Expert

डाइट में शामिल करें ये 5 भारतीय रेटिनॉल से भरपूर फूड्स, स्किन करेगी ग्लो

वैसे तो मार्केट में कई रेटिनॉल क्रीम मिलती है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी स्किन पर कर सकते हैं। लेकिन, शरीर के अंदर रेटिनॉल यानी विटामिन ए बढ़ाने के लिए कुछ नेचुरल फूड्स का सेवन कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
डाइट में शामिल करें ये 5 भारतीय रेटिनॉल से भरपूर फूड्स, स्किन करेगी ग्लो


उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की रौनक कम होना, झुर्रियां आना और बुढ़ापे के अन्य लक्षण नजर आना आम बात है। लेकिन, फिर भी हम सभी ज्यादा से ज्यादा समय तक अपने चेहरे को युवा और स्वस्थ बनाए रखने की कोशिश करते हैं। इसलिए, स्किन पर उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने के लिए कई लोग रेटिनोल (विटामिन A का एक एक्टिव रूप) का इस्तेमाल करते हैं। यह स्किन पर उम्र बढ़ने के लक्षणों को रोकने में बेहद प्रभावशाली होता है। यह आपकी स्किन सेल्स को रिपेयर करने और उसे हेल्दी रखने में मदद करा है। वैसे तो मार्केट में कई रेटिनॉल क्रीम मिलती है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी स्किन पर कर सकते हैं। लेकिन, शरीर के अंदर रेटिनॉल यानी विटामिन ए बढ़ाने के लिए आप डाइटिशियन गीतांजलि सिंह (M.sc Food and Nutrition) के बताएं इन रेटिनॉल रिच फूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

रेटिनॉल से भरपूर इंडियन फूड्स | Retinol Rich Indian Foods In Hindi

स्किन हो हेल्दी और जवां रखने में रेटिनॉल एक अहम भूमिका निभाता है। इसलिए, अपनी स्किन को जवां बनाए रखने के लिए आप इन रेटिनॉल रिच फूड्स का सेवन कर सकते हैं-

1. अंडे की जर्दी

अंडे की जर्दी रेटिनोल से भरपूर होता है। यह स्किन को मुलायम और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। अंडे में न सिर्फ विटामिन ए होता है, बल्कि इसमें प्रोटीन, बायोटिन और जरूरी फैटी एसिड भी होते हैं, जो स्किन को अंदर से पोषण देते हैं। रोजाना एक उबला अंडा या अंडे की जर्दी खाने से ये एंटी-एजिंग के रूप में काम कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या रेटिनॉल हर किसी के लिए सेफ होता है? जानें एक्सपर्ट

2. दूध उत्पाद

दूध, दही, पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स रेटिनोल के अच्छे सोर्स माने जाते हैं। इनके सेवन से शरीर को विटामिन A के साथ-साथ कैल्शियम और प्रोटीन भी मिलता है, जो स्किन को हेल्दी रखने और लोच बढ़ाने में मदद करते हैं। गाय का दूध विटामिन ए से भरपूर होता है। जबकि दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

3. मछली

मछली खासकर ऑयली फिश जैसे रोहू, सरडीन और टुना में रेटिनोल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इसके अलावा, इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भी भरपूर मात्रा में जाता है, जो स्किन की सूजन को कम करता है और उसे मॉइस्चराइज रखता है। हफ्ते में 2-3 बार मछली खाने से स्किन को युवा बनाए रखने का एक बेहतरीन तरीका है।

Retinol-Rich-Foods

4. आम

भारत में आम कई लोगों का फेवरेट फल होता है। इसमें नेचुरल रूप से रेटिनॉल पाया जाता है। इसमें बीटा-कैरोटीन भरपरू मात्रा में होता है, जो शरीर में जाकर विटामिन A में बदल जाता है। आम स्किन को चमकदार और हाइड्रेटेड बनाए रखने में मदद करता है। गर्मियों में इसका सेवन जरूर करना चाहिए, लेकिन सीमित मात्रा में।

इसे भी पढ़ें: क्या रोजाना रेटिनॉल का इस्तेमाल त्वचा के लिए सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें

5. खरबूजा

खरबूजा, खासकर कस्तूरी खरबूजा (Muskmelon), एक ठंडा, मीठा और पोषक तत्वों से भरपूर फल है। यह बीटा-कैरोटीन से भरपूर होता है, जो स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है और नेचुरल तरीके से रेटिनॉल में बदल जाता है। यह स्किन को टोन करतना है और उसमें नमी बनाए रखता है।

निष्कर्ष

विटामिन A या रेटिनोल से भरपूर ये इंडियन फूड्स न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। नियमित रूप से और सीमित मात्रा में इनका सेवन आपकी स्किन को जवां और चमकदार बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • चेहरे पर रेटिनॉल का उपयोग कैसे करें?

    चेहरे पर रेटिनॉल लगाने के लिए एक आप मटर दाने के बारबर इसे ले लें और फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर बराबर मात्रा में लगाएं। रेटिनॉल को हर दूसरे दिन ही लगाएं। इसे लगाने के बाद अपने चेहरे पर मॉइश्चाइजर लगाना न भूलें।
  • रेटिनॉल कौन सा विटामिन है?

    रेटिनॉल को विटामिन ए के रूप में भी जाना जाता है। विटामिन ए एक वसा में घुलनशील विटामिन है, जो भोजन में पाया जाता है।
  • रेटिनॉल की कमी से क्या होता है?

    रेटिनॉल यानी शरीर में विटामिन ए की कमी से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें आंखों से जुड़ी समस्याएं, और इम्यूनिटी कमजोर होना भी शामिल है।

 

 

 

Read Next

क्या जामुन खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer