स‍िर में जूं हैं तो लहसुन के तेल का करें इस्तेमाल, इंफेक्शन से भी होगा बचाव

Lice Treatment: लहसुन के तेल की मदद से जूं का इलाज क‍िया जा सकता है। इस तेल को आप आसानी से घर पर भी तैयार कर सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
स‍िर में जूं हैं तो लहसुन के तेल का करें इस्तेमाल, इंफेक्शन से भी होगा बचाव


Lice Treatment in Hindi: च‍िपच‍िपे मौसम में स‍िर पर जूं की समस्‍या हो जाती है। पसीने और गंदगी के म‍िल जाने से जूं की समस्‍या होती है। जूं, आसानी से एक व्‍यक्‍त‍ि से दूसरे में फैल जाते हैं। स‍िर में जूं का इलाज (Lice Treatment in Hindi) करने के ल‍िए घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं, तो लहसुन के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। लहसुन के तेल की मदद से जूं का इलाज क‍िया जाता है। लहसुन में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। इससे जूं को खत्‍म करने में मदद म‍िलती है। लहसुन के तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं। जूं की मदद से संक्रमण को रोकने में मदद म‍िलती है। जूं होने पर स‍िर में खुजली होती है। लहसुन के तेल की मदद से स्‍कैल्‍प की खुजली और सूजन को कम करने में मदद म‍िलती है। लहसुन के तेल मी मदद से स्‍कैल्‍प में रक्‍त संचार बढ़ता है और बालों को जूं से बचाने में मदद म‍िलती है।  

lice treatment in hindi

लहसुन का तेल बनाने का तरीका- How to Make Garlic Oil in Hindi

सामग्री:

  • 15 लहसुन की कलियां
  • 1 कप नारियल तेल या जैतून का तेल 

विधि:

  • लहसुन की कलियों को छीलें और उन्हें बारीक काट लें। 
  • एक साफ और सूखे पैन में तेल डालें और म‍िश्रण को धीमी आंच पर गर्म करें।  
  • लहसुन को मध्यम आंच पर भूनें। इसे लगातार हिलाते रहें ताकि लहसुन जल न जाए।
  • लहसुन को हल्का भूरा और सुगंधित होने तक भूनें। यह प्रक्रिया लगभग 5-7 मिनट ले सकती है।
  • जब लहसुन का तेल अच्छी तरह से भुन जाए और उसकी सुगंध निकलने लगे, तो पैन को आंच से हटा लें।
  • तेल को एक साफ और सूखे बाउल में छान लें। इसके लिए आप एक महीन छलनी का इस्‍तेमाल करें।
  • तेल को एक साफ, सूखे और एयटाइट कंटेनर में डालें। इस तेल को एक ठंडी जगह पर स्टोर करें। यह तेल लगभग 1-2 महीने तक चल सकता है।

इसे भी पढ़ें- स्‍कैल्‍प के स्‍वास्‍थ्‍य को बनाना चाहते हैं बेहतर, तो फॉलो करें ये 6 हेयर केयर ट‍िप्‍स

लहसुन के तेल से करें स‍िर में जूं का इलाज- Lice Treatment With Garlic Oil 

लहसुन में एंटीबैक्टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। लहसुन के तेल की मदद से स‍िर में जूं का इलाज क‍िया जा सकता है। लहसुन के तेल की मदद से इस तरह आप स‍िर में जूं का इलाज कर सकते हैं- 

सामग्री:

  • 1/4 कप लहसुन का तेल 
  • 1/4 कप नारियल तेल 
  • 1 चम्मच नींबू का रस 
  • शॉवर कैप 

विधि:

  • लहसुन के तेल को नार‍ियल के तेल के साथ म‍िलाएं। 
  • इस म‍िश्रण में नींबू का रस भी म‍िलाएं। 
  • इस म‍िश्रण को स्‍कैल्‍प और बालों पर अच्‍छी तरह से लगा लें। 
  • अब म‍िश्रण को हल्‍के हाथों से माल‍िश करें, ताक‍ि म‍िश्रण जड़ों में समा जाए।
  • इसके बाद स‍िर पर शॉवर कैप पहन लें ताक‍ि तेल पूरी तरह से स‍िर में लग जाए और जूं के ख‍िलाफ असरदार हो।
  • म‍िश्रण को बालों पर 1 से 2 घंटों के ल‍िए लगाकर छोड़ दें। 
  • स‍िर को शैंपू की मदद से अच्‍छी तरह से धो लें। 
  • हफ्ते में 1 बार इस उपाय को आजमां सकते हैं, जब तक जूं पूरी तरह से खत्‍म न हो जाए। 
  • बालों की न‍ियम‍ित रूप से जांच करें ताक‍ि जूं को पूरी तरह से हटाया जा सके।
  • बिस्तर, तकिए, कंघी और अन्य बालों से संबंधित चीजों को अच्छी तरह से धोएं और साफ करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

मानसून में नीम का तेल लगाने से दूर होती हैं त्वचा और बालों की कई समस्याएं, इस तरह से करें इस्तेमाल

Disclaimer