चेहरे पर आने वाले अनचाहे बाल से हैं परेशान? जानें इसका कारण और हटाने का तरीका

अगर आप भी अपने चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों से परेशान हैं तो जान लें इसको हटाने का तरीका।   
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर आने वाले अनचाहे बाल से हैं परेशान? जानें इसका कारण और हटाने का तरीका

सुंदरता बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि हम अपनी त्वचा का ख्याल बहुत ही अच्छे तरीके से रखें। त्वचा पर दाग-धब्बों के लिए तो लोग अक्सर कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन वहीं जब चेहरे पर छोटे-छोटे बाल आ जाएं तो हम सब परेशान हो जाते हैं। 

चेहरे पर आने वाले बालों को हटाने के लिए वैसे तो लोग थ्रेडिंग का सहारा लेते हैं, तो कुछ चेहरे पर ब्लीच का सहारा लेकर उन बालों से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इन तरीकों से चेहरे पर होने वाले बाल तो साफ हो जाते हैं, लेकिन कई बार ये तरीके काफी दर्दनाक साबित हो जाते हैं। ऐसे में सबके मन में यह सवाल आता है कि आखिरकार चेहरे पर आने वाले बालों से कैसे छुटकारा पाएं। हम आपको बताते हैं कि आप किन तरीकों को अपना कर अपने चेहरे से बालों को हटा सकते हैं। 

skin care

प्याज और तुलसी 

अगर आप जल्दी अपने चेहरे से बालों को हटाने चाहते हैं तो इसके लिए आप प्याज और तुलसी की मदद ले सकते हैं। प्याज और तुलसी का पेस्ट चेहरे के बाल को हटाने का एक बेहतर तरीका है जो कई सालों से उपयोग में लाया जा रहा है। प्याज त्वचा, बाल और स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है। वहीं, तुलसी भी स्वास्थ्य और त्वचा के लिए कई तरीकों से गुणकारी मानी जाती है। जब प्याज और तुलसी दोनों मिल जाते हैं, तो इसका फायदा दोगुना हो सकता है। 

इसके लिए आप आप प्याज की एक पतली परत निकाल कर और तुलसी की पत्तियों को लेकर दोनों को अच्छे से पीस दें और इनका पेस्ट बना लें। 

इस पेस्ट को आप अपने चेहरे के बालों पर लगा सकते हैं। करीब 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को लगाने के बाद पानी से धो लें। अगर आप इस तरीके को रोजाना अपनाएंगे तो करीब 1 महीने में आपको इसका फायदा दिखने लगेगा। 

skin care

इसे भी पढ़ें: जानिए किन कारणों से झड़ते हैं आपके बाल

टी ट्री और लैवेंडर ऑयल 

लैवेंडर ऑयल और टी ट्री ऑयल को मिलाकर लगाने से भी आपको अपने चेहरे पर आए अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है। लैवेंडर और टी ट्री ऑयल में एंटी-एंड्रोजेनिक गुण होते हैं जिसका इस्तेमाल करने से इन बाल को हटा सकते हैं। इसके लिए आप दोनों ऑयल को का मिश्रण तैयार कर उस जगह पर लगाएं जहां अनचाहे बाल हैं। इस तेल के मिश्रण को आप रोजाना दिन में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। 

आलू और तुअर दाल 

तुअर को रात में पानी में भिगो दें और आलू को छिलकर कद्दूकस कर लें और आलू का रस निकाल लें। इसके बाद दाल के पानी को छानकर दाल को पीस लें। आलू के रस को और पीसी हुई तुअर दाल को एक साथ मिला लें। इम मिश्रण में आप रस नींबू और शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार करने से आपको जल्दी असर देखने को मिलेगा। 

skin care

फिटकिरी और गुलाब जल 

फिटकिरी के पाउडर और गुलाब जल का एक साथ पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगाएं जहां अनचाहे बाल हैं। इसे तब तक रखें जब तक ये पूरी तरह सूख ना जाए। ऐसे ही आप दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। इसके बाद अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करन के लिए तिल और जैतून के तेल को लगा सकते हैं।इसे भी पढ़ें: माथे और होंठों के ऊपर से अनचाहे बालों को हटाने के लिए अजामायें ये आसान घरेलू उपाय

कारण 

हार्मोन्स में बदलाव

कई बार महिलाओं में मासिक धर्म शुरू होने या खत्म होने के दौरान हार्मोनल बदलाव होते हैं। इसके अलावा, पहली बार किसी लड़की को मासिक धर्म शुरू होते हैं और मेनोपॉज के समय भी हार्मोनल बदलाव होने से चेहरे पर बाल आने की समस्या पैदा होती है। 

एंड्रोजन बढ़ना

एंड्रोजन के बढ़ने से भी शरीर में बालों की समस्या पैदा होने लगती है। एंड्रोजन हार्मोन एक पुरुष हार्मोन होता है, जो कुछ मात्रा में महिलाओं में भी मौजूद होता है। जब एंड्रोजन हार्मोन की मात्रा महिला के शरीर में बढ़ जाती है तो उनके शरीर के हिस्सों पर बाल आने लगते हैं। 

Read more articles on Skin-Care in Hindi

Read Next

स्किन को हेल्दी रखने के लिए पिएं ये ड्रिंक, स्किन की परेशानी होगी दूर और चेहरे पर आएगी निखार

Disclaimer