इंडिगो पाउडर बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है, जो लोग अपने सफेद बालों को रंगना चाहते हैं वो अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं पर इंडिगो पाउडर को बालों पर लगाने से डैंड्रफ, बालों में रूखापन, बालों में इंफेक्शन, दो मुंहे बाल की समस्या दूर होती है। इंडिगो पाउडर का हेयर पैक बनाकर आप बालों पर लगा सकते हैं, इंडिगो पाउडर का तेल भी बाजार में मिलता है, उसका इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। इस लेख में हम बालों पर इंडिगो पाउडर लगाने का तरीका और फायदों पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
(image source:isteam.wsimg)
बालों के लिए क्यों फायदेमंद है इंडिगो पाउडर? (Benefits of indigo powder for hair)
- इंडिगो पाउडर को बालों पर एप्लाई करने से डैंड्रफ की समस्या नहीं होती।
- इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल बालों पर करने से दो मुंहे बाल की समस्या दूर होती है।
- अगर आपके बाल बहुत ड्राय हैं तो इंडिगो पाउडर बालों के लिए कंडीशनर का काम करेगा और बाल मुलायम हो जाएंगे।
- स्कैल्प इंफेक्शन से बचने के लिए इंडिगो पाउडर फायदेमंद माना जाता है, इसको लगाने से स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन भी नहीं होता।
- सफेद बालों को नैचुरल तरीके से रंगने के लिए इंडिगो पाउडर फायदेमंद माना जाता है, इसमें अमोनिया जैसे नुकसानदायक कैमिकल्स भी नहीं पाए जाते।
इसे भी पढ़ें- Heena DIY for Hairs: रूसी, ड्रॉय स्कैल्प, सफेद बाल जैसी हेयर प्रॉब्लम के लिए ट्राय करें मेहंदी के 5 प्रयोग
इंडिगो पाउडर से हेयर पैक बनाएं (Prepare hair pack with indigo powder)
(image source:wildturmeric)
इंडिगो पाउडर का हेयर पैक बनाना बहद आसान है, बस इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- आप अपने बालों की लंबाई के मुताबिक पाउडर की मात्रा लें।
- अगर आपके बाल छोटे हैं तो 40 ग्राम लें अगर बाल लंबे हैं तो 150 ग्राम ले सकते हैं और कंधे तक बाल हैं तो करीब 80 ग्राम लें।
- पाउडर में गुनगुना पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- आप इस पेस्ट में नींबू का रस और मेहंदी भी एड करें।
- कुछ लोग इंडिगो हेयर पैक लगाने के बाद मेहंदी का पैक अलग से लगाते हैं, आप ऐसे भी कर सकते हैं।
इंडिगो पाउडर से बना हेयर पैक बालों पर कैसे एप्लाई करें? (How to apply indigo powder pack on hair)
(image source:hairbuddha)
- बालों को साफ करके सुखा लें और कंघी करके बालों को सुलझा लें।
- अब बालों को सेक्शन में बांटें और इंडिगो हेयर पैक ब्रश की मदद से एप्लाई कर लें।
- आप बालों की जड़ में भी पेस्ट एप्लाई कर सकते हैं।
- एक घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें, फिर साफ पानी से सिर को धो लें।
- सिर को धोने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल न करें, केवल पानी यूज करें।
इसे भी पढ़ें- उलझे, रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए घर पर नींबू से बनाएं हेयर जेल, जानें तरीका
इंडिगो पाउडर इस्तेमाल करने के जरूरी टिप्स (Tips to use indigo powder for hair)
इंडिगो पाउडर का हेयर पैक बना रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें-
- इंडिगो पाउडर इस्तेमाल करने से पहले उसकी क्वॉलिटी चेक कर लें, अच्छी क्वॉलिटी का पाउडर ही खरीदें।
- इंडिगो हेयर पैक लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह से साफ करके सुखाएं और बाद में केवल पानी से सिर धोएं।
- इंडिगो पाउडर में शहद या अंडा न मिक्स करें, उससे इंडिगो का रंग बदल सकता है।
- इंडिगो पाउडर में एक चुटकी नमक मिलाएं इससे रंग अच्छा आएगा।
- इंडिगो पाउडर का रंग 5 से 10 मिनट में गहरा हो जाता है इसलिए इसे मेहंदी की तरह आपको रात भर भिगोकर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- इंडिगो पाउडर का रंग बालों पर सात से नौ हफ्तों तक रह सकता है।
- इंडिगो पाउडर को पानी में मिलाने के बाद उसे तुरंत लगा लें, बहुत देर रखने से इंडिगो पाउडर ऑक्सीडाइस हो जाता है।
इंडिगो पाउडर बालों के लिए नुकसानदायक नहीं होता और न ही इसके साइड इफेक्ट्स अब तक देखने को मिले हैं। अगर आपने इंडिगो पाउडर इस्तेमाल किया है और आपको उससे एलर्जी है तो आप इंडिगो पाउडर की जगह हिना पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
(main image sources:naturallycurly.com,imimg.com)
Read more on Hair Care in Hindi