बालों को सीधा करने के लिए इन 3 तरीकों से करें शहद का प्रयोग

How To Straighten Hair With Honey: शहद की मदद से बालों को आसानी से सीधा किया जा सकता हैं।   

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Mar 26, 2023 12:30 IST
बालों को सीधा करने के लिए इन 3 तरीकों से करें शहद का प्रयोग

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Straighten Hair With Honey: शहद शरीर के साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। अक्सर आपने बालों में शहद लगाने के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि शहद के मदद से घुंघराले और उलझे बालों को आसानी से सीधा किया जा सकता है। बालों को सीधा करने के लिए पार्लर में कई तरह के ट्रीटमेंट होते हैं। लेकिन ये ट्रीटमेंट महंगे होने के साथ समय भी बहुत लेते है। ऐसे में कई बार इतना समय नहीं होता कि पार्लर में जाकर बाल सीधे कराएं जा सकें। ऐसे में घर पर ही शहद की मदद से आसानी से बालों को सीधा किया जा सकता है। शहद से बालों को सीधा करने पर बालों पर इसे लगाने से किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा। आइए जानते हैं बालों को सीधा करने के लिए शहद का प्रयोग कैसे करें।

शहद और दूध 

शहद और दूध की मदद से बालों को आसानी से सीधा किया जा सकता है। इनका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच शहद और 2-3 चम्मच  दूध लेकर मिश्रण बनाएं। अब इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें। इसको बालों में लगाने के लिए बालों को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। अब बालों को अच्छे से सुखा लें। जब बाल थोड़े सूख जाएं, तो इसे बालों में और स्कैल्प पर लगाकर स्प्रे करें। अब इस मिश्रण को बालों में 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद बालों को शैंपू से वॉश करें। इस तरह करने से बाल सीधे होने के साथ शाइनी भी बनेंगे।

straight hair

शहद और केला

केला पोषक तत्वों का खजाना होता है। इसकी मदद से आसानी से बालों को सीधा किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 केले का पेस्ट तैयार करें। अब इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच बादाम का तेल डालकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। हफ्ते में 1 बार ऐसा करने से आपके बाल सीधे होने के साथ मजबूत भी बनेंगे।

इसे भी पढ़ें- शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर डाइट में शामिल करें ये 5 शाकाहारी फूड्स

शहद और नींबू

शहद और नींबू की मदद से आसानी से बालों को सीधा किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच नींबू का रस 1 चम्मच शहद और 1 कप पानी को लेकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्पर पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। इसको बाद बालों को गुनगुने पानी से शैंपू करके वॉश करें। इस तरह से बालों में शहद और नींबू का रस लगाने से बाल सीधे होने के साथ तेजी से बढ़ते भी हैं

बालों को सीधा करने के लिए शहद का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें अगर आपको कोई आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इसका उपयोग करें। शहद को इस तरह बालों में लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Disclaimer