रोजमेरी और दालचीनी की चाय से बढ़ाएं बालों की लंबाई, जानें प्रयोग का तरीका

Rosemary And Cinnamon Tea For Hair Growth Benefits: अगर आप भी बालों की लंबाई न बढ़ने से परेशान हैं, तो रोजमेरी और दालचीनी की चाय का प्रयोग करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
रोजमेरी और दालचीनी की चाय से बढ़ाएं बालों की लंबाई, जानें प्रयोग का तरीका

Rosemary And Cinnamon Tea For Hair Growth Benefits: रोजमेरी और दालचीनी, दोनों ही जड़ी बूटियां सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती हैं। आयुर्वेद में इनका प्रयोग कई स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है। बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी दोनों ही जड़ी-बूटियां बहुत लाभकारी हैं। जिन लोगों के बाल नहीं बढ़ते हैं या बहुत धीमी गति से बढ़ते हैं, अगर वे बालों में रोजमेरी और दालचीनी की चाय लगाएं, तो इससे उन्हें जल्द लंबे बाल पाने में मदद मिल सकती है। रोजमेरी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल के साथ ही एंटीफंगल गुण भी होते हैं। वहीं दालचीनी को भी नए बालों के विकास में बहुत लाभकारी माना जाता है। लेकिन बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए रोजमेरी और दालचीनी की चाय कैसे बनाएं, साथ ही इसके प्रयोग का तरीका बहुत कम लोग ही जानते हैं। अब सवाल यह उठता है कि आप बालों में इस चाय का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? इस लेख हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Rosemary And Cinnamon Tea For Hair Growth Benefits in hindi

बालों के विकास के लिए रोजमेरी और दालचीनी की चाय के फायदे- Rosemary And Cinnamon Tea Benefits For Hair In Hindi

दालचीनी और रोजमेरी दोनों में ही कई औषधीय गुण होते हैं। यह कॉम्बिनेशन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और बालों के रोम को पोषण प्रदान करता है। जिससे यह स्कैल्प को स्टिमुलेट करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। रोजमेरी बालों को स्वस्थ, मोटा और चमकदार बनाने में मदद करती है। यह स्कैल्प की एलर्जी, डैंड्रफ और पपड़ीदार स्कैल्प की समस्या को दूर करती है, जो बालों के विकास में बाधा बनते हैं। ऐसे में रोजमेरी और दालचीनी का मिश्रण बालों की ग्रोथ में कई तरह से मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: बालों की इन 5 समस्याओं को दूर करता है ओट्स का तेल, इस तरह से करें इस्तेमाल

इसे भी पढ़ें: बालों में इस तरह लगाएं आंवला और एलोवेरा हेयर मास्क, मिलेंगे मजबूत और घने बाल

बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए रोजमेरी और दालचीनी की चाय कैसे प्रयोग करें?

सबसे पहले आपको रोजमेरी और दालचीनी की चाय बनानी है। इसके लिए आपको एक टी पैन या पतीले में एक लीटर पानी, रोजमेरी की पत्तियां को एक गुच्छा और 2 चम्मच दालचीनी का पाउडर डालकर उबालना है। उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें और चाय को ठंडा होने दें। बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप इस चाय का प्रयोग कई तरह से कर सकते हैं। आप एक स्प्रे बोतल में चाय को भरकर अपने बालों में स्प्रे कर सकते हैं, इससे अपने बाल धो सकते हैं, या इसे अपने हेयर मास्क में मिला सकते हैं। लेकिन कोशिश करें कि इसे स्कैल्प से लेकर स्प्लिट एंड्स तक अच्छी तरह लगाएं और कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद सिर धो लें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार करें, इससे आपको कुछ ही दिनों में बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे।

All Image Source: Freepik

Read Next

क्रैनबेरी खाने से दूर होती हैं बालों की कई समस्याएं, इन तरीकों से करें सेवन

Disclaimer