साल 2014 में पोलियो मुक्त होने के बाद अब भारत बर्ड फ्लू जैसी भयंकर बीमारी से भी मुक्त हो गया है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग ने 5 सितंबर से भारत को एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) से मुक्त घोषित कर दिया। बर्ड फ्लू का अंतिम मामला 9 मई 2016 को कर्नाटक के हुमनाबाद में सामने आया था, जिसके बाद वहां के पक्षियों के मारकर सफाई का काम हुआ। उसके बाद देश के किसी भी कोने से बर्ड फ्लू की शिकायत नहीं आई है।
बीमारी की चपेट में आए स्थान के आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में इसे नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित उपाय किए गए। अंडे, चारा, कूड़े और अन्य संक्रमित सामग्री नष्ट करने सहित समस्त पोल्ट्री को समाप्त करने, बीमारी की चपेट में आए स्थान से पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर रोक, संक्रमित परिसरों को संक्रमण से मुक्त करना और 6 जून से पोस्ट ऑपरेशन निगरानी योजना (पीओएसपी) चलाई गई।
देशभर में निगरानी की गई। ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद से बीमारी की चपेट में आए स्थान के आस-पास वाले स्थानों पर (मारना, संक्रमण मुक्त करना और सफाई) नजर रखी गई। निगरानी के पश्चात राज्य में एवियन इन्फ्लूएंजा की मौजूदगी का कोई प्रमाण नहीं मिला।
Image Source : Getty
Read More Health News in Hindi
Disclaimer