बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा, मिलेगा फायदा

Aloe Vera For Hair: एलोवेरा बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं को दूर कर सकता है। जानें हेयर प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए एलोवेरा जेल कैसे लगाएं -
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा, मिलेगा फायदा


Aloe Vera For Hair In Hindi: एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा में विटामिन-सी, विटामिन-ई, जिंक, मैग्नीशियम, पोटैशियम, कॉपर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही, इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। एलोवेरा बालों को स्वस्थ बनाए रखने और बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में बहुत प्रभावी होता है। एलोवेरा बालों को पोषण और नमी प्रदान करता है, जिससे बाल तेजी से लंबे होते हैं और मुलायम भी बनते हैं। बालों में एलोवेरा जेल लगाने से हेयर फॉल, डैंड्रफ, ड्राई और फ्रिजी हेयर जैसी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल कैसे लगाएं? आज इस लेख में हम आपको बालों में एलोवेरा जेल लगाने के ऐसे 4 तरीके बता रहे हैं, जिनसे बालों से संबंधी समस्याएं कम हो सकती हैं -

बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा कैसे लगाएं - How To Use Aloe Vera For Hair Problems In Hindi

एलोवेरा  जेल और नींबू 

अगर आप बालों में रूसी की समस्या से परेशान हैं, तो एलोवेरा जेल और नींबू का हेयर पैक लगा सकते हैं। नींबू में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है, जो स्कैल्प पर जमा गंदगी, बैक्टीरिया और डैंड्रफ को हटाने में मदद करता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक नींबू का रस मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। एलोवेरा और नींबू का मिश्रण आपके स्कैल्प को साफ और हेल्दी रखने में मदद करेगा।

Aloe-Vera-For-Hair-Problems-I

एलोवेरा और अरंडी का तेल 

कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसमें विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को लंबा-घना बनाने में मदद करते हैं। अरंडी के तेल के साथ एलोवेरा जेल को मिक्स करके लगाने से बालों के झड़ने और दोमुंहे बालों की समस्या दूर हो सकती है। साथ ही, यह बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में भी मदद कर सकता है। इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल लें। इसमें 2 चम्मच अरंडी का तेल और 1 चम्मच मेथी दाना का पाउडर मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं और शावर कैप से ढंक लें। 1 घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें। आप हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बालों में लगाएं एलोवेरा और सरसों के तेल से बना हेयर मास्क, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

एलोवेरा और नारियल का तेल 

एलोवेरा जेल और नारियल तेल का कॉम्बिनेशन बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। नारियल तेल में विटामिन-ई होता है, जो बालों को पोषण और नमी प्रदान है। वहीं, एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो हेयर फॉल को कम करने में मदद करते हैं। इन दोनों को आपस में मिक्स करके लगाने से बाल जल्दी लंबे-घने हो सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 1-2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।

एलोवेरा और केले का हेयर मास्क

अगर आप ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या से परेशान हैं, तो एलोवेरा और केले का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए एक पके केले को अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल करें। एलोवेरा और केले का मिश्रण बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करेगा भृंगराज और एलोवेरा का मिश्रण, इस तरह से करें इस्तेमाल

बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप इन 4 तरीकों से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको कोई समस्या है या आपने कोई हेयर ट्रीटमेंट करवाया है, तो प्रयोग करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read Next

गुड़हल और प्याज के हेयर मास्क से बालों की ग्रोथ को बढ़ाएं, जानें इस्तेमाल का तरीक

Disclaimer