Doctor Verified

लिवर एंजाइम बढ़ने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें

लिवर शरीर के जरूरी अंगों में से एक है। जिसको हेल्दी रखने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करने की सलाह है, लेकिन लिवर में एंजाइम बढ़ने पर क्या होता है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
लिवर एंजाइम बढ़ने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें


Increase In Enzymes Can Cause Many Liver Problems In Hindi: अक्सर लोगों को हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करने की सलाह दी जाती है, जिससे लिवर जैसे शरीर के लिए जरूरी अंगों को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिल सके। लेकिन आज कल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोगों के लिवर में एंजाइम्स बढ़ने लगते हैं। इससे लिवर के स्वास्थ्य को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जो लिवर की गंभीर समस्याओं को बढ़ा सकता है। इसके कारण लोगों को थकान, कमजोरी और पीलिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आइए मेट्रो अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, हेपेटोलॉजिस्ट और मोटापा विशेषज्ञ एमडी, डीएम (आईएलबीएस), डॉ. राकेश कुमार जगदीश (Dr Rakesh Kumar Jagdish, MD, DM(ILBS), AASLD Awardee, Gastroenterologist, Hepatologist, and Obesity Specialist) से जानें लिवर एंजाइम्स के बढ़ने पर क्या होता है?

लिवर एंजाइम्स के बढ़ने से क्या होता है? - What Happens When Liver Enzymes Are Elevated?

एक्सपर्ट के अनुसार, लिवर में एंजाइम्स के बढ़ने के कारण लोगों को लिवर के स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जो कई बार इससे जुड़ी गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है।

What Happens When Liver Enzymes Are Elevated 01 (3)

फैटी लिवर की समस्या

लिवर में एंजाइम्स बढ़ाने और अधिक फैट जमा होने के कारण लोगों को नॉन-अल्कोहल फैटी लिवर (NAFLD) जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज के समय में ज्यादातर लोग फैटी लिवर की समस्या से परेशान रहते हैं। यह समस्या तला-भूना और मसालेदार खाना खाने, वजन बढ़ने, हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर की समस्या के कारण भी हो सकती है। इसमें लिवर के सेल्स में फैट जमा हो जाता है, जिसके कारण लिवर को नुकसान होता है, जिससे ब्लड में एलानिन एमिनोट्रांस्फरेज (ALT) और एस्पार्टेट एमिनोट्रांस्फरेज (AST) जैसे एंजाइम्स रिलीज हो सकते हैं। यह एक गंभीर समस्या का कारण बन सकता है।  

इसे भी पढ़ें: पाचन से लेकर लिवर और दिल के स्वास्थ्य तक, जानिए मुलेठी के फायदे, नुकसान और खाने का तरीका

लिवर सेल्स को नुकसान

लिवर को किसी तरह का नुकसान होने के कारण भी शरीर में लिवर एंजाइम्स बढ़ सकते हैं। यह समस्या अधिक अल्कोहल का सेवन करने या कुछ दवाइयों का सेवन करने, शरीर में टॉक्सिन्स के जमा होने और ऑटोइम्यून बीमारियों के कारण हो सकती है।

बाइल के फ्लो में रूकावट आना

लिवर पाचने के लिए जरूरी बाइल फ्लूइड का उत्पादन करता है, जो लिवर से गट यानी आंतों तक जाता है। ऐसे में शरीर में लिवर एंजाइम्स का स्तर बढ़ने और लिवर के स्वास्थ्य को नुकसान होने के कारण बाइल के आंतों तक के फ्लो में रूकावट आती है, जो लिवर के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

लिवर के कार्यों की क्षमता कम होना

लिवर के एंजाइम्स का स्तर बढ़ने पर लिवर को नुकसान होता है, लंबे समय तक लिवर एंजाइम्स का स्तर बढ़े रहने के कारण लिवर के कार्यों की क्षमता पर बुरा असर होता है। इसके कारण कई बार लिवर ब्लड को ठीक से डिटॉक्स नहीं कर पाता है, जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: लिवर डैमेज होने के संकेत हैं पेट से जुड़े ये लक्षण, एक्सपर्ट से जानें और रहें सतर्क

लिवर सिरोसिस की समस्या

लिवर एंजाइम्स का स्तर बढ़ने से लिवर के सेल्स को नुकसान होता है, जिसके कारण लोगों को लिवर से जुड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है, जो गंभीर रूप लेते हुए लिवर सिरोसिस की समस्या का कारण भी बन सकती है। इसके कारण लोहों को शरीर में थकान होने, कन्फ्यूजन होने और सूजन आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

निष्कर्ष

शरीर में लिवर एंजाइम्स का स्तर बढ़ने के कारण लोगों को बाइल के फ्लो में रूकावट आने, बाइल के फ्लो में रूकावट आना, फैटी लिवर की समस्या, लिवर सेल्स को नुकसान होने, लिवर के कार्यों की क्षमता कम होना और लिवर को नुकसान होने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण लोगों को शरीर में थकान, कमजोरी और पीलिया होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ध्यान रहे, लिवर से जुड़ी गंभीर समस्या महसूस होने पर इसको नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • लिवर में दिक्कत होने से क्या-क्या परेशानी होती है?

    लिवर से जुड़ी समस्या से पीड़ित लोगों को पेट दर्द होने, उल्टी आने या जी मिचलाने जैसा महसूस होने, थकान होने, कमजोरी होने, पीलिया होने (आंखों और स्किन के पीला पड़ने की समस्या), शरीर में खुजली होने, भूख कम लगने, पेशाब के रंग में बदलाव आने, वजन कम करने और पेट में भारीपन महसूस होने जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • क्या खाने से लिवर मजबूत होता है?

    लिवर की कमजोरी को दूर करने और इसको मबजूती देने के लिए डाइट में लहसुन, हल्दी, ग्रीन टी, दलिया के साथ-साथ संतरा, नींबू, किवी और मौसंबी जैसी खट्टे फलों को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इससे शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने और लिवर से जुड़ी समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है। 
  • लिवर के पेशेंट को क्या नहीं खाना चाहिए?

    लिवर की समस्या से पीड़ित लोगों को सोडा, चाय, कॉफी, मीठे स्नैक्स, रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स, अल्कोहल प्रोसेस्ड मीट, सैच्युरेटेड और ट्रांस फैट जैसे फूड्स को खाने से बचना चाहिए। ये अनहेल्दी फूड्स लिवर की समस्याओं को बढ़ावा दे सकते हैं। 

 

 

 

Read Next

World Thyroid Day 2025 : थायराइड होने पर क्या-क्या तकलीफ होती है, बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer