नेत्रदान कैसे किया जाता है? जानें पूरी प्रक्रिया, सावधानियां और जरूरी जानकारी

नेत्रदान की प्रक‍िया बेहद सरल होती है इसे अपनाकर हम क‍िसी का जीवन बचा सकते हैं, आइए जानते हैं नेत्रदान से जुड़ी जरूरी बातें 
  • SHARE
  • FOLLOW
नेत्रदान कैसे किया जाता है? जानें पूरी प्रक्रिया, सावधानियां और जरूरी जानकारी

नेत्रदान को महादान माना जाता है। एक व्‍यक्‍त‍ि की मृत्‍यु के बाद उसकी आंखों को क‍िसी ऐसे व्‍यक्‍त‍ि को दान करना ज‍िसे द‍िखाई न देता हो या क‍िसी कारणवश अपनी आंखें खो चुका हो, इस प्रक्र‍िया को ही नेत्रदान कहा जाता है। आंखों डोनेट करने वाले व्‍यक्‍त‍ि का पर‍िवार आई बैंक में बात करके आंखों को डोनेट कर सकते हैं। इसके ल‍िए च‍िक‍ित्‍सक आंखों का परीक्षण करते हैं ज‍िसके बाद आई डोनेट की जाती है, ये प्रक्र‍िया पूरी तरह से सुव‍िधाजनक है और इसमें ज्‍यादा समय भी नहीं लगता। आपको बता दें क‍ि नेत्रदान में क‍िसी तरह का राश‍ि भुगतान नहीं क‍िया जाता है। नेत्रदान समाज सेवा का ह‍िस्‍सा माना जाता है। नेत्रदान की प्रक्र‍िया और उससे जुड़ी जरूरी बातें जानने के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

eye donation

मृत्‍यु के बाद आपकी आंखों से क‍िसी को म‍िल सकता है नया जीवन 

नेत्रदान के बारे में कहा जाता है क‍ि ये इंसानों में दान क‍िए जाने वाले अंगों में से सबसे ऊपर आता है। यानी अंगदान में ये सबसे ज्‍यादा की जाने वाली प्रक्र‍िया है। व‍िश्‍वभर में दृष्‍ट‍िहीन लोगों की जनसंख्‍या का एक चौथाई ह‍िस्‍सा हमारे देश में है। दृष्‍ट‍िहीन लोगों को आंखों की रौशनी हास‍िल करने के ल‍िए कॉर्न‍ियल ट्रांसप्‍लांट की जरूरत होती है पर जानकारी के अभाव में लोग नेत्रदान नहीं करते और जरूरतमंद इंतजार में ही ज‍िंदगी काट देते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य के व‍िषयों में रूच‍ि रखने वाले लोगों को नेत्रदान से जुड़ी जानकारी को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें- आंखों को कैसे प्रभावित करता है अर्थराइटिस? जानें एक्सपर्ट से

नेत्रदान करने की प्रक्र‍िया (Eye Donation procedure)

eye donation steps

पर‍िवार वालों को ज‍ितना जल्‍दी हो सके नेत्रदान की प्रक्र‍िया पूरी करवानी चाह‍िए। आंखों को डोनेट के बाद जल्‍द से जल्‍द ट्रांसप्‍लांट कर द‍िया जाता है। अगर समय लगता है तो कॉर्न‍िया को कोल्‍ड स्‍टोरेज में रखा जाता है जहां से 7 द‍िनों के अंदर उसका इस्‍तेमाल कर ल‍िया जाता है।

  • नेत्रदान सरल और आसान प्रक्र‍िया है, इसमें महज 10 से 15 म‍िनट का समय लगता है।
  • मृत्‍यु के बाद नेत्रदान करने के ल‍िए डोनर के पर‍िवार द्वारा आईबैंक में जाकर फॉर्म भरा जाता है। 
  • फॉर्म भरने के बाद पंजीकरण क‍िया जाता है उसके बाद कार्ड भरा जाता है। 
  • ये पंजीकरण आप मृत्‍यु से पहले भी करवा सकते हैं ताक‍ि मृत्‍यु के बाद आपकी आंखों को दान क‍िया जा सके। 
  • डोनर के पर‍िवार वालों के न‍िकटतम आईबैंक में टीम को सूच‍ित करना होता है इसके बाद टीम कॉर्न‍िया न‍िकालने की प्रक्र‍िया पूरी करते हैं। 
  • मृत्‍यु के बाद आंखों को न‍िकालने से चेहरे पर कोई न‍िशान नहीं बनता और न ही अंतिम संस्‍कार में क‍िसी प्रकार की कोई देरी होती है।

नेत्रदान से जुड़े तथ्‍य (Facts related to eye donation)

facts of eye donation

  • कोई भी व्‍यक्‍त‍ि आई डोनर तभी हो सकता है जब उसकी मृत्‍यु हो गई हो यानी नेत्रदान केवल मृत्‍यु के बाद ही क‍िया जाता है
  • नेत्रदान के ल‍िए उम्र की कोई सीमा तय नहीं होती, कोई भी व्‍यक्‍त‍ि नेत्रदान कर सकता है।
  • नेत्रदान करने वाले डोनर और ज‍िस मरीज को आंखें दी जा रही हैं उन दोनों की जानकारी गुप्‍त रखी जाती है।
  • ज‍िन आंखों को दान क‍िया गया है उनका इस्‍तेमाल दान करने के 4 घंटों के भीतर ही क‍िया जाना चाह‍िए।
  • अगर आंखों को दान करना है तो मृत्‍यु के 4 से 6 घंटों के अंदर ही दान क‍िया जा सकता है। 
  • नेत्रदान के ल‍िए पूरी आंख ट्रांसप्‍लांट नहीं क‍ी जाती बल्‍क‍ि आंखों के काले ह‍िस्‍सा यानी कॉर्न‍िया और आंखों के सफेद ह‍िस्‍से यानी स्‍क्‍लेरा को ही ट्रांसप्‍लांट क‍िया जाता है।
  • मृत्‍यु के बाद पर‍िवार का कोई भी सदस्‍य नेत्रदान कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- आपकी आंखों को इन 7 तरीकों से प्रभावित करता है गर्म मौसम, जानें गर्मी के लिए जरूरी आई केयर टिप्स

मोत‍ियाबिंद का इलाज करवा चुके लोग भी कर सकते हैं नेत्रदान (People who can donate their eyes)

eye donation is a social service

अगर आपकी आंखों में कैटरैक्‍ट या मोत‍ियाब‍िंद था और आप उसका सफल इलाज करवा चुके हैं तो आप भी नेत्रदान या कॉर्न‍िया ट्रांसप्‍लांट कर सकते हैं। कॉर्न‍िया क्‍या होता है? कॉर्न‍िया आंखों का पर्दा होता है जो चीजों का च‍ित्र बनाकर हमें देखने की क्षमता देता है। अगर आपको डायब‍िटीज, अस्थमा, हाइपरटेंशन है तो भी आपकी आंखों को मृत्‍यु के बाद दान क‍िया जा सकता है। ज‍िन लोगों की आंखें कमजोर हैं या जो लोग चश्‍मा लगाते हैं वो भी नेत्रदान कर सकते हैं।

गंभीर बीमारी वाले लोग जांच के बाद ही नेत्रदान का व‍िचार बनाएं (People who can't donate their eyes)

नेत्रदान के ल‍िए आप क‍िसी पर जोर-जबरदस्‍ती नहीं कर सकते। नेत्रदान के ल‍िए क‍िसी भी उम्र, जात‍ि या लिंग का व्‍यक्‍त‍ि आगे आ सकता है। लेक‍िन अगर आई डोनर स‍िफ‍िल‍िस, एचआईवी, हेपेटाइट‍िस जैसी बीमार‍ियों से पीड़‍ित है तो जांच के बाद ही वो व्‍यक्‍त‍ि अपनी आंखों को दान करने का व‍िचार बना सकता है। अगर आपको कम्‍यून‍िकेबल ड‍िसीज है तो भी आप नेत्रदान नहीं कर सकते। अगर कैंसर आंखों में बना है तो कैंसर पीड़‍ित व्‍यक्‍त‍ि आंखें दान नहीं कर सकता।

नेत्रदान के ल‍िए पैसे न तो द‍िए जाते हैं न ल‍िए जाते हैं (No fees is involved with eye donation)

अगर आप सोच रहे हैं तो नेत्रदान करने वाले व्‍यक्‍त‍ि के पर‍िवार को पैसे द‍िए जाएंगे तो ऐसा नहीं है। नेत्रदान एक तरह की समाज सेवा है। इसके ल‍िए न तो पैसे द‍िए जाते हैं और न नही नेत्रदान करने के ल‍िए क‍िसी तरह की फीस या शुल्‍क देना होता है। डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि आपको ये भी पता होना चाह‍िए क‍ि हमारे देश में गैर-कानूनी ढंग से अंग न तो खरीदे जाते हैं और न ही बेचे जाते हैं, ऐसा करने पर सज़ा का प्रावधान है।

आंखों को स्‍वस्‍थ रखकर दूसरों की मदद कर सकते हैं 

अगर आप आंखों को स्‍वस्‍थ रखेंगे तो आगे चलकर नेत्रदान करने के बाद ज‍िस व्‍यक्‍त‍ि को आपकी आंखें डोनेट की जाएंगी उसे परेशानी नहीं होगी। इसल‍िए आपको अपने और दूसरों की भलाई के ल‍िए आंखों का खयाल रखना चाह‍िए इसके ल‍िए आपको न‍ियमित आंखों का चेकअप करवाते रहना चाह‍िए। आपको आंखों के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए सेहतमंद आहार लेना चाह‍िए। इसके साथ ही आंखों की एक्‍सरसाइज भी जरूरी है।

कुछ लोग जानकारी के अभाव में नेत्रदान के ल‍िए आगे नहीं आते, इसल‍िए आपको नेत्रदान से जुड़ी जानकारी को ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर करना चाह‍िए ताक‍ि लोगों में इसके प्रत‍ि संकोच कम हो।

Read more on Miscellaneous in Hindi  

Read Next

मसाज के बाद आपको भी होता है शरीर दर्द? जानें कारण और इस दर्द को दूर करने के 7 टिप्स

Disclaimer