अक्सर लोग अपने पीठ पीछे होने वाली बुराई से परेशान हो जाते हैं, उन्हें लगता है कि उनका नाम बदनाम किया जा रहा है। उनके बारे में ऐसी अफवाहें फैलाई जाती है, जिसके लिए वह दोषी नहीं हैं। अगर आपकी गलती नहीं है तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, ऐसी अफवाहों से निपटना बहुत आसान है। क्योंकि ऐसी बातें अक्सर हमें परेशान करने और हमारा ध्यान भ्रमित करने के लिए कही गई होती है। ऐसे में आर्टिकल में दिए गए इन टिप्स पर ध्यान दें और खुश रहें।
पहले तो इग्नोर करें
अफवाहों पर जितना ध्यान दिया जाए उतनी ही फैलती है, इसलिए अगर आप तक खुद से जुड़ी कोई बात सामने आ रही है तो उसे ध्यान से सुनें और अगर आपको लगता है कि बात में कोई सच्चाई नहीं है तो उसे तुरंत इग्नोर करें। यादि बात में सच्चाई है तो आप अपने मुताबिक कोई निर्णय लें।
टॉप स्टोरीज़
आंख में आंख डालकर बातें करें
जो व्यक्ति आपके पीठ पीछे बुराई कर रहा है उससे आप खुद मिलिए और आंखों में आंखे डालकर बाते कीजिए। और यदि आप उससे व्यक्तिगत तौर पर नही मिल सकते हैं तो टेक्स्ट या ई मेल का प्रयोग करें। शिष्टता से उसे बताइये कि आप उससे हाल की घटनाओं के संबंध में बात करना चाहते है।
बिना मतलब की बात न करें
अफवाहों से बचने के लिए यह भी जरूरी है कि आप किसी अनजान व्यक्ति से बिना मतलब की बात न करें। खासकर उनके साथ गप्पे मत मारिए, यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो ऐसे लोगों के सामने करिए जो उस व्यक्ति से कभी न मिले हों जिसके संबंध में आप बातें कर रहे हैं। किसी से गप्पें सुनना तब तक ठीक है जब तक कि आप उसमें अपनी ओर से कुछ जोड़ने नहीं लगते।
अच्छे दोस्तों के संपर्क में रहें
बिलकुल अनजान लोगों से व्यवहार के दौरान भी मित्रवत एवं सकारात्मक होने का प्रयास कीजिये। चाहे कोई आपको ठुकरा ही क्यों न दे, क्योंकि कम से कम, दूसरे लोग आपके विरुद्ध नहीं होंगे। यदि आप काम पर हैं तो केवल अपने नजदीकी कर्मचारियों और अधिकारियों से ही नहीं, बल्कि सभी के साथ सम्मान से पेश आयें। उनसे मित्रवत व्यवहार रखें। इसके आलावा आप अच्छे दोस्त बनाइए और उन्हीं के संपर्क में रहिए।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Healthy Living In Hindi