Infectious Parasitic Diseases Caused 24 percent Deaths in Delhi: कोरोना वायरस के बाद से दुनियाभर में संक्रामक बीमारियों का चलन काफी तेज हुआ है। कोविड के बाद से एमपॉक्स, चांदीपुरा वायरस, बर्ड फ्लू और निपाह वायरस जैसी संक्रामक बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं। इन बीमारियों के चलते सैकड़ों लोगों की मौत तक हुई हैं। हाल ही में दिल्ली सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिक्स द्वारा दिल्ली में संक्रामक बीमारियों से होने वाली मौतों की एक रिपोर्ट शेयर की गई है। जिसके मुताबिक राजधानी में साल 2023 यानि पिछले साल संक्रामक बीमारियों की वजह से 24 फीसदी मौतें हुई हैं। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के आंकड़े शामिल हैं।
21 हजार लोगों की गई जान
डिपार्टमेंट के मेडिकल सर्टिफिकेशन ऑफ कॉज ऑफ डेथ (MCCD) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में संक्रामक रोगों के कारण कुल 21 हजार लोगों की मौत हुई है। जोकि साल 2022 से 12 फीसदी ज्यादा हैं। साल 2022 में यह आंकड़ा 5409 था। वहीं, अन्य बीमारियों के चलते 88, 628 मौतें हुईं हैं। इनमें से कैंसर समेत कुछ अन्य बीमारियों की वजह से कुल 6054 मौतें हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस डेटा में सबसे ज्यादा आयु वर्ग के लोग 45 से 64 साल की उम्र वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें 65 साल से ऊपर के भी बहुत से लोग शामिल हैं।
टॉप स्टोरीज़
इन संक्रामक बीमारियों के चलते हुई मौत
रिपोर्ट के मुताबिक संक्रामक बीमारियों में टीबी, हैपेटाइटिस-बी, हैजा, दस्त, कैंसर, निमोनिया, सेप्टिकाइमा, सांस लेने से जुड़ी बीमारियां, एस्फीक्सिया आदि समेत कुछ अन्य विकारों के चलते दिल्ली में इतनी मौतें हुईं। शिशुओं की मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल भ्रूण के धीमे विकास के चलते दिल्ली में 1517 मौतें हुई हैं।
इसे भी पढ़ें - बच्चों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, नहीं पड़ेंगे बीमारी
संक्रामक बीमारियों से बचने के तरीके
- संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए आपको साफ-सफाई रखनी बेहद जरूरी है।
- इसके लिए आपको संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना चाहिए।
- संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण कराएं।
- इसके लिए आपको बीमारियों के प्रति जागरूक रहना बेहद जरूरी है।