जलन और सूजन भी हो सकती है।
  • आईपीएल ट्रीटमेंट के दौरान हल्‍का दर्द महसूस होता है। हालांक‍ि यह दर्द कुछ समय में ही ठीक हो जाता है।  

इसे भी पढ़ें- एक्‍सरसाइज करने से स्‍क‍िन पर क्‍या असर पड़ता है? एक्‍सपर्ट से जानें

इंटेंस पल्स्ड लाइट ट्रीटमेंट को करवाने की सही उम्र 

इस ट्रीटमेंट की उम्र पर कोई निश्चित सीमा नहीं होती है। हालांक‍ि यह ट्रीटमेंट 25 साल की उम्र के बाद करवाया जा सकता है। इस ट्रीटमेंट को कराने से पहले आपकी त्‍वचा का फ‍िज‍िकल एग्‍जाम‍िनेशन क‍िया जाता है। फ‍िर यह तय क‍िया जाता है क‍ि आपको इस ट्रीटमेंट के क‍ितने सत्रों की जरूरत होगी। इंटेंस पल्स्ड लाइट (IPL) ट्रीटमेंट के अलावा भी कई तरह के व‍िकल्‍प मौजूद हैं जैसे- लेजर थेरेपी, केम‍िकल पील, माइक्रोडर्मअब्रेजन, डर्मल फिलर्स और बोटॉक्स इंजेक्शन आद‍ि।

अगर आप भी आईपीएल ट्रीटमेंट कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले डॉक्‍टर से सलाह लें और फ‍िर कोई न‍िर्णय बनाएं। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

चेहरे पर लगाएं साबूदाने से बने ये 3 फेस पैक, दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं

Disclaimer