
Baking Soda And Coconut Oil Face Cleanser: चेहरा धोने के लिए आमतौर पर लोग साबुन या बाजार में मौजूद केमिकल युक्त फेश वॉश का प्रयोग करते हैं। ये त्वचा को लाभ प्रदान करने के कई वादे तो करते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर सिर्फ त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन चेहरे की सफाई बहुत जरूरी है। क्योंकि दिनभर में हमारी त्वचा कई चीजों के संपर्क में आते हैं जैसे धूप, प्रदूषण, धूल-मिट्टी और पसीना आदि। जो त्वचा पर हानिकारक बैक्टीरिया को जन्म देते हैं। अगर आप अपने चेहरे की साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं, तो इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। त्वचा पर कील-मुंहासे, एलर्जी, लाल दाने चकत्ते आदि की समस्या भी त्वचा पर मौजूद गंदगी और हानिकारक बैक्टीरिया के कारण ही देखने को मिलती है।
ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं, कि साबुन या फेस वॉश की बजाए, चेहरे साफ करने के लिए क्या लगाएं या किस चीज का प्रयोग करें? अगर आप भी त्वचा के लिए एक प्राकृतिक क्लींजर ढूंढ रहे हैं, तो आपको बता दें, कि नारियल तेल और बेकिंग सोडा का मिश्रण त्वचा की डीप क्लींजिंग में काफी मदद कर सकता है। सोच रहे हैं कैसे? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
चेहरा साफ करने में कैसे नारियल तेल और बेकिंग सोडा कैसे लाभकारी है?
नारियल तेल एंटीबैक्टीरिल गुणों से भरपूर होता है। साथ ही इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं। इसके अलावा, बेकिंग सोडा की बात करें, तो यह त्वचा के लिए एक प्राकृतिक स्क्रब के रूप में काम करता है। यह एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है। यह त्वचा की गंदगी साफ और डेड स्किन को साफ करता है। साथ ही त्वचा के रोम छिद्रों में जमा गंदगी को भी बाहर निकालता है। अगर आप नारियल तेल और बेकिंग सोडा को एक साथ मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करते हैं, तो यह एक बेहतरीन फेस क्लींजर साबित हो सकता है। यहां नीचे, इस मिश्रण से चेहरा साफ करने का तरीका बताया गया है।
इसे भी पढें: चेहरे पर ही क्यों ज्यादा निकलते हैं पिंपल्स? जानें इससे बचने के लिए 6 जरूरी बातें
इसे भी पढें: क्या चेहरे पर बर्फ रगड़ने से पिंपल्स ठीक हो सकते हैं? जानें सच्चाई
नारियल तेल और बेकिंग सोडा से चेहरा साफ कैसे करें- How To Clean Face Using Coconut Oil And Baking Soda
इसके लिए आपको एक बाउल में 2 चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करना है। आप चाहें तो इसमें एक चम्मच नींबू का रस भी मिक्स कर सकते हैं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में 1-2 मिनट मालिश करें। उसके बाद चेहरा धो लें। आपको त्वचा में एक प्राकृतिक चमक देखने को मिलेगी। चेहरे को नैचुरली सूखने देंं। अंत में चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
All Image Source: Freepik