गर्मियों में चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए लगाएं ये 4 आइसक्यूब मास्क

Ice Cube Masks For Summer: गर्मियों में चेहरे को नैचुरल ग्लो देने के लिए घर पर इन आइसक्यूब मास्क को बनाया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए लगाएं ये 4 आइसक्यूब मास्क


Ice Cube Masks For Summer: आज के समय हर कोई ग्लोइंग स्किन चाहता है। लेकिन गर्मियों में टैनिंग के कारण स्किन को ग्लोइंग रखना काफी मुश्किल हो जाता है। कई लोग गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए कई तरह के कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट्स का इस्ते माल करते हैं। इन प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है और कई बार ये प्रोडक्ट्स महंगे भी काफी होते है। ऐसे में गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए आइसक्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइएक्यूब स्किन को ठंडक देती है और स्किन को ग्लोइंग भी बनाती है। चेहरे पर आइसक्यूब की मसाज करने से स्किन साफ होती है और दाग-धब्बे भी आसानी से दूर होते हैं। इन आइसक्यूब को घर पर आसानी से तैयार कर सकते है और स्किन को नैचुरल ग्लो दे सकते हैं। आइए जानते हैं इन आइक्यूब को कैसे बनाएं।

1.  टोमेटो एंड हनी आइसक्यूब

सामग्री

2- टमाटर

1/2 कप- कच्चा दूध

1 चम्मच-शहद

1 चुटकी- हल्दी

आइसक्यूब बनाने का तरीका

टोमेटो एंड हनी आइसक्यूब बनाने के लिए टमाटर और दूध को मिक्सी जार में डाल कर चलाएं। अब इस मिश्रण में शहद और हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को क्यूब कंटेनर में भरकर 2 घण्टे के लिए फ्रिज में रख दें। उसके बाद इस आइसक्यूब से चेहरे की मसाज करें। मसाज करने के बाद चेहरे को 10 से 15 मिनट के बाद वॉश करें। ऐसा करने से स्किन हाइड्रेट होगी और चमकदार बनेगी।

2. मुल्तानी मिट्टी आइसक्यूब

सामग्री

2- चम्मच मुल्तानी मिट्टी

1- चम्मच चंदन पाउडर

1/2 कप- कच्चा दूध

1 चम्मच बेसन

3 -4 चम्मच- गुलाब जल

आइसक्यूब बनाने का तरीका

मुल्तानी मिट्टी आइसक्यूब बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस पेस्ट को क्यूब कंटेनर में भरें और फ्रिज में 3 से 4 घंटे के लिए रखा रहने दें। उसके बाद चेहरे से इस आइस से मसाज करें। ऐसा करने से सनबर्न की समस्या दूर होगी, स्किन में निखार आएगा और कील- मुहांसो की समस्या भी दूर होगी।

इसे भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीज इन 5 तरीकों से करें नीम के पत्तों का सेवन, कंट्रोल होगा शुगर लेवल

3. एलोवेरा आइसक्यूब

सामग्री

3 चम्मच  एलोवेरा जेल

2 चम्मच गुलाब जल

आइसक्यूब बनाने का तरीका

एलोवेरा आइसक्यूब बनाने के लिए एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को आइस कंटेनर में जमाने के लिए फ्रिज में रख दें। उसके बाद इस आइस क्यूब से चेहरे की मसाज करें। एलोवेरा आइस क्यूब लगाने से स्किन को ठंडक मिलेगी और स्किन को नैचुरल ग्लो मिलेगा।

4. ग्रीन टी आइसक्यूब

सामग्री

1 कटोरी गर्म पानी

1- 2 ग्रीन टी

1 कैप्सूल विटामिन ई 

आइसक्यूब बनाने का तरीका

ग्रीन टी आइसक्यूब बनाने के लिए पानी में ग्रीन टी डालें। उसमें विटामिन ई डाल कर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को आइसक्यूब कंटेनर में डाल कर जमा लें। उसके बाद इस क्यूब से चेहरे की मसाज करें। ग्रीन टी आइसक्यूब चेहरे पर नैचुरल निखार देता है और स्किन से दाग-धब्बों को भी आसानी से दूर करता हैं।

चेहरे पर नैचुरल ग्लो के लिए इन आइसक्यूब को इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें इनको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

चेहरे पर लगाएं आलू से बने ये 4 फेस पैक, मिलेगी निखरी और बेदाग त्वचा

Disclaimer